Wednesday, 31 January 2018

चन्द्रग्रहण के दिन दान अनेक गुना फलित होता है

*चन्द्रग्रहण के दिन दान अनेक गुना फलित होता है*

युगसाहित्य के लिए संकल्पित दान ऑनलाइन मथुरा में जमा कर दें, और स्क्रीनशॉट मुझे भेज दें;-

7 फरवरी को युग्सहित्य खरीदने का मथुरा में ऑर्डर प्लेस करेंगें।

अभी तक पुनीत भैया(5000), डॉली दी(1000), गुंजन जी , फरीदाबाद(200), गुंजन जी नोएडा(500), मनीषा सिन्हा दी और दिनेशशर्मा भैया ने भी ट्रांसफर का कन्फर्म किया है।

BANK NAME-I.O.B.BANK,
BRANCH NAME-YUG NIRMAN YOJANA  TRUST MATHURA,
A/C -144102000002021,
A/C NAME- YUG NIRMAN YOJANA  VISTAR TRUST, MATHURA
I.F.S.CODE NO.- IOBA0001441,

इस चन्द्रग्रहण के शुभ अक्षय दान के अवसर पर 25,000 रुपये संकल्प के साथ  युगसाहित्य के लिए हम स्वयं दान करेंगे।

गुरुकृपा से फरवरी में साहित्य की होमडेलीवरी 50% के साथ ज्ञान यज्ञ सृजन सैनिकों के लिए शुरू हो जाएगी । मिनिमम आर्डर 1000 रुपये का होगा जिसमें 2000 का सहित्य दिया जायेगा।

*जेलों में कैदियों के आत्मोद्धार हेतु मन्त्रलेखन हेतु भी संकल्पित 100 मन्त्र लेखन पुस्तिका के लिए दान का संकल्प ले उपरोक्त अकाउंट में ट्रांसफर कर स्क्रीनशॉट सहित सूचित करें- sweta.awgp@gmail.com*

युगसाहित्य को जन जन तक पहुंचाना पुनीत कार्य है। आज ही शुभ संकल्प लें।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...