Sunday 31 December 2017

अँग्रेजी नववर्ष 2018 की शुभकामनाएं

*अँग्रेजी नववर्ष 2018 की शुभकामनाएं*

शक्ति संचय के पथ पर,
निरन्तर हम आगे बढ़ें,
सूझ बूझ समझदारी से,
सुनहरा भविष्य हम गढ़े।

श्रेष्ठ जीवन लक्ष्य चुनें,
निरन्तर उस् ओर कदम बढ़े,
सामर्थ्य औ समझदारी के पंखों से,
ऊँची से ऊँची उड़ान भरें।

कठिन से कठिन पुरुषार्थ करें,
और सफ़लता की नित्य सीढ़ी चढ़े,
सद्विवेक सद्चिन्तन से,
सुनहरा भविष्य हम गढ़े।

जहाँ भी हम रहें,
वहां का अँधेरा दूर करें,
सतकर्मो और सत्प्रयासों से,
देश का भी सुनहरा भविष्य गढ़े।

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोष, शहीद आज़ाद, बिस्मिल इत्यादि की तरह न ही हम जेल में हैं न ही हमें अंग्रेज़ो की यातना सहनी है, न डंडो की मार से सर फ़ूटने का डर है और न ही फाँसी का डर है। जब ये सब विपरीत परिस्थितियों में राष्ट्र निर्माण की सोच सकते है, देश की आज़ादी की सोच सकते है, देश का भला सोच सकते हैं, तो फ़िर हम सब आज़ाद भारत में रह के देश के उद्धार की क्यूँ नहीं सोच सकते?*

*हम सब जहाँ जिस परिस्थिति में भी हैं एक बार इस ओर मिलकर प्रयास कर दें तो देश का सुनहरा भविष्य गढ़ सकते हैं।*

*इस नववर्ष देशहित एक शुभ संकल्प लें, सूझबूझ और कठिन परिश्रम से स्वयं का भी सुनहरा भविष्य गढ़े और (वृक्षारोपण अभियान, नशा उन्मूलन अभियान, साक्षरता अभियान, स्वच्छता अभियान, विचारक्रांति अभियान, स्वावलम्बन अभियान) इत्यादि में भागीदारी करके देश के सुनहरे भविष्य गढ़ने में भी सपरिवार योगदान दें।*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आपके, आपके परिवार, और आपके देश को नववर्ष मंगलमय हो। आप भी स्वस्थ,सुखी और समृद्ध रहें, आपका परिवार भी स्वस्थ,सुखी और समृद्ध रहे और आपका देश भी स्वच्छ और समृद्ध रहे।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

Saturday 30 December 2017

नववर्ष में जीवन को श्रेष्ठ उद्देश्यों से जोड़े

*नववर्ष विक्रम सम्वत 2075 और अंग्रेजी नववर्ष 2018 में हम सभी के हृदय में सुकून शांति और आनंद विराजमान हो। हम सबका जीवन श्रेष्ठ उद्देश्य से जुड़े और धरती ही स्वर्ग सी सुन्दर बनें*।

*अन्तःकरण तक विज्ञान की पहुंच नहीं है?*

तप और सिद्धियों से प्राप्त ऋद्धि-सिद्धि आज पदार्थ विज्ञान के कारण सहज़ चन्द रुपयो में उपलब्ध है-

😊☺👉🏻उदाहरण - दूरदर्शन(टीवी), दूरश्रवण(फ़ोन), दूरयात्रा जल-थल-नभ (जलयान, मोटरयान, वायुयान), शीतल और गर्म की सिद्धि ( Air Conditioner) इत्यादि।

लेकिन पदार्थ विज्ञानं उन्हीं सिद्धियों को पदार्थ विज्ञानं की सहायता से दे पाया जो स्थूल और बाह्य थी।

🤔🙄👉🏻😇 *अन्तः क्षेत्र की सिद्धियां आज भी तपस्या करने पर, अभ्यास करने पर ही मिलती है। अन्तःकरण में सुकून, शांति, सद्बुद्धि, एकाग्रता इत्यादि विज्ञानं की सहायता से प्राप्त नही किया जा सकता।*

आप किसी को बुद्ध का परिधान या विवेकानंद का परिधान देकर बुद्धत्व नहीं दे सकते, विवेकानंद नही बना सकते। विज्ञान की सहायता से बाह्य आकृति बदली जा सकती है, अतः प्रकृति नहीं बदली जा सकती है।

विराट कोहली की ड्रेस, जूता और बैट लेकर भी कोई विराट जैसा नहीं खेल सकता। बैट के साथ उसके जैसा अभ्यास जरूरी है। क्रिकेट के मैदान में खिलाडियों के अंतर्मन की कुशलता शरीर की कुशलता से ज्यादा जरूरी है।

सर्वत्र अभ्यास चाहिए, यज्ञ की समस्त सामग्री, कुण्ड और मन्त्र से मात्र यज्ञ का वो प्रभाव उत्प्न्न नहीं किया जा सकता जो युगऋषि कर सकते थे। अन्तःकरण और व्यक्तित्व में मन्त्र सिद्धि यज्ञ पर प्रभाव् उत्प्न्न करता है।

चरित्र चिंतन और अन्तःकरण तो सबको स्वयं ही साधना पड़ेगा, जीवन यज्ञ के पूर्ण लाभ हेतु जीवन को श्रेष्ठ उद्देश्यों से जोड़ना होगा । विज्ञान की सहायता से कुछ प्राप्त कर सकेंगे लेकिन आज भी विज्ञान सबकुछ नही दे सकतां।

प्रत्येक व्यक्ति यूनिक है अपने आप में एक अनूठा व्यक्तित्व है। जीवन इम्तिहान में सबको पेपर अलग अलग दिया गया है। नकल करना सम्भव नही है। सबको अपने अपने प्रश्न पत्र स्वयं सॉल्व/हल करने पड़ेंगे।

अंग्रेजी नववर्ष 2018 हो या भारतीय नववर्ष चैत्र विक्रम सम्वत 2075 हो। यदि स्वयं को दिव्य सम्भावनाओं और श्रेष्ठ जीवन उद्देश्य से जोड़ेंगे तभी नववर्ष मंगलमय होगा। सुकून शांति और हृदय में परमानन्द से ही हर क्षण हर पल मंगलमय हो सकता है।

हम सभी स्वयं को श्रेष्ठ जीवन उद्देश्य से जोड़कर सुखी रहें यही नववर्ष में प्रार्थना है।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

Ten Skills Developed In Meditation

*Ten Skills Developed In Meditation*
😇😇😇😇😇
Meditation brings many benefits to our health and well being. These are very real mental skills that can benefit all areas of your life improving relationships, work and play. Here are 10 life changing skills developed in meditation training.

👉🏻1) The skill of being able to consciously relax. Using deep breathing and awareness of tension in the body can develop the ability to actually release tension and built up stress in muscles. Being able to ‘relax at will’ is an incredibly useful tool in the modern era.

👉🏻2) The ability to be present with others. The greatest gift we can give others is our own presence. Learning to be present and not distracted by fleeting thoughts helps us to have the ability to listen to others properly, be fully present and communicate effectively. This improves all our relationships and even helps us to learn ne things easier.

👉🏻3) Remaining undisturbed by thoughts. The skill of allowing thoughts to pass without either fighting them or believing in them is very empowering and the beginning of gaining control over your own mind. Meditation is not controlling your thoughts it’s the being able to not be controlled by thoughts. So many mental health issues stem from not being able to let go of negative thoughts.

👉🏻4) Concentration. Being able to focus on an object without being distracted develops attention and concentration and a strong and stable mind. This is the foundation of good mental health.

👉🏻5) Being the witness. The ability to be able to observe things without judging or reacting to them. This is the beginning of a peaceful and open mind. Being able to detach from thoughts and feelings gives you space to let them pass and not be overwhelmed. It is essential in overcoming mental health issues and is the beginning of using mindfulness as a therapy.

👉🏻6) Introspection.  The ability to observe your own inner states of awareness, thoughts and feelings, This is an important skill to be able to see connections between thoughts and feelings. Introspection also helps to discern the difference between a clear mind and a thinking mind and also to be aware of your intentions. With good introspection you can develop your own wisdom and become your own therapist.

👉🏻7) Mindfulness. The skill to pay attention carefully to what your doing. Within meditation this skill holds your mind to your object and is similar to concentration. In your daily life mindfulness helps to pay attention to the present situation live more fully in the moment and be able to enjoy the little things in life.

👉🏻8) Just being. Meditation develops the skill of just being, total mental relaxation, or being in the present moment without trying to change it or escape it. This fosters the ability to accept things the way they are.

👉🏻9) Open mindedness. Meditation develops the important skill of an open mind. The ability to stay non judgemental and look at things without pre-conceived ideas. This also encourages spontaneity and creativity; learning to see things as if for the first time.

👉🏻10) Intuition. The skill of knowing what’s appropriate and finding a flow and balance in any situation. Intuition is the skill of non-verbal knowing to be clear of a direction or choice without relying an any external authority. This is the beginning of trusting your own wisdom.

Art of seeing.. farsighted vision...

 Art of seeing.. farsighted vision...
This is the story from Valmiki Ramayan..
 When queen kaikei sees the commotion and enthusiasm in the palace , she asks what's all about?
The dasi replies, tomorrow we are having crowning ceremony of our prince Ram, Maharaj is on his way to your palace to convey this good news.
Queen Kaikei was single person in the palace, who was worried with the sudden ongoing commotion. Everyone knew Ram is the crown prince. Then all of a sudden why king took this crowning ceremony in a hurry. She called upon all the learned scholars and astrologers, and posted one question to them, whether the time is auspicious for crowning my elder son Rama?
To her amazement all the learned men put forth same single statement, that from tomorrow onwards, for next 14 years whoever ascends the thrown will face untimely death. We could not stop king Dasharat from this untoward calamity, even kulguru could not stop him, and further more his stubbornness is famous, no one dare to go near him.
It was then Kaikei , made the plan to send Rama on exile, so that he cannot return back for 14 years. And was ready to sacrifice her son.  But the throne was occupied only by King Dasharat who fell victim of death. Bharata ruled from nandigram, keeping the padhuka on the throne. This farsightedness was an outcome of seeing the commotion. Visual media create great impact on ones attitude, and behaviour too. Every mother should have a farsightedness like Kaikei.🙏🙏

 Let's see another story on conceptualisation....
We all knew this story.
A mongoose was kept as pet by a couple. After a couple of years they had a baby, and the mongoose use to look after the baby.
One day it so happened that lady went to fetch water from the river asking mongoose to look after the sleeping baby. When she was away a poisoned snake approached the baby and had a tough fight with the mongoose, to save baby, the mongoose killed the snake and left to call the lady of the house. On the way the lady met the mongoose and saw the blood in his mouth. Perceiving that the mongoose killed her baby, she killed the mongoose with the heavy pot that had water in it. The poor mongoose died on the spot. When she came back home found the died snake and the child playing. She started weeping out of repentance. By seeing the blood in mongoose's mouth she assumed wrong and paid a heavy price, and incurred huge loss.

How meditation takes place, what happens?

How meditation takes place, what happens?
With closed eyes when we start concentrating on our breathe, we integrate our body, mind and soul/ spirit. Our vibrational rate increases the frequency of brain activity in the cerebral cortex. As the vibes increase, subtle energy is activated. Cerebral cortex produces thoughts by using energy in the form of photons. This actions takes place in quantum level. This state is called" state of bliss", highself, alpha level or reaching subconscious state of mind. That's why during meditation we are asked to concentrate on breathe and positive thoughts. Because we will attract what we think at that time.🙏🙏

Friday 29 December 2017

Stress Management & Skill Refinement Through Meditation

*Stress Management & Skill Refinement Through Meditation*

Meditation अर्थात् ध्यान

ध्यान के बारे में दो तरह से लोग बोलते है।

👉🏻1- पढ़ाई ध्यान से करो, ध्यान से काम करो, इसे ध्यान से करना इत्यादि इत्यादि, यहां पर ध्यान वास्तव में एकाग्रता को बोल रहे हैं। Do task with focused mind... तो ये एकाग्रता आपके कार्यक्षमता  को बढ़ाता है। Your skill get developed. इस वाले ध्यान शब्द के साथ बाहरी कार्य (External Work Associated) होता है।

👉🏻2- नियमित ध्यान करो और अपनी अन्तःक्षेत्र में प्रवेश कर अपनी शक्तियों को पहचानों। ये वाला गहन ध्यान है, इसमें कोई बाहरी कार्य (External Work Associated) नहीं होता। सब कुछ भीतर होता है। इस गहन ध्यान के अभ्यास से Stress Management, Personality Refinement और Skill Refinement सम्भव है।
😇😇😇😇
*अब प्रश्न आता है ध्यान कैसे करें?(How to do meditation?)*

ध्यान कोई कर नहीं सकता, ये स्वतः होने की प्रक्रिया है, हम मात्र ध्यान हो जाए वो व्यवस्था बनाते हैं, जैसे किसान खेत तैयार करता है, बीज बोता है, खाद पानी डालता है। बीज के पौधे बनने की व्यवस्था बनाता है। लेकिन कोई किसान या वैज्ञानिक किसी बीज से डायरेक्ट पौधा नहीं निकाल सकता। इसी तरह कोई भी इंसान ध्यान नहीं कर सकता, वो किसान की तरह मनोभूमि को उपजाऊ बना के, नेत्र बन्द करके, कमर सीधी करके सुखासन पर बैठता है। बीज के रूप में कोई धारणा अर्थात् कल्पना हेतु ऑब्जेक्ट चुनता है।

*उदाहरण* - आती जाती श्वांस पर ध्यान एकाग्र करना या उगते हुए सूर्य का ध्यान करना। नाद योग ध्यान में म्यूज़िक पर ध्यान केंद्रित करना।

मन को नए साधक के लिए निर्विचार करना असम्भव है। लेकिन कोई ध्यान का Object- धारणा चुन कर उस पर Focus करना आसान है।

ध्यान बीज से पौधे निकलने जैसा है और समाधि उस ध्यान का फ़ल है।

निराकार ध्यान मैने कभी किया नहीं उसका मुझे कोई अनुभव नहीं है। अतः उस पर हम चर्चा नहीं करेंगे।

नियमित ध्यान करने से तीन महीने में हम सिद्धहस्त हो जाते हैं क़ि किस विचार(Thought) को चुनना(Pick) करना है और किसे नहीं।

*तनाव(Stress-Tension) का उदाहरण*- आधा कप चाय हाथ में उठाइये, कोई दर्द महसूस नहीं होगा। लेकिन वही चाय एक घण्टे तक हाथ में रखिये या एक दिन तक हाथ अकड़ कर दर्द करने लगेगा। इसी तरह समस्या पर काम करना आसान है उसमें कोई भार या तनाव नहीं है, लेकिन उस समस्या को मन में उठाये रखना ही तनाव का कारण है। ध्यान के अभ्यास से तनाव का कप उठाना, उस पर काम करके उसे पुनः रखने की क्षमता विकसित हो जाती है। आपके मन के रेडियो पर वही  गाना बजेगा अर्थात् वही विचार घूमेंगे जिसे आप चुनेंगे। आपके मन के रेडियो का रिमोट ध्यान से ही प्राप्त किया जा सकता है।

ध्यान की मानसिक शल्य चिकित्सा से अपने व्यक्तित्व में कुछ भी नया गढ़ा जा सकता है और अनचाहा गुण अपने व्यक्तित्व से निकाला जा सकता है।

शराबियों को क्षणिक आनंद शराब पीने से मिलता है उससे करोड़ो गुना स्थायी आनंद ध्यान से मिलता है।

*विश्वास मानिए, ध्यान उतना ही आसान है जितनी खेती आसान है, इसे निरन्तर अभ्यास और वैराग्य द्वारा सिद्धहस्त किया जा सकता है।*

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इंडिया यूथ एसोसिएशन


http://literature.awgp.org/book/bhramvarchas_ki_dhyaan_dharna_/v1.4

Vedic Math for writing tables

I didn't know this. It was a good learning for me.

How to write Table of any two digit number? 👇

From  R. K. Malik. Ranchi

For example Table of *87*

First write down *table of 8 than write down table of 7 beside*

  8            7                    87
16         14    (16+1)    174
24         21    (24+2)    261
32         28    (32+2)    348
40         35    (40+3)    435
48         42    (48+4)    522
56         49    (56+4)    609
64         56    (64+5)    696
72         63    (72+6)    783
80         70    (80+7)    870

Now table of 38

  3         8                   38
  6       16   (6+1)      76
  9       24   (9+2)    114
12       32   (12+3)  152
15       40   (15+4)  190
18       48   (18+4)  228
21       56   (21+5)  266
24       64   (24+6)  304
27       72   (27+7)  342
30       80   (30+8)  380
33       88   (33+8)  418
36       96   (36+9)  456

Now table of 92

    9         2                     92
  18         4                  184
  27         6                  276
  36         8                  368
  45       10      (45+1)460
  54       12      (54+1)552
  63       14      (63+1)644
  72       16      (72+1)736
  81       18      (81+1)828
  90       20      (90+2)920
  99       22      (99+1)1012
108       24      (108+2)1104

This way one can make Tables from10 to 99

Share & teach children

This is Vedic Mathematics!!

Thursday 28 December 2017

अच्छे संस्कारों से राष्ट्र निर्माण*

*अच्छे संस्कारों से राष्ट्र निर्माण*

राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी है संस्कार,
संस्कारों से ही लेता है व्यक्तित्व आकार,
व्यक्तियों का समूह बनाता है समाज,
समाजों के समूह से ही बनता है राष्ट्र।

यदि धरा में परिवर्तन लाना है,
देश को सुखी समृद्ध बनाना है,
नई पिढ़ी में अच्छे संस्कार गढ़ना होगा,
राष्ट्र निर्माण की आधारशिला,
संस्कारों को समझना होगा।

परिवर्तन पहले सोच में आएगा,
सोच से वह व्यवहार में आएगा,
व्यवहार की निरन्तरता आदत में बदलेगी,
अच्छी आदतें ही,
फिर व्यक्तित्व में संस्कार गढेंगी।

जिस देश के युवाओं में,
देश सेवा का  संस्कार होगा,
देश के सुनहरे भविष्य के निर्माण को,
भला फ़िर कौन रोक सकेगा?

जिस देश के युवाओं में,
युग पीड़ा- पतन निवारण का,
संस्कार होगा,
उस देश के सुख सौभाग्य को,
भला फ़िर कौन नज़र लगा सकेगा?

जिस देश के युवाओं में,
पुरुषार्थ और स्वावलम्बी बनने का,
संस्कार होगा,
उस देश को सुखी-समृद्ध होने से,
भला फ़िर कौन रोक सकेगा?

जिस देश के युवाओं में,
चारित्रिक दृढ़ता और शालीनता का,
संस्कार होगा,
उस देश की श्रेष्ठता को,
भला फ़िर कौन चुनौती दे सकेगा?

जिस देश के युवाओं में,
अच्छे स्वास्थ्य हेतु,
नियमित योग-व्यायाम करने का,
संस्कार होंगा,
उस देश को सबल,
 और शक्ति सम्पन्न बनने से,
भला फ़िर कौन रोक सकेगा?

राष्ट्र के उज्जवल भविष्य  निर्माण हेतु,
बच्चों और युवाओं में,
अच्छे संस्कारों को गढ़ना होगा।

अच्छे संस्कारों को गढ़ने हेतु,
नित्य अच्छे विचारों को देना होगा,
अच्छे विचारों हेतु,
युवाओं को नित्य स्वाध्याय करना होगा,
अच्छे संस्कारों को,
युवा व्यक्तित्व में नित्य गढ़ना होगा।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इंडिया यूथ एसोसिएशन

कुछ समझ बढ़ने से बदल गयी जिंदगी

जैसे जैसे मेरी उम्र में वृद्धि होती गई, मुझे समझ आती गई कि अगर *मैं Rs.3000 की घड़ी पहनू या Rs.30000 की* दोनों *समय एक जैसा ही बताएंगी* ..!
.
मेरे पास *Rs.3000 का बैग हो या Rs.30000 का*, इसके *अंदर के सामान* मे कोई परिवर्तन नहीं होंगा। !

मैं *300 गज के मकान में रहूं या 3000 गज के* मकान में, *तन्हाई का एहसास* एक जैसा ही होगा।!

आख़ीर मे मुझे यह भी पता चला कि यदि मैं *बिजनेस क्लास में यात्रा करू या इक्नामी क्लास*, मे अपनी *मंजिल पर उसी नियत समय पर ही पहुँचूँगा*।!

इस लिए _ *अपने बच्चों को अमीर होने के लिए प्रोत्साहित मत करो बल्कि उन्हें यह सिखाओ कि वे खुश कैसे रह सकते हैं और जब बड़े हों, तो चीजों के महत्व को देखें उसकी कीमत को नहीं* _ .... ..

फ्रांस के एक वाणिज्य मंत्री का कहना था

 *ब्रांडेड चीजें व्यापारिक दुनिया का सबसे बड़ा झूठ होती हैं जिनका असल उद्देश्य तो अमीरों से पैसा निकालना होता है लेकिन गरीब इससे बहुत ज्यादा प्रभावित होते हैं*।

क्या यह आवश्यक है कि मैं Iphone लेकर चलूं फिरू ताकि लोग मुझे *बुद्धिमान और समझदार मानें?*

क्या यह आवश्यक है कि मैं रोजाना *Mac या Kfc में खाऊँ ताकि लोग यह न समझें कि मैं कंजूस हूँ?*

क्या यह आवश्यक है कि मैं प्रतिदिन दोस्तों के साथ *उठक बैठक Downtown Cafe पर जाकर लगाया करूँ* ताकि लोग यह समझें कि *मैं एक रईस परिवार से हूँ?*

क्या यह आवश्यक है कि मैं *Gucci, Lacoste, Adidas या Nike के कपड़े पहनूं ताकि जेंटलमैन कहलाया जाऊँ?*

क्या यह आवश्यक है कि मैं अपनी हर बात में दो चार *अंग्रेजी शब्द शामिल करूँ ताकि सभ्य कहलाऊं?*

क्या यह आवश्यक है कि मैं *Adele या Rihanna को सुनूँ ताकि साबित कर सकूँ कि मैं विकसित हो चुका हूँ?*

_*नहीं यार !!!*_

मेरे कपड़े तो *आम दुकानों* से खरीदे हुए होते हैं,

दोस्तों के साथ किसी *ढाबे* पर भी बैठ जाता हूँ,

भुख लगे तो किसी *ठेले* से  ले कर खाने मे भी कोई अपमान नहीं समझता,
अपनी सीधी सादी भाषा मे बोलता हूँ। चाहूँ तो वह सब कर सकता हूँ जो ऊपर लिखा है
_*लेकिन ....*_

मैंने ऐसे लोग भी देखे हैं जो *मेरी Adidas से खरीदी गई एक कमीज की कीमत में पूरे सप्ताह भर का राशन ले सकते हैं।*

मैंने ऐसे परिवार भी देखे हैं जो मेरे *एक Mac बर्गर की कीमत में सारे घर का खाना बना सकते हैं।*

बस मैंने यहाँ यह रहस्य पाया है कि *पैसा ही सब कुछ नहीं है* जो लोग किसी की बाहरी हालत से उसकी कीमत लगाते हैं वह तुरंत अपना इलाज करवाएं।
*मानव मूल की असली कीमत उसकी _नैतिकता, व्यवहार, मेलजोल का तरीका, सुल्ह-रहमी, सहानुभूति और भाईचारा है_। ना कि उसकी मोजुदा शक्ल और सूरत* ... !!!

*सूर्यास्त के समय एक बार सूर्य ने सबसे पूछा, मेरी अनुपस्थिति मे मेरी जगह कौन कार्य करेगा?*
*समस्त विश्व मे सन्नाटा छा गया। किसी के पास कोई उत्तर नहीं था। तभी  कोने से एक आवाज आई।*
*दीपक ने कहा "मै हूं  ना"* 
*मै अपना पूरा  प्रयास  करुंगा ।*
*आपकी सोच  में ताकत और चमक होनी चाहिए। छोटा -बड़ा होने से फर्क  नहीं पड़ता,सोच  बड़ी  होनी चाहिए। मन के भीतर  एक दीप जलाएं और सदा मुस्कुराते रहें।*

आइये हम सुनने की कला का महत्त्व समझें

आइये हम सुनने की कला को समझें । सुनना भी अपने आप में एक अच्छी कला है ।  इन दिनों हम सुनते तो हैं,  पर सिर्फ जवाब देने हेतु , समझने के लिए सुनते ही कहां हैं ?  तल्लीनता पूर्वक सुनने पर हमारे मस्तिष्क की धारण करने की क्षमता तो बढ़ती ही है,  साथ ही हमारे निर्णय ले सकने की क्षमता में भी बढ़ोत्तरी होती है ।  हम जवाब देना सीखते हैं । यही वजह है कि पहले के समय बच्चों को सोते समय सुनने के लिए दादी माँ की कहानियां , पौराणिक कहानियां , परियों की कहानियां होती थीं ।

पिछले वर्ष DSVV में सौभाग्यवश मुझे ' सुनने की कला'  विषय पर श्रद्धेय का व्याख्यान *"श्रवण ध्यान"** सुनने का मौका मिला जिसके कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आपलोगों के साथ बांटना चाहती हूँ -
   
 सुनना  =   भोजन (खाना)
आत्मसात कर लेना =  पचाना (कर लेना)                         जो कि रक्त में जा मिलता है

जब वक्ता एवं श्रोता का मानसिक स्तर समान होता है , तभी सुनना संभव हो सकता है  । एक अच्छा श्रोता बनना बड़ा ही कठिन कार्य है । वक्ता भगवान शिव हैं एवं श्रोता माता पार्वती ।
जब अहंकार आक्रमण करता है तो हम अच्छी बातें सुन पाने में असमर्थ होते हैं । अहंकारी श्रोता के सामने वक्ता को कठिनाई तो होती ही है , उसके सम्मान की भी अवहेलना होती है । सुनना एक मानसिक प्रक्रिया है ,  अपने अंतर्मन में बसाने की प्रक्रिया है, शांति पाठ की तरह ,  पहले सुनें, अनुभव करें एवं उसका अनुकरण करें ।

बच्चों में  सुनने की आदत का विकास होने से उनकी  कल्पना  शक्ति बढ़ती  है। वक्ता यदि  विभिन्न हाव भाव एवं शब्दों के उतार चढ़ाव
के  साथ अपना  वक्तव्य रखे तो सुनने  की प्रक्रिया को और रोचक एवं प्रभावशाली बना सकता है ।

आइये एक कहानी के माध्यम से सुनने की कला को समझते हैं ।
 एक गांव में एक जमींदार रहता था । एक दिन जब वह खेत में  किसानों और अन्य मजदूरों  द्वारा किए गए काम की देखरेख के लिए पहुंचा  तो उन्होंने पाया कि उनकी कलाई की घड़ी जो उन्होंने पहनी थी,  वो कहीं गुम हो गई थी। सभी ने अपना काम छोड़ दिया और घड़ी की खोज में जुट गए। घंटों बीत गए पर घड़ी नहीं मिली।  शाम हो गई तो एक किसान का बेटा अपने पिता की खोज में आया और लोगों को व्यस्त में देखकर पूछा कि आखिर मामला क्या है?  उन्होंने बताया कि हमारे स्वामी की कलाई घड़ी खो गई है जो मिल नहीं रही । हम अभी भी उसे ही खोज रहे हैं ।
अचानक लड़के ने मालिक से पूछा, "आप आखिर में कहां  खड़े थे जहां आपने देखा कि आपकी घड़ी  नहीं है ? उन्होंने कहा कि मैं  घास की ढेर के पास खड़ा था और सभी से बातें कर रहा था।  लड़का घास की ढेर के पास गया तो  लोगों ने उसे बताया कि हमने पहले से ही वहां पर खोज कर ली है।  लड़के ने सभी को बिलकुल शांत रहने के लिए कहा और घास की ढेर के  पास चुपचाप बैठा रहा । कुछ समय बाद उसने अपने हाथों को ढेर  के अंदर डाला और लंबी  खोज के बाद सबको आश्चचर्यचकित करते हुए  कलाई की घड़ी को  बाहर निकाल लाया। फिर उसने सभी को बताया कि जब मैंने सभी को चुप रहने  के लिए कहा, तब  मैंने इस घड़ी की टिक टिक पर ध्यान केंद्रित किया और आखिरकार घड़ी को खोज निकाला । 

इससे हम सब सुनने की शक्ति के महत्व को समझ सकते हैं। 🙏🙏

7 great ideas I learnt in our Management programs to build great relationship

 7 great ideas I learnt in our Management programs to build great relationship.There could be more but this are essentials.Thought of sharing it with you. *1) Be kind first  one to say hello (or namaste/Shalom/Hola etc) when you encounter another human.* In other words, be kind first (takes courage because we”re all scared of rejection, not being liked etc).

*2)-smile a lot. One of the best ways to have someone open up to you. Remember, we make lasting impressions of people within the first few minutes of meeting them. Start with a smile.*

*3)-get devoted to using people”s names.* Really important. Shows that you care. A mark of respect.

*4)-look people in the eye when you speak to them. A mark of respect.*

*5)-become a world-class listener.*Get this one right and you”ll own the title of “Relationship Superstar”. Most people don”t listen. Most people are so self-focused they fail to ask good questions when they meet another person. *Listening and asking questions shows humility.* It shows you are interested. Demonstrates that you are engaged – and not in love with yourself. Most people”s idea of listening is waiting until the other person has finished speaking.

*6)-offer sincere compliments. Praise is free. Never miss an opportunity to celebrate and elevate another person, whether at work or at home.* You”ll connect with the best within them. And then they”ll give you their best. Leave people better than you found them.

*7) -treat everyone (and I do mean EVERYONE; it scares me when someone”s really nice to me but rude to a waiter* – no consistency there) like royalty. Behave as if you”ll never see them again. When I get home from work each day, my kids come flying around the corner and hug me. Every day. Makes me feel like a king. If I could be half as great as my kids (and children), I”d be a happy man.

अभ्यास और वैराग्य से ही मन और काम नियंत्रित किया जा सकता है।

बिल्ली को जितना भी दूध पिलाओ कभी तृप्त नहीं हो सकती, बकरी को कितना भी चारा खिलाओ हरा चारा देख के मुंह मारेगी ही। मनुष्य को जितना भी काम की छूट दो यदि व्यसनी हुआ तो मुंह मारेगा ही।

काम एक मानसिक पॉटी है, इसे अभ्यास से ही नियंत्रित किया जा सकता है, जहाँ तहाँ खुले में पॉटी करने नहीं दिया जा सकता।

भगवान ने गीता में कहा था मात्र अभ्यास और वैराग्य से ही मन और काम नियंत्रित किया जा सकता है।

Art of listening

Let's understand art of listening. Listening is also a fine skill. Nowadays we listen to reply, we don't listen to understand.
By listening intentively we increase the capacity of our brain, our strength and decision making power. We  learn to respond. That's why in those days, we had fabels , fairytale, Grandma's bedtime stories.
Last year I was fortunate to attend Rev, Shradhey's  " shravan dhyan"  skill of how to listen at DSVV. I'm sharing certain things about listening skills.
Listening= Eating.
Assimilating,= digesting ( Manan karna) that gets into blood
When speaker and listener are with same mental level, then listening happens. It's very difficult to be a good listener. Speaker, mother goddess Parvathi. Listener Shiva.
When ego strikes, we are unable to listen good things. In front of egoistic listener, the honour and hardship of speaker is devalued.
Listening is cognitive processing, to establish within, just like Shakti path, then persue, and perceive.

 In children, by inculcating listening habit, imagination increases. Listening can be made more interesting by speaker's voice modulation and expressive gestures.

 Let's understand the listening skill through a story.
Once there lived a zamindar, in a village. One day as he was going around his field looking after the work done by Farmers and other workers, he found his wrist watch that he wore was missing. Everyone left their job they were doing and started searching for the watch. Hours went by , but couldn't find it. When it was evening, a Farmer's son came in search of his father and saw people busy and asked what has gone wrong. They told him  our master's wrist watch is lost, and we couldn't find it. We are still searching.
All of a sudden the boy asked the master" where were you standing last when you saw your watch is lost? I was standing near hay stack and talking to all." The boy went near the hay stack, people told him " we have already searched over there." The boy asked everyone to make pin drop silence. And sat near the stack , after sometime he put  his hands inside the stack and with a long search he brought out the wrist watch at the astonishment of others. He told everyone, when I asked all to be silent , I heard the ticking of this watch, by listening to it my intuition worked, and I found the watch.
Now we all can understand the power of listening. 🙏🙏

*क्या ईश्वर का अस्तित्व है?*

*क्या ईश्वर का अस्तित्व है?*

*ईश्वर का अस्तित्व हैं* - ठीक उसी प्रकार जैसे दूध में घी। जो दूध में दिखाई नहीं देता लेकिन धैर्य, बुद्धि और सही ढंग से प्रोसेश करने पर घी प्राप्त किया जा सकता है।

*ईश्वर का कार्य कैसे करता है?* - ईश्वर बिजली की तरह कार्य करता है, जो समस्त उपकरणों में कार्य करती है। ओवन में गर्म तो फ्रीज़ में ठण्ड, पंखे को घुमाना तो बल्ब में रौशनी देता है। जिसकी जैसी पात्रता होती है, उसके भीतर परमात्मा वैसे ही कार्य करता है। वो कण कण में है, उससे कनेक्ट होने लिए स्वयं की श्रद्धा और भावनाएं  उससे जोड़नी होती है।

भगवान किसी को भी राजा और किसी को भी रंक उसके कर्मफ़ल अनुसार ही बनाता है। भगवान सर्वव्यापी और न्यायकारी है, जो जैसा कर्मबीज बोयेगा उसे वैसा ही कर्म फ़ल देता है।

*ईश्वर किस ओर देखता है* - मोमबत्ती के प्रकाश की तरह सर्वत्र देखता है। क्यूंकि वो प्रकाश स्वरूप है।

*क्या मात्र ईश्वर आराधना से संसार में सबकुछ पाया जा सकता है?* - आध्यात्मिक सफलता के लिए भी शारीरक पुरुषार्थ चाहिए, तप करने के लिए भी कष्ट सहने का पुरुषार्थ चाहिए।

फ़िर संसार तो पूर्णतया कर्मफ़ल प्रधान है। सुनहरा भविष्य दो चाबियों से खुलता है एक भाग्य(दैवीय कृपा) और दूसरा कर्म(पुरुषार्थ)। कितनी भो पूजा कर लो, बिन पढ़े सांसारिक डिग्री में पास नहीं हो सकते। कितना भी शरीर को पढ़ने में लगा लो बिना मन सधे(दैवीय कृपा के) ज्ञान ग्रहण करना सम्भव नहीं होता। तीसरा रास्ता है अदम्य  दृढ संकल्प के साथ पुरुषार्थ - ताला तोड़ने का। जिससे असम्भव भी सम्भव है, भाग्य बदल सकते हो।

*ईश्वर को प्राप्त करने के उपाय* - जिस तरह गुरुग्राम से मुम्बई जाने के अनेक मार्ग है और अनेक साधन(ट्रेन, बस, प्लेन, कार,मोटर साईकिल, साईकिल, पैदल)।  इसी तरह ईश्वर प्राप्ति के अनेक उपाय है।

दो मुख्य् मार्ग/तरीका है - *एक ज्ञान और दूसरा भक्ति*। उदाहरण - मान लो भगवान मुम्बई में है और साधक गुरुग्राम में। तो ज्ञान मार्ग में भगवान को मिलने साधक को गुरुग्राम से मुम्बई अपने पुरुषार्थ से जाना होगा, मार्ग की कठिनाई झेलनी होगी। भक्ति मार्ग में भगवान मुम्बई से गुरुग्राम भक्त(साधक)  के पास आएगा।

*ईश्वर का नाम क्या है उसका आकार क्या है?* -
तुलसी दास जी कहते हैं - *जाकि रही भावना जैसी, प्रभु मूरत तिन देखि तैसी* - भक्त के हृदय के भावना अनुसार भगवान का आकार उन्हें दीखता है।

ईश्वर का नाम भक्त अपनी भक्ति भावना से रखता है, जैसे एक निराकार आत्मा जब शरीर धारण करती है तो माता पिता उसका नाम अपनी प्रेम और भक्ति से रख देते हैं इससे उस आत्मा के अस्तित्व पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता।

किसी मार्ग का नेता द्वारा नाम बदलने से मार्ग नहीं बदलता। अकबर रोड को अब्दुल कलाम रोड से बदल देने से मार्ग के अस्तित्व  में कोई फ़र्क नहीं पड़ता।

*भगवान का इंटरनेट वर्तमान समय में wifi की तरह सर्वत्र उपलब्ध है लेकिन दिखाई नहीं देता, सही श्रद्धा-भावना रुपी पासवर्ड डालो और कनेक्ट हो जाओ।*


🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

काउंसलिंग - *जहाँ मै जॉब करती हूँ, वहां कुछ लोग जब देखो तब अश्लील बातें बोलते हैं।

काउंसलिंग - *जहाँ मै जॉब करती हूँ, वहां कुछ लोग जब देखो तब अश्लील बातें बोलते हैं। और पार्टी में तो टीका टिप्पणी में हद ही हो जाती है। क्या करूं? ऐसी परिस्थिति को कैसे हैंडल करूँ?*

बहुत आसान है ऐसी परिस्थिति को युगऋषिगिरी से हैंडल करना। *जैसे गांधीगिरी होती है वैसे ही युगऋषिगिरी होती है* 😊😇🙏🏻।

सबसे पहले एक कहानी सुनों, *तीन ब्रह्मज्ञानी आत्मज्ञानी ऋषियों की तपस्या भँग करने हेतु* इंद्र ने उन्हें स्वर्ग की सभा में बुलाया। *बाह्य नृत्य-कृत्य-बातों से तपस्या भँग का अर्थ होता है मानसिक भावनाएं दूषित हो जाना, अन्तःकरण में विचलन होना।*

नृत्य प्रारम्भ हुआ जो वल्गर और वासनात्मक था, पहले ऋषि के मन में विकार उत्प्न्न हुआ और उसके शमन हेतु वो पुनः तपस्या हेतु चले गए। अप्सरा ने कुछ वस्त्र उतार दिए तो दूसरे ऋषि के मन में विकार उत्प्न्न हुआ वो भी उठकर चले गए। अप्सरा पूरी तरह निर्वस्त्र हो गयी लेकिन तीसरे ऋषि को कोई फ़र्क ही नहीं पड़ा वो शांत बैठे रहे। फ़िर अप्सरा से कहा तुम आत्मस्वरूप हो अब यह शरीर रुपी वस्त्र का भी त्याग दो और परमात्मा में समा जाओ। *शर्म से इंद्र और अप्सरा पानी पानी हो गए और अप्सरा ने शरीर रुपी वस्त्र भी ऋषि को प्रणाम कर त्याग दिया और मुक्त हो गयी।*

जो लोग आपके समक्ष वल्गर/अभद्र बातें करते हैं, वो वास्तव में आपके अन्तःकरण में विकार उत्प्न्न कर आपकी भावनाएं दूषित करना चाहते हैं। जब आप उनके समक्ष सकुचा जाती हैं और असहज महसूस करती है, उन्हें बड़ा सुख मिलता है।

अभी तक आप दो ऋषियों की तरह पवित्र हैं, लेकिन दूसरों का कृत्य, नृत्य और बातें आपके अन्तःकरण में प्रवेश कर विकार उत्प्न्न करने में सफ़ल हो जाती है। अतः आप बैचेन हो जाते हो क्यूंकि आप श्रेष्ठ मार्ग का चयन कर चुके हो,इन सबमें आपकी रूचि नहीं है।

😊 *अब तृतीय ऋषि बनने का फ़ार्मूला, अर्थात् युगऋषिगिरी का tried and tested 100% सफ़ल फ़ार्मूला। जिसे पिछले 20 से ज्यादा वर्षों से हमने अपनाया हुआ है।* 14 वर्षों से तो मल्टीनेशनल कम्पनी में जॉब कर रही हूँ, इससे पहले इंस्टिट्यूट में पढ़ाती थी। और उससे पहले स्कूल में टीचर थी, स्कूल कॉलेज भी गयी ही थी।

🙏🏻तीन माला गायत्री की रोज जपो, जिससे वाणी प्रखर हो जाए और साथ ही युगऋषि की तीन पुस्तक अच्छे से और ठीक ढंग से पढ़ लो और इसके डायलॉग अच्छे से रट लो/याद कर लो 📚 *मैं क्या हूँ?* , *अध्यात्म विद्या का प्रवेश द्वार* और *गायत्री महाविज्ञान का तीसरा भाग का पंचकोशिय साधना वाला कन्टेन्ट*

अब ऑफिस जाओ, जो बद्तमीज़ लोग हैं उनसे हाय हेलो के बाद आत्मज्ञान की हैवी बातें शुरू कर दो। उदाहरण जानते हो - आज मैंने इस वाली पुस्तक में पढ़ा क़ि हमारे शरीर का जो बाह्य हिस्सा है उसे *अन्नमय कोष कहते हैं* , इसके भीतर की दूसरी सूक्ष्म लेयर को *प्राणमय कोष* कहते हैं, तीसरी लेयर को *मनोमय कोष* कहते हैं, चौथी लेयर को *विज्ञानमय कोष* कहते हैं और अंतिम लेयर को *आनन्दमय कोष* कहते हैं। अब प्रवचन शुरू कर दो।

*वो तुम्हारे प्रवचन से पककर भाग जायेंगे। जैसे गधे के सर से सींग गायब होता है, वैसे ही तुम्हे देखके वो गायब हो जाएंगे।* 😂🤣😂🤣

किसी से बात करने से पूर्व मन ही मन गायत्री मन्त्र जपके उन लड़कों के भीतर की आत्मचेतना को प्रणाम कर लेना और हम सबको सद्बुद्धि मिले ये प्रार्थना भी जरूर कर लेना। तुम्हारी अच्छी बातें उनके अन्तःकरण में प्रवेश कर के विचलन पैदा कर देंगी। क्यूंकि उन्होंने स्वयं के लिए ग़लत मार्ग चुन रखा है अतः उन्हें सत्य ज्ञान नहीं अच्छा लगेगा।

😇कुछ नामों से तुम्हे नवाज़ा जायेगा, उदाहरण - बहनजी, पण्डित जी, सन्त जी, बोरिंग, पकाऊ इत्यादि इत्यादि। जो हम जैसे लोगों के लिए वरदान हैं।

👉🏻याद रखना - जिन लड़कियों को स्वयं के लिए हॉट, सेक्सी, सुंदरी सुनने का शौक होता है ग़लत घटनाएं उन्ही के साथ ही ज़्यादातर घटती हैं।

😇 *आत्मशक्ति से प्रदीप्त लड़की की ओर कोई आँख उठा के भी नहीं देख सकता।*

तुम्हारे ओफ़ीस में प्रमोशन कार्य से मिलेगा न क़ि वस्त्रो और फैशन से। मेहनत से काम और अपनी फिल्ड का ज्ञान तुम्हे तरक्की देगा।

 अतः शेरनी की तरह कम्पनी में कहीं भी घूमो कोई समक्ष नहीं दिखेगा। अच्छे लोग तुम्हारा सम्मान करेंगे। लोग अपनी समस्या का समाधान तुमसे पूंछेंगे। क्यूंकि सब अंदर से टूटे बिखरे और खण्डित है। थोड़ा वक़्त लगेगा लेकिन फ़िर युगऋषिगिरी तुम्हे बहुत आनन्द देगी। भूल जाओगी क़ि वल्गर/अभद्र शब्द भी दुनियां में है।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

Check your love, with examples in front of him

Check your love, with examples in front of him:   1. If you become handicap in road accident, will he care for you on bed.  2. If you get skin decease, will he able to retain you, or throw you. 3. If you get loose motions are bed ridden, he will be required to clean your toilet, will he do, 4. If you loose your eyes.   If he is dishonest in answering these, then he will immediately after having sex with you, will desert and his lust will direct him to someone else. If you do not believe GI to any court and any lawyer, they will show you reality of this love.  It is nothing, except as long as he had not tasted you, he is attached.   Secondly, see thousands of examples and lacs of examples of personal like you,  Thirdly: if he really loves you, then he will want you to educate, and himself will study further and get more money and dignity and then marry you,  the fact that he is unable to come out of driver job, and unable to study shows it is lust.  Tell him, love must reflect in achievements kindly pass some profesional degree, I will wait for you..  Similarly if he actually loves you, he will want you to grow and study.  Otherwise. He wants to pluck flower for his vested interests.

काउंसलिंग - *मेरी उम्र 17+ है, मैं स्कूल बस के 25+ के ड्राइवर से प्रेम करती हूँ।

काउंसलिंग - *मेरी उम्र 17+ है, मैं स्कूल बस के 25+ के ड्राइवर से प्रेम करती हूँ। मेरे माता पिता मेरा विरोध कर रहे हैं? मुझे समझ नहीं आ रहा क्या करूँ?क्या प्रेम करना गुनाह है? क्या मुझे मेरी जिंदगी मेरे हिसाब से जीने का अधिकार नहीं? मैं अमीर घर की हूँ तो क्या प्रेम ग़रीब अमीरी सोच के तो नहीं कर सकते। मुझे उससे शादी करनी है, वो और उसका परिवार तैयार है।*

बेटा प्रेम करना बिल्कुल गुनाह नहीं है। युगऋषि कहते हैं क़ि प्रेम संकुचित नहीं होना चाहिये, प्रेम तो जीव मात्र से करना चाहिए।

अभी आप 12वीं में हो, और एग्जाम पास होने के लिए पढ़ाई पर ध्यान नहीं दोगे तो फ़ेल हो जाओगे।

निम्नलिखित काम करो, जिससे विवाह के बाद सुखी रहो और सांसारिक वस्तुओं के आभाव में झगड़ा न हो, तलाक़ न हो:-

1- तुम्हारे होने वाला पति ग़रीब है, पिता की मर्जी के ख़िलाफ़ शादी करने पर वो तुम्हें कोई हेल्प करेंगे नहीं। तुम्हें पति के घर की परिस्थिति के अनुसार रहने की आदत डालनी चाहिए।

2- उसके घर में AC नहीं है, बिना AC के सोने की आदत डालो।

3- उसके पास तुम्हारी मन पसन्द चीज़े ख़रीदने के पैसे नहीं होंगे, अतः ख़र्च को कण्ट्रोल करो।

4- बिना गाड़ी के पैदल चलने की आदत डालो, जिससे गाड़ी का आभाव तुम्हें न खले।

5- मॉल जाओ लेकिन बिना कुछ ख़रीदे वापस कई बार आओ।

6- ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाईट विजिट करो लेकिन कुछ मत ख़रीदो।

7- पैसे के आभाव को महसूस करो और अत्यंत कम ख़र्च में एक वर्ष निकालो।

8- शादी के बाद बच्चा अवश्य होगा, तुम माँ बनोगी ही। ईश्क की रोटी खा के और ईश्क के घर में प्रेमी रह सकते हैं, लेकिन बच्चा नहीं रहेगा। उसे घर भी चाहिए, अच्छा खाना भी चाहिए, अच्छा स्कूल चाहिए और वो समस्त फैसिलिटी चाहिए जो आज आप एन्जॉय कर रहे हो। अग़र तुम यह सब उन्हें न दे पाओ तो क्या तुम दुःखी होगी? या स्वयं को सम्हाल लोगी।

9- तुम शाकाहारी हो, और वो मांसाहारी है। अतः पहले यह तय करो क़ि तुम मांसाहारी बनोगे या वो शाकाहारी बनेगा? यदि तुम उसके प्रेम में स्वयं को बदलने की सोच रही हो तो कसाई की दुकान जाओ और वहां पशुओं को अपनी आँखों के सामने कटते देख़ो। पशुओं का आर्त नाद, दर्द भरी कराह चीख़ पुकार सुनकर भी स्वयं को सम्हाल लो। क्यूंकि किचन में जब यह बने तो मन मजबूत हो।

10- विवाह जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं होता, यह मात्र एक जीवन की गाड़ी का स्टेशन है जहाँ एक हमसफ़र आपके साथ गाड़ी पर बैठता है। जो सुख दुःख में आपका साथ निभाता है। जीवन का सफ़र बहुत लम्बा है, आगे इसी गाड़ी में आपके बच्चे भी बैठेंगे।

आगे जो भी होगा देखा जाएगा, ऐसा बेवकूफ़ बोलते हैं। मेरे पास मेरे भविष्य का प्लान ऑफ़ एक्शन है ऐसा बुद्धिमान् बोलते हैं।

🙏🏻 तुम्हारे पास दो रास्ते हैं, पहला माता पिता का विरोध करो, और स्वेच्छा से बस ड्राइवर से शादी कर लो।

🙏🏻दूसरा रास्ता, सुनहरे भविष्य के लिए स्वयं पढ़ाई करो और उसे भी पढ़ने या बिज़नेस के लिए प्रेरित करो। कुछ बड़ा बनने और करने के लिए प्रेरित करो। सफ़ल व्यक्तियों की कहानियां सुनाओ। युगऋषि की लिखी पुस्तक - 📚 *सफ़ल जीवन की दिशा धारा* और *आगे बढ़ने की तैयारी* तुम दोनों पढ़ो।

🙏🏻इस रिलेशनशिप को पकने के लिए वक़्त दो, स्वयं को किसी बड़े लक्ष्य से जोड़कर एक उच्च पद प्रतिष्ठा तक पहुंचा दो। जो जिंदगी तुम्हारे पिता ने तुम्हे दी, उससे बेहतर जिंदगी अपने बच्चों को दे सको ऐसा संकल्प लो।

🙏🏻फ़िर शान से तुम दोनों सफ़ल व्यक्ति बनकर शादी करो और देश समाज के लिए प्रेरक उदाहरण बनो।

अभी तुमने कहा, क़ि तुम उसके लिए जान दे सकती हो, जान तो कोई भी दे सकता है। उसके और स्वयं के सुनहरे भविष्य के लिए पढ़ाई कर लो, उसके और उसके होने वाले बच्चे के लिए घर और शानदार जीवन की व्यवस्था कर दो। जिसकी तुम पत्नी बनो उसे अपने पिता से भी ज्यादा सफ़ल और सुखी बना दो।

निर्णय तुम्हारे हाथ में है क़ि तुम क्या चाहती हो, जल्दबाज़ी में ग़लत निर्णय या सोच समझकर धैर्य के साथ सही निर्णय। मरना बहुत आसान है ईश्क में, जीना बहुत मुश्किल है। वो सही तरीके से मैच्योर निर्णय के साथ तो मुश्किल है। कायर मरते हैं, और बहादुर अपनी अच्छी तक़दीर लिखते हैं। तुम बहादुर हो, ऐसा मेरा विश्वास है।

अधिकार और सम्मान भीख़ में नहीं मिलता, इसे अर्जित करना पड़ता है। सुखी जीवन स्वयं के हाथ की लकीरों में मत ढूँढो, इस हाथ और दिमाग़ का सही उपयोग कर सुखी जीवन अपना बनाओ।

ईश्वर तुम्हे सही राह दे, सफ़ल सुखी बनकर विवाह करना और अपने जोड़े के साथ सम्मान मुझसे मिलने जरूर आना।

तुम्हारी बहन
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

AHIMSA PARAMO DHARMA: DHARMA HINSA TATHAIVACHA

What is religion and non religion.
AHIMSA PARAMO DHARMA:  DHARMA HINSA TATHAIVACHA:.
Which means non violence is the religion for human being , and to protect this one can even adopt violence if necessary.
It is considered that violence to protect non violence that ends in creating non violence is of great quality. If the war is for societal upliftment, it is acceptable. Inspite of taking 18 thousand million lives, Arjun was not a sinner. HOW? Why Krishna accepted to become charioteer to Arjun.?.
What is Religion?..
Dharma.. Religion has endless meanings from various angles, but in philosophy it means NATURE. Like the nature of fire is to produce heat that is it's religion. Everything has it's own nature which is inbuilt, from birth to death., creation to destruction.
The nature of fish is to stay in water whereas that of lion is carnivorial. Every living and nonliving things has it's nature with in. All metals work according to the quality of their nature. Metallurgist understands the required amount of intense heat to melt iron, where it will become stronger thereafter.,so he makes arrangements accordingly. If iron leaves it's nature and starts melting at different intensity, then the blacksmith finds it impossible to work.. If the rivers  start flowing towards east , sometimes towards west,  if the fire produces heat sometimes cold then it becomes difficult for the world to sustain.
    But it never happens as the atoms of faith is regulated to follow it's own duty. None breaks the nature of their duty. Nothing can survive in this world without it's religion/ nature. After a long research the religion of mankind was discovered and every human from birth to death follows the religion in his own natural way.
  But you will be astonished when some are called non religious because we have named religion as per birth, caste Creed, beliefs, lifestyle patterns etc and set up some parameters for that.

*बच्चों को होमवर्क जल्दी कैसे याद कराएं और वो जल्दी न भूलें इसके लिए क्या करें

😇 *बच्चों को होमवर्क जल्दी कैसे याद कराएं और वो जल्दी न भूलें इसके लिए क्या करें?*

हम सभी गायत्री परिजन जो समाज सेवा और लोककल्याण में लगे हैं, जो माता-पिता दोनों जॉब करते हैं, उनके लिए समस्या यह होती है क़ि इतने सारे होमवर्क को नन्हें मुन्हों को बिना डांटे-फटकारे कम समय में कैसे याद करवाएं। मेरा बेटा भी 8 वर्ष का है मेरी नाईट शिफ़्ट और दिन में मिशन का कार्य। तो इस समस्या के समाधान हेतु युगऋषि की लिखी दो पुस्तक पढ़ी -📖 *अधिकतम अंक कैसे पाएं* और *बुद्धि बढ़ाने की वैज्ञानिक विधि*। यूट्यूब पर मैमोरी मैराथन जीतने वाले लोगों के इंटरव्यू देखा। उनकी टिप्स समझी।

 परम् पूज्य गुरुदेव युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य जी और विवेकानंद जी चलते फ़िरते एनसाइक्लोपीडिया थे।  प्राचीन ऋषि परम्परा में कम्प्यूटर नहीं थे अतः लोगों को सबकुछ अपनी दिमाग़ की मेमोरी में स्टोर करना पड़ता था। पूरी दुनियां का नॉलेज न सही कम से कम होमवर्क तो यह तकनीक आसानी से याद करवा ही सकती है।

👉🏻🖲मैमोरी और अच्छी समझ बढ़ाने की तकनीक -

1- मेरा बेटा छोटा है सुबह स्कूल की भागदौड़ होती है। अतः मात्र 11 बार गायत्री मन्त्र और तीन बार महामृत्युंजय मन्त्र के साथ प्रार्थना करवाती हूँ।

2- आसान ध्यान के लिए शाम को हम सपरिवार 6:00 PM से 6:15 PM नाद योग करते हैं। इससे मेरे बेटे का दिमाग़ रिलैक्स होकर प्रोडक्टिव बनता है।

3- सप्ताह में या 15 दिन में एक बार यज्ञीय ऊर्जा से जोड़ते हैं, उस दिन सरस्वती गायत्री और गणेश गायत्री मन्त्र से आहुति डालते हैं।

4- जिन शब्दों की स्पेलिंग याद करने में उसे प्रॉब्लम होती है या जो शब्द में साइलेंट लेटर होता उसे वो भूलता है तो उस लेटर की जगह उससे सम्बंधित कुछ चित्र draw कर देती हूँ-उदाहरण S के लिये Snake,
 L के लिए lion

5- मैथ के फ़ॉर्मूले में स्टोरी,
उदाहरण - यूनिट के फार्मूले के लिए (KL,HL,DL,Ltr,DL,CL,ML)
King Henry Died Unexpectedly Drinking Choco Milk

6- लिस्ट याद करने के लिए स्टोरी या चित्र

7- दण्ड विधान में गणेश योग(Super Brain Yoga)

8- कुछ भी ऑब्जेक्ट देकर उस बोलने को कहें। जितना बच्चा अच्छा Imagin करेगा ब्रेन उतना ज्यादा Response अच्छा देगा

9- दो चार ऑब्जेक्ट देके उस् पर कहानी लिखने को बोलें। इससे बच्चा क्रिएटिव बनेगा।

10 - कुछ भी दो चार लाईन उलटी सीधी draw करके उस पर कुछ बोलने और सोचने को कहें।

11- माइंड गेम खेलने को दें।

12-पहले हमें कहा जाता था जो याद नहीं हो रहा उसे 10 या 20 बार लिखो। इतना वक़्त अब माता पिता के पास नहीं क़ि उसे देखते रहें। अब लिखने से ज्यादा कॉन्सेप्ट पर ध्यान दिया जाता है।

13. Class में जो भी classwork करवाया गया वह घर आकर बस read करले भले ही एक बार। इससे जो भी पढ़ा गया था उस दिन, वह sub conscious mind (अचेतन)में save हो जाएगा।
हर हफ्ते उस हफ्ते लिखे गए question and answers भी revise कर सकते है।
इस काम को बच्चा अकेले ही revise कर सकता है।

14. कुछ physical activity भी जरूर कराये। outdoor games mental हेल्थ के लिए जरूरी है।

15. सबसे अधिक महत्वपूर्ण बच्चे को दुसरो से अधिक marks नही कांसेप्ट को समझने के लिए प्रेरित करे और स्वयं के लाये मार्क्स से अधिक लाने के लिए प्रेरित करे । आगे की सफलता के लिए यह कांसेप्ट समझने की आदत ही काम आएगी।

16- साधारणतया हम बच्चों को पहले lesson पढ़ाते हैं फिर Question-Answer और Fill in the blanks, इस आदत को बदल दीजिये। पहले Question और Fill in the Blanks दो बार पढ़ाइये फिर Lesson पढ़ाइये, बच्चे का दिमाग़ मैग्नेट-चुम्बक की तरह काम करेगा और प्रश्नों के उत्तर ढूंढेगा तो फ़ोकस बना रहेगा।

17- लिखने का भी अभ्यास स्मार्ट तरीके से फ़ोकस के साथ चाहिए। पहले Question बच्चे लिखवाये फिर नोटबुक हटा के Answer लिखवाये। इससे होमवर्क और एग्जाम की तैयारी के साथ writing प्रेक्टिस होगी।

18- मात्र एक पेज गायत्री मन्त्र लेखन बहुत हेल्प करता है। क्यूंकि मन्त्र का गुम्फन और विज्ञानं इतना पॉवरफुल है क़ि बच्चे के ब्रेन के न्यूरॉन्स को आम पढ़ाई से ज्यादा तेज एक्टिव कर देता है। बच्च का फ़ोकस बढ़ने के साथ उसके के 24 दिव्य ऊर्जा केंद्र एक्टिव होते है।

छोटी छोटी टिप्स बच्चों को एक्टिव कर देती है। अब बच्चों के कोर्स काफ़ी लेटेस्ट इन्फ़ॉर्मेशन से भरे होते है। स्वयं भी एक्टिव होंगे तभी होमवर्क करवाना आसान होगा।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इंडिया यूथ एसोसिएशन

Wednesday 27 December 2017

karma's can be burnt through karma only.

Yes , karma's can be burnt through karma only. We accumulate prarabdha karma from sanchaya karma( accumulation of many past births) prarabdha is what we brought in the present life from sanchaya ( deposit). What we do now at present is kriyamana karma. If kriyamana is good, a little will be deducted from prarabdha, if your kriyamana is better and best, prarabdha get deducted fast. But still unknown sanchaya is left, SADGURU  when shows you the path. With divine intervention we reduce the karmic actions to nill.

लोककल्याणार्थ श्रेष्ठ भाव से की गयी हिंसा धर्म है

*अहिंसा परमो धर्मः धर्म हिंसा तथैव च:*।

(अर्थात् यदि अहिंसा मनुष्य का परम धर्म है और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना उस से भी श्रेष्ठ है)

ऐसी हिंसा श्रेष्ठ है जिससे अहिंसा का जन्म हो, वह युद्ध श्रेष्ठ है जिसमें लोकल्याण का भाव निहित हो। 18 हज़ार अक्षौह्णी सेना के वध के बाद भी अर्जुन को कोई पाप नहीं लगा कैसे? भगवान कृष्ण ने अर्जुन का सारथि बनना स्वीकार क्यूँ किया?

*धर्म क्या है?* -  वैसे तो "धर्म" शब्द नाना अर्थों में व्यवहृत होता है पर दार्शनिक दृष्टि से धर्म का अर्थ स्वभाव ठहराता है ।। अग्नि का धर्म गर्मी है अर्थात् अग्नि का स्वभाव उष्णता है ।। हर एक वस्तु का एक धर्म होता है जिसे वह अपने जन्म से लेकर मृत्यु पर्यन्त धारण किए रहती है ।। मछली का प्रकृति धर्म जल में रहना है सिंह स्वभावत: मांसाहारी है ।। हर एक जीवित एवं निर्जीव पदार्थ एक धर्म को अपने अन्दर धारण किए हुए है ।। धातुऐं अपने- अपने स्वभाव धर्म के अनुसार ही काम करती हैं ।। धातु - विज्ञान के जानकार समझते हैं कि अमुक प्रकार का लोहा इतनी आग में गलता है और वह इतना मजबूत होता है उसी के अनुसार वे सारी व्यवस्था बनाते हैं ।। यदि लोहा अपना धर्म छोड़ दे कभी कम आग से गले कभी ज्यादा से इसी प्रकार उसकी मजबूती का भी कुछ भरोसा न रहे तो निस्संदेह लोहकारों का कार्य असम्भव हो जाय ।। नदियाँ कभी पूरब को बहे कभी पश्चिम को अग्नि कभी गरम हो जाय कभी ठण्डी तो आप सोचिए कि दुनियाँ कितनी अस्थिर हो जाय ।। परन्तु ऐसा नहीं होता विश्वास का एक- एक परमाणु अपने नियम धर्म का पालन करने में लगा हुआ है, कोई तिल भर भी इधर से उधर नहीं हिलता ।। धर्म रहित कोई भी वस्तु इस विश्व में स्थिर नहीं रह सकती ।। बहुत काल की खोज के उपरान्त मनुष्य का मूल धर्म मालूम कर लिया गया है ।। जन्म से लेकर मृत्यु तक सम्पूर्ण मनुष्य अपने मूलभूत धर्म का पालन करने में प्रवृत्त रहते हैं ।। आपको यह सुनकर कि कोई भी मनुष्य धर्म रहित नहीं है, आश्चर्य होता होगा इसका कारण यह है कि आप मनुष्य कृत रीति- रिवाजों मजहबों, फिरको, प्रथाओं को धर्म नाम दे देते है ।।

*सभी मनुष्य चाहे वो स्त्री हो या पुरुष या किन्नर सभी को जीने का अधिकार है। उसकी ईच्छा के विरुद्ध उसका किसी भी प्रकार का शोषण अधर्म है। किसी की ईच्छा विरुद्ध उसका धन या मान-सम्मान छिनना अधर्म है। किसी को स्वार्थ प्रेरित हो शारीरिक-मानसिक-आध्यात्मिक यातना देना अधर्म है।*

महाभारत मात्र द्रौपदी के चीर हरण हेतु नहीं लड़ा गया था और ना ही भाई-भाई और सम्पत्ति अधिकार का युद्ध था। द्रौपदी चीरहरण तो उस वक़्त के नारी समाज की दुर्दशा का दर्पण मात्र था, अधर्म से स्त्री की ईच्छा विरुद्ध दासत्व, शील भँग इत्यादि का आतंक था। अर्जुन इस आतंक से समाज को मुक्त करना चाहता था इसलिए भगवान कृष्ण ने अर्जुन से आतताइयों और उनके सहयोगियों का वध करने को कहा। इसलिए महाभारत एक धर्म युद्ध हुआ और इस हेतु की गई हिंसा भी अहिंसा हुई।

जो कायर अपराधियों को क्षमा, दुराचारियों के सम्मुख मौन रह के समर्थन, गुंडों को देख के छिप जाना, स्त्री के शीलभंग या किसी निर्दोष की हत्या के समय कोई प्रतिक्रिया नहीं करते इनकी अहिंसा भी हिंसा है। और इन्हें पाप लगेगा।

जिस प्रकार डॉक्टर रोगी के चीरफाड़ करके रोगमुक्त करता है, उसी प्रकार धर्मयुद्ध महाभारत में समाज के दर्द देने वाले फोड़ो कौरवों का ऑपरेशन किया गया और पुनः भारतीय समाज को रोगमुक्त किया गया। भारतीय सेना आतंकियों को मारकर ऑपेरशन करके भारत को दर्द देने वाले फोड़ो को निकालती है। अतः ये हिंसा भी अहिंसा है और धर्म है।

लेकिन यदि कोई सैनिक स्वार्थवश यूँ ही किसी व्यक्तिगत कारण से किसी का वध करता है तो यह हिंसा पाप होगी।

*लोककल्याणार्थ श्रेष्ठ भाव से की गयी हिंसा धर्म है, मनुष्य के लिए श्रेष्ठ है, इससे कोई पाप नहीं लगता।*

*कायरता और स्वार्थ में अपनी जान बचाने हेतु की गयी अहिंसा अधर्म है, दुराचारियों का विरोध न करना अधर्म है, और इससे पाप लगेगा।*

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

http://literature.awgp.org/book/Kya_Dharm_Kya_Adharm/v1

Tuesday 26 December 2017

स्वतंत्रता आंदोलन - जीभ की ग़ुलामी

*स्वतंत्रता आंदोलन - जीभ की ग़ुलामी से जिसकी औसत लम्बाई मात्र 10 सेंटीमीटर होती है।*

स्वाद सिर्फ़ जीभ कुछ क्षण लेती है, गले को कोई स्वाद अनुभूती नहीं होती। आंतो और पेट के पाचन तन्त्र में सम्मिलित किसी भी अंग को स्वाद की अनुभूति नहीं होती। कितना भी स्वादिष्ट खाइये, उसका अंत बदबूदार पॉटी ही होता है।

 फ़िर भी जीभ की ग़ुलामी क्यूँ? क्यूँ हम स्वास्थ्य को नहीं चुनते? क्यूँ स्वाद को चुनते हैं?

स्वयं से प्रश्न कीजिये- *जीने के लिए खा रहे हैं? या खाने के लिए जी रहे हैं?*

जीभ के ग़ुलाम दिन रात जीभ के तुष्टिकरण में लगे रहते हैं। रात को चिंता होती है क़ि सुबह खाने में क्या बनेगा? सुबह दोपहर के खाने में क्या बनेगा? फ़िर दोपहर को रात के खाने की चिंता।

*प्रधानमन्त्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प को अपने-अपने देश चलाने की जितनी चिंता होती होगी उससे ज्यादा चिंता लोगों को अपने किचन चलाने में होती है।*

ओवर वेट, पेट की तरह तरह की बीमारियां, पेट में गैस कब्ज़ इत्यादि सहते हुए भी जीभ की ग़ुलामी नहीं छोड़ते।

जीभ की तुष्टिकरण हेतु बड़े बड़े होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकान, दुकाने, फ़ूड आईटम पूरा विश्व बाज़ार लगा हुआ है।

अंग्रेजों ने हमें उतना नहीं सताया जितना जीभ सता रही हैं। अंग्रेज़ों के एजेंट की तरह बेवज़ह दवाईयों की फ़ीस के रूप में मनमाना टैक्स जीभ के कारण डॉक्टरों को दे रहे हैं। *उभरा हुआ पेट लेकर चलने में प्रत्येक भाई बहनों को तकलीफ़ होती है, शर्म भी आती है।* पेट की बीमारियों ने तबाही मचा रखी है लेकिन मज़ाल है क़ि जीभ को वश में करने की कोशिश किसी की भी कामयाब हुई हो।

*युगऋषि कहते हैं क़ि अभ्यास और वैराग्य से जिह्वा पर नियंत्रण पाया जा सकता है। यदि किसी वस्तु को खाने की तीव्र ईच्छा हो रही हो तो उसे 8 घण्टे के लिए टाल दो। 8 घण्टे के लिए उसे Rethink mode में डाल दो। तुरन्त अपनी इच्छाएं पूर्ण मत कीजिये। कुछ अच्छी पुस्तकों का स्वाध्याय करते हुए साथ में घूँट घूँट जल पीजिये।*

हरी धनियां, अदरक और नींबू का पेस्ट बना के सुबह शाम गुनगुने गर्म पानी से पीजिये। पेट को छति जीभ ने पहुंचाई है पेट का इलाज़ कीजिये। दिन में कम से कम एक बार ईच्छा हो या न हो एक फ़ल में सेव जरूर खा लीजिये।

असहयोग आंदोलन जीभ के लिए वैसे ही चलाइये जैसे अंग्रेज़ो के विरुद्ध गांधी जी ने चलाया था। भगत सिंह की तरह स्वाध्याय का धमाका मन मस्तिष्क में कीजिये। जीभ की ग़ुलामी से आज़ादी पाइए।


जिस दिन जिह्वा पर विजय प्राप्त कर लिया उस दिन धरती पर ही स्वर्ग से सुख की अनुभूति होगी। शरीर हल्का होगा तो मन हल्का रहेगा। स्वाध्याय से बुद्धि शुद्ध होगी। इस तरह अग्रेजों से भी कठिन ग़ुलामी जिह्वा की ग़ुलामी से मुक्ति मिलेगी।


🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

Monday 25 December 2017

Can a soul evolve after death in between death & next birth?

प्रश्न - *Can a soul evolve after death in between death & next birth?*


Yes, it is possible, but only with subtle body and causal body's expansion.
   Souls with high evolvement of subtle energy, expand their subtle and causal body when alive, and also carry out Astra travel. It is possible for this expansion through following up the strict discipline of ( sadhna) austerities. They do Astra travel and do austerities in different locations. In the different cliffs of Himalaya one can see this through the subtle vision.
    But... whereas, having life with a moving physic if one never go for Awakening subtle energy stations or plexus of your body,  binded and blinded with, ego, greed, after death and before rebirth these souls tend to roam around like extra terrestrials. Their subtle and causal body that surrounds the soul so devastating condition covered with the layers of whims and wickedness, they keep interrupting other lives often of their own kiths and kins. They suffer too a lot.🙏🙏

क्या मृत्यु के बाद और अगले जन्म से पहले आत्मा का विकास सम्भव है?

प्रश्न - *Can a soul evolve after death in between death & next birth?*

*क्या मृत्यु के बाद और अगले जन्म से पहले आत्मा का विकास सम्भव है?*

😇🙏🏻 जी हाँ सम्भव है, लेकिन सिर्फ़ उनका जिनका सूक्ष्म शरीर और कारण शरीर विकसित हो।

उच्च कोटि की आत्माएं स्थूल शरीर के रहते ही सूक्ष्म और कारण शरीर को साध कर इतना विकसित कर लेती है क़ि बिना स्थूल के अवलम्बन के वो विकास कर सकती है और जप तप आध्यात्मिक यात्रा भी कर सकती हैं। सूक्ष्म लोको में विचरण कर सकती है। हिमालय के उच्च शिखरों में कई अशरीरी आत्माएं तप कर रही है, केवल उन्हें दिखती है जिनसे उन्हें अपना काम करवाना होता है।

😭😭😭 लेकिन जिन्होंने स्थूल शरीर के रहते सूक्ष्म और कारण शरीर को नहीं साधा, लोभ मोह अहंकार के चक्कर में पड़े रहे। मृत्यु के बाद और नए जन्म से पहले ये आत्माएं भटकती रहती है। इनके सूक्ष्म और कारण शरीर इतने विकृत और भयावह होते हैं क़ि मरने के बाद भी दुश्चिन्तन और दुष्ट कार्य में संलग्न रहते है। कुछ का लोभ-मोह अत्यधिक होने के कारण भूत बनके अपने छुपे धन और परिवार के आसपास मंडराते रहते हैं। अनेकों प्रकार के कष्ट भोगते हैं।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया एसोसिएशन

How to start the spiritual journey ?

प्रश्न - *How to start the spiritual journey ??? How do u know u are progressing on spiritual path ???*

*कोई व्यक्ति आध्यात्मिक यात्रा कैसे शुरू करे? और कैसे चेक करे क़ि वह सही पथ पर चल रहा है?*

😇🙏🏻 गुरुग्राम से दिल्ली जाने के कई मार्ग है, कई वाहन है। इसी तरह अध्यात्म की मन्ज़िल के कई मार्ग है, जो रास्ता यदि कोई विश्वनीय गुरु बताये उस मार्ग पर चलो या स्वयं Try करो Google करो। गायत्री मन्त्र जप रुपी GPS हमेशा पास रखो रास्ता Track करने में आसानी होगी।

अध्यात्म की यात्रा कभी भी किसी भी वक़्त किसी भी विधि से शुरू कर सकते हैं। किसी भी मार्ग(धर्म) और किसी भी वाहन(कर्मकाण्ड) के साथ कर सकते है। ईश्वर तक पहुंचना तय है यदि शुरुआत अच्छे मनोभाव से किया जाय। रोज प्रार्थना कीजिये अपने ईश्वर से क़ि हे ईश्वर - *हमें सद्बुद्धि दो, उज्जवल भविष्य दो, बलपूर्वक सन्मार्ग पर चला दो, हमसे सतकर्म करवा लो, हमें अपना युग परिवर्तन में निमित्त बना लो।*

💐💐💐💐💐💐
*धार्मिक होने और आध्यात्मिक होने में बहुत बड़ा फ़र्क है। इस अंतर् को समझें।*

उदाहरण -
😡👉🏻 *धार्मिक व्यक्ति किसी धर्म को चुनने के बाद घोषणा करता है* क़ि यही मार्ग(धर्म) और यही वाहन(कर्मकाण्ड) ईश्वर तक पहुंचा सकता है अतः अन्य मार्ग का त्याग कर दो। सब बेकार है।

😇👉🏻 *आध्यात्मिक व्यक्ति विनम्रता से कहता है* क़ि उस ईश्वर/परमात्मा के पास पहुंचने के अनेक मार्ग(धर्म) और वाहन(कर्मकाण्ड) हैं। हम एक मार्ग और वाहन का उपयोग कर रहे हैं, इसमें हमें सफ़लता मिली है। आप भी इसे Try कर सकते है। बिना वाहन(कर्मकाण्ड) के भी पैदल चल के भी उस तक पहुंचा जा सकता है। और यदि भक्तिभाव(उसके निमित्त बनके उसका काम किया) तो वह स्वयं भी तुमसे मिलने तुम तक आ जायेगा। वो तुम्हारे भीतर है, वो तो कण कण में है। तुम हृदय की गहराई और निर्मल भाव से पूर्ण समर्पण के साथ ईश्वर को पुकारो वो तुम्हे हर जीव वनस्पति में नज़र आयेगा।

😇😇😇मन की उलझन, व्यग्रता, बेवजह छोटी छोटी बातों में क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार समाप्त होना या उनमें कमी आने लगती है,यह बताता है क़ि हम अध्यात्म के सही रास्ते पर है। मन में उत्साह, चेहरे पर शांति होना, अध्यात्म पथ में आत्मा को एक प्रकार का सुकून, एक प्रकार की आत्म सन्तुष्टि मिलती रहती है। यदि वो निरन्तर मिल रही है इसका मतलब आप सही अध्यात्म पथ पर हैं।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इंडिया यूथ एसोसिएशन

क्या कर्म की फैक्ट्री बन्द करके कर्मफ़ल से बचाव सम्भव है?

प्रश्न - *How to Burn out all Karma's in this life itself ???How can one shut down karma factory ??? Is it possible ???*

*क्या कर्म की फैक्ट्री बन्द करके कर्मफ़ल से बचाव सम्भव है? समस्त कर्मफ़ल इस जन्म में कैसे भष्म करें?क्या यह सम्भव है?*

😇🙏🏻कर्म किये बिना जीव नहीं रह सकता, जीवन पर्यन्त और मृत्यु के बाद भी कर्म फैक्ट्री चलती रहती है।

👉🏻उदाहरण - यदि किसी स्त्री को कुछ लड़के परेशान कर रहे हैं, तो देखकर भी आप बचाने नहीं गए, कुछ कर्म नहीं किया तो इस अकर्म का फ़ल हो गया *पाप कर्म*, और यदि बचाने गए तो इस कर्म का फ़ल हो गया *पुण्य कर्म*।

🤭करना और कुछ न करना, दोनों ही कर्म है।

हिंदी व्याकरण में पढ़ा होगा - एक वाक्य में तीन चीज़े होती हैं - कर्ता, कर्म और क्रिया

👉🏻उदाहरण - राम स्कूल जाता है। (राम - कर्ता, स्कूल- कर्म और जाना- क्रिया)

👉🏻राम स्कूल नहीं जाता है। (राम - कर्ता, स्कूल- कर्म और नहीं जाना- क्रिया)

😇कर्म से मुक्त नहीं हो सकते लेकिन कर्मफ़ल से मुक्ति सम्भव है। जब कर्ता भाव हटा  दो तो कर्म फ़ल नहीं लगता।

🤠मैं शक्तिपीठ का निर्माण कर रहा हूँ। (इस वाक्य में कर्ता स्वयं को माना गया है अर्थात् इस कर्म का फ़ल कर्ता को जायेगा)

😇ईश्वर ने मुझे शक्तिपीठ निर्माण में निमित्त बनाया है।( इस वाक्य में ईश्वर कर्ता है अतः कर्मफ़ल ईश्वर को जाएगा)

🤠मैं नौकरी करने जाता हूँ, मैं अपने परिवार का पालन पोषण कर्ता हूँ।(इस वाक्य जैसा भाव होगा तो कर्मफ़ल स्वयं को लगेगा)(मान लो नौकरी पर जाते वक़्त स्वयं की गाड़ी से ग़लती से एक्सिडेंट हो गया तो कर्मफ़ल स्वयं को ही लगेगा)

😇ईश्वर ने जन्म दिया है, मुझे कुछ कार्य सौंपे हैं, जिनके तहत ईश्वर ईच्छा से नौकरी करता हूँ और परिवार का पालन पोषण करता हूँ, मैं ईश्वर का निमित्त हूँ, ईश्वर की ईच्छा पूर्ण हो।( इस वाक्य जैसा भाव होने पर किसी भी कार्य का फ़ल स्वयं पर नहीं लगेगा)(मान लो नौकरी पर जाते वक़्त स्वयं की गाड़ी से ग़लती से एक्सिडेंट हो गया तो कर्मफ़ल स्वयं पर नहीं लगेगा)क्यूंकि भाव से स्वयं हम ईश्वर के दास थे, गाड़ी का मालिक ईश्वर को बनाया हुआ था। प्रत्यक्ष संसार चाहे कुछ भी कहे, आध्यात्मिक दुनियां में स्वयं पर कोई आरोप नहीं लगेगा।

एक होता है स्वयं किसी को गिफ़्ट देना(कर्ता स्वयं) और दूसरा होता है किसी का गिफ़्ट कोरियर बॉय की तरह पहुंचाना। (कर्ता ईश्वर, हम कोरियर बॉय/पोस्टमैन जैसे निमित्त)

कर्मफ़ल से मुक्ति आसान है, स्वयं को ईश्वर का दास समझ के सभी कर्मों को ईश्वर के निमित्त बनके करो। माँ घर में कुछ भी कार्य कर रही हो लेकिन पालने में पड़े शिशु के पास ध्यानस्थ रहती है। इसी तरह संसार में कुछ भी करो पूरी तरह ध्यानस्थ ईश्वर पर रहो। ईश्वर निमित्त बनके कार्य करो।

😇🙏🏻 *ईश्वर का निमित्त बन कार्य करने से समस्त कर्मफ़ल को इस जन्म में भष्म करना सम्भव है।*

जब कर्ताभाव ही नहीं रहेगा तो त्रिविध बन्धन प्रारब्ध के(लोभ,मोह और अहंकार) का अस्तित्व ही नहीं बचेगा।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

Sunday 24 December 2017

बलिवैश्व यज्ञ से नकारात्मक ऊर्जा शमन होती है

घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नियमित बलिवैश्व यज्ञ करें, इस यज्ञ के प्रभाव से बच्चे संस्कारी बनते हैं, गृह क्लेश/कलह दूर होता है, घर में सौभाग्य लक्ष्मी का वास होता है*।


*युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य जी* ने माँ गायत्री की 24 वर्षों तक कठोर नियम 24 लाख का अनुष्ठान किया। उन्होंने युगपीड़ा निवारण हेतु 3200 से अधिक जीवनोपयोगी युग्सहित्य का सृजन किया।जनकल्याण हेतु गायत्री उपासना और हवन विधि का सरलीकरण कर घर घर तक पहुँचाया। उन्हीं की बताई बलिवैश्व यज्ञ पर *गुरुग्राम हरियाणा की डॉक्टर रेखा जी ने अनेक शोध किये, और सेकड़ो लोगों के घर की नकारात्मक ऊर्जा को 15 दिन के निरन्तर प्रयोग में ही सफ़ल पाया*। ऐसे ही कई शोध और प्रयोग से *दिल्ली के आर के श्रीवास्तव जी, राजस्थान कोटा की रेखा पटवा जी और गाज़ियाबाद की प्रज्ञा शुक्ला जी ने सैकड़ो लोगों को लाभान्वित किया।*


*बलिवैश्व यज्ञ बहुत आसान है, नित्य किया जा सकता है।*


*बलिवैश्व यज्ञ विधि* -



दो छोटी तस्तरी लें, एक में घर की बनी रोटी या चावल में शुद्ध देशी गाय का घी और ऑर्गेनिक(जिसमें सोडे की मिलावट न हो) गुड़ मिला लें और चने के बराबर की पांच भाग बना लें।


दूसरी तस्तरी में हवन सामग्री  शांतिकुंज हरिद्वार या तपोभूमि मथुरा से मंगवायी लें। दोनों जगह की हवन सामग्री कई सारी जड़ी बूटियों का मिश्रण होती है। उसमें देशी गाय का घी और ऑर्गेनिक गुड़ मिलाकर रख लें। ये मिश्रण डिब्बे में तैयार करके भी रखा जा सकता है।


एक छोटे बलिवैश्व ताम्बे के पात्र को गैस जलाकर उसके ऊपर रख दें। गर्म होने दें-


अब पहले बलिवैश्व यज्ञ निम्नलिखित मन्त्रों से घर की बनी रोटी,घी,गुड़ मिश्रित सामान से 5 आहुति अर्पण करें:-स्वाहा बोलते हुए  मध्यमा, तर्जनी और अंगूठे से भोजन सामग्री बलिवैश्व पात्र में डाल दें):-


(सभी सूक्ष्म-स्थूल ब्रह्म और श्रेष्ठ जन के शांति-तुष्टि के लिए)


ॐ भूर्भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात्। स्वाहा, इदं ब्रह्मणे इदं न मम


(सभी सूक्ष्म-स्थूल देवताओं के शांति-तुष्टि के लिए)


ॐ भूर्भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात्। स्वाहा, इदं देवेभ्यः इदं न मम


(सभी सूक्ष्म-स्थूल ऋषियों के शांति-तुष्टि के लिए)


ॐ भूर्भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात्। स्वाहा, इदं ऋषिभ्यः इदं न मम


(सभी सूक्ष्म-स्थूल मनुष्यों के शांति-तुष्टि के लिए)


ॐ भूर्भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात्। स्वाहा, इदं नरेभ्यः इदं न मम


(सभी सूक्ष्म-स्थूल जीव के शांति-तुष्टि के लिए)


ॐ भूर्भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात्। स्वाहा, इदं भूतेभ्यः इदं न मम


इसके बाद हवन सामग्री, गुड़, और घी मिश्रित सामग्री से 12 बार गायत्री मन्त्र की, 5 या 11 बार महामृत्युंजय मन्त्र की, एक सूर्य मन्त्र की, एक रूद्र मन्त्र की, एक लक्ष्मी मन्त्र की, एक गणेश मन्त्र की आहुति उसी बलिवैश्व पात्र में अर्पित करें। ध्यान रखें सामग्री थोड़ी थोड़ी लें, बलिवैश्व पात्र आकार में छोटा होता है।


*गायत्री मन्त्र आहुति मन्त्र*(सद्बुद्धि के लिए)


ॐ भूर्भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात्। स्वाहा, इदं गायत्र्यै इदं न मम


*महामृत्युंजय आहुति मन्त्र*(दीर्घायु के लिए)


ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम् पुष्टि वर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्, स्वाहा, इदं महामृत्यंज्याय इदं न मम।


*सूर्य गायत्री आहुति मन्त्र*(निरोगी काया के लिए)


ॐ भाष्कराय विद्महे, दिवाकराय धीमहि, तन्नो सूर्यः प्रचोदयात्, स्वाहा, इदम् सूर्याय इदं न मम


रूद्र गायत्री आहुति मन्त्र*(अनिष्ट निवारण के लिए)


ॐ पञ्चवक्त्राय विद्महे, महाकालाय धीमहि, तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्, स्वाहा, इदम् रुद्राय इदं न मम


*गणेश गायत्री आहुति मन्त्र*(विघ्न हरण के लिए)


ॐ एक दन्ताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो बुद्धिः प्रचोदयात्, स्वाहा, इदम्  गणेशाय इदं न मम


*सूर्य गायत्री आहुति मन्त्र*(सौभाग्य और धन धान्य के लिए)


ॐ महालक्ष्म्यै विद्महे, विष्णुप्रियायै धीमहि, तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्, स्वाहा, इदम् सौभाग्य लक्ष्म्यै इदं न मम


ॐ शांति तीन बार बोलें।


गैस में हवन सामग्री के भष्म बनने तक जलने दें। उसके बाद गैस बन्द कर दें, भष्म/राख के ठंडे होने पर गमले में डाल दें।


🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती

डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन


ऑनलाइन बलिवैश्व पात्र, हवन सामग्री और युग़साहित्य निम्नलिखित वेबसाइट से घर बैठे मंगवाए या नजदीकी गायत्री शक्ति पीठ से प्राप्त करें।

http://www.awgpstore.com


बलिवैश्व शोध की विस्तृत जानकारी हेतु डॉक्टर रेखा से सुबह 9 से 11 के बीच उनके घर या शक्तिपीठ पर पूर्व अपॉइंटमेंट फ़ोन पर लेकर मिलें (डॉक्टर रेखा -+91 99 99 505124)


रेखा दी ने गायत्री उपासना और उपरोक्त विधि से बलिवैश्व करवा के कई परिजनों को भूत-प्रेत की परेशानी से 15 दिन में मुक्ति दिलवाई है।

बलिवैश्व यज्ञ महात्म्य

*बलिवैश्व यज्ञ महात्म्य*

अणु-परमाणु बम होता है छोटा,
लेकिन उसका धमाका होता है बहुत बड़ा,
बलिवैश्व यज्ञ दीखता है छोटा,
लेकिन इसका प्रभाव पड़ता है बहुत बड़ा।

पञ्च महाभूतों को,
पञ्च महायज्ञों से,
तुष्ट करने की,
यह सरल प्रक्रिया है।

पञ्च प्रेरणाओं से,
जनमानस को जोड़ने की,
उनमें सुसंस्कार गढ़ने की,
यह दिव्य प्रक्रिया है।

ब्रह्म ज्ञान पाने की,
आत्मज्ञान पाने की,
नित्य मंत्रजप-ध्यान-स्वाध्याय की,
ब्रह्म यज्ञ से मिलती प्रेरणा है।

पशुवत मनःस्थिति से,
देवतुल्य मनःस्थिति तक पहुंचने की,
मानव से देवमानव बनने की,
देवयज्ञ से मिलती प्रेरणा है।

युग पतन पीड़ा निवारण की,
पतन पराभव मिटाने की,
पिछड़ों को आगे बढ़ाने की,
ऋषि यज्ञ से मिलती प्रेरणा है।

मानवीय गरिमा में रहने की,
सुव्यवस्थिता बढ़ाने की,
नर से नारायण के उत्पादन की,
नर यज्ञ से मिलती प्रेरणा है।

प्राणिमात्र के उद्धार की,
वृक्ष-वनस्पतियों के विकास की,
और आत्मीयता विस्तार की,
भूत यज्ञ से मिलती प्रेरणा है।

पञ्च आहुतियों के साथ,
ये पञ्च प्रेरणाओं को,
मानव व्यवहार में उतारने की,
बलिवैश्व यज्ञ से मिलती दिव्य प्रेरणा है।

*नोट*🙏🏻- बलिवैश्व यज्ञ गृहणी के हाथ में दिया संस्कारों के सम्वर्द्धन का रिमोट कण्ट्रोल है, जैसा चाहे अन्न में संस्कार मिला के परिवार को सुंस्कारित और दिव्य बना दे। सुसंस्कारित अन्न से सुसंस्कारित मन परिवार का बना दे, उनमें अच्छे संस्कार गढ़ दे। बलिवैश्व यज्ञ में पञ्च अन्न की आहुतियों के बाद उसी बलिवैश्व पात्र में गाय के घी, शांतिकुंज निर्मित हवन सामग्री, गुड़, साबुत चावल और काला तिल मिलाकर बनाए गए हविष्य से गायत्री मन्त्र और महामृत्युंजय मन्त्र की क्रमशः आहुति दी जा सकती है और घर के वातावरण को दिव्य और रोगाणुमुक्त भी बनाया जा सकता है।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

मरकर भी, अमर होना चाहती हूँ,

मरकर भी,
अमर होना चाहती हूँ,
इस जीवन में,
कुछ कर गुज़रना चाहती हूँ।

निज अस्तित्व की,
पूर्ण पहचान चाहती हूँ,
निज आत्मप्रकाश से,
अँधेरा मिटाना चाहती हूँ।

किसी के जीवन में,
ख़ुशियों के दीप,
जलाना चाहती हूँ,
किसी के चेहरे पर,
ख़ुशी के भाव,
लाना चाहती हूँ।
मरकर भी,
अमर होना चाहती हूँ।

आनंद का व्यापार,
करना चाहती हूँ,
आनन्द ही आनंद,
बांटना चाहती हूँ,
मरकर भी,
अमर होना चाहती हूँ।

प्रकाश का सिपाही,
बनना चाहती हूँ,
तूफ़ानों में भी,
जलना चाहती हूँ,
गहन अँधेरे से,
लड़ना चाहती हूँ,
युगनिर्माण में,
जीवन खपाना चाहती हूँ,
मरकर भी,
अमर होना चाहती हूँ।

श्रेष्ठ उद्देश्यों से,
जीवन को जोड़ना चाहती हूँ,
ख़ुद के जन्म को,
सार्थक करना चाहती हूँ,
युगनिर्माण में,
निमित्त बनना चाहती हूँ,
मरकर भी,
अमर होना चाहती हूँ।

निंदा और नींद पर,
विजय चाहती हूँ,
मान-अपमान से,
परे होना चाहती हूँ,
सन्मार्ग पर सतत्,
चलना चाहती हूँ,
यज्ञमय श्रेष्ठ जीवन,
जीना चाहती हूँ,
मरकर भी,
अमर होना चाहती हूँ।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

Saturday 23 December 2017

युग साहित्य विस्तार क्यूँ जरूरी है?

*युगसहित्य विस्तार*

प्रश्न 1- *युग साहित्य विस्तार क्यूँ जरूरी है?*

उत्तर -  दुनियां की वर्तमान समस्याओं का जनक दूषित चिंतन और भोगवादी दृष्टिकोण है। युग साहित्य विस्तार से हम जनमानस को पुस्तक नहीं बेंच रहे, क्यूंकि ये पुस्तकें अनमोल है। इनकी मात्र प्रिंटिंग मूल्य ही हम लेते है।

हम इन पुस्तकों के माध्यम से अच्छे विचार, सद्भाव, सद्चिन्तन को लोगों के अंदर बोते हैं। उन्हें सुखी जीवन जीने का सूत्र और वर्तमान जीवन की समस्याओं का समाधान देते हैं। हम सभी स्वच्छ मन, स्वस्थ शरीर और सभ्य समाज के लिए कार्यरत हैं।

युगऋषि के विचार सूत्र देकर विचार परिवर्तन करना है, विचार परिवर्तन 👉🏻 व्यक्ति सुधरेगा👉🏻 व्यक्ति निर्माण👉🏻परिवार निर्माण👉🏻समाज निर्माण👉🏻 राष्ट्र निर्माण👉🏻युग निर्माण करना लक्ष्य है।

प्रश्न 2- *ऑनलाइन गुरुदेव का क्या समस्त साहित्य उपलब्ध है?*

उत्तर - हाँजी फ्री ऑफ़ कॉस्ट, कोई भी ऑनलाइन निम्नलिखित वेबसाइट से युगसहित्य पढ़ सकता है-

http://literature.awgp.org
http://www.vicharkrantibooks.org

प्रश्न 3- *यदि कोई घर पर ऑनलाइन पुस्तक ख़रीदना चाहे तो किस वेबसाइट पर जाए?*

उत्तर -  इस वेबसाइट से साहित्य ख़रीद सकते हैं।
http://www.awgpstore.com

प्रश्न 4- *क्या कोई मोबाइल एप है जिसके जरिये फ्री साहित्य पढ़ा जा सके।*

उत्तर- हाँजी, मोबाइल के Play Store में जाइये और AWGP Literature ढूँढिये/सर्च कीजिये और फ्री डाउनलोड करके साहित्य पढ़िए।

प्रश्न 5- *क्या कोई ब्लॉग है जहाँ से छोटे छोटे आर्टिकल पढ़ सकें?*

उत्तर - निम्नलिखित वेबसाईट पर ब्लॉग पढ़िए
http://awgpskj.blogspot.in/?m=1

निम्नलिखित फेसबुक पेज पर भी पढ़ सकते हैं-
https://m.facebook.com/GayatriPariwaar

प्रश्न 6- *क्या कोई यूट्यूब चैनल है?*

उत्तर - हाँजी निम्नलिखित लिंक पर यूट्यूब चैनल देखें-

https://m.youtube.com/user/shantikunjvideo

प्रश्न 7- *मुख्य् वेबसाइट गायत्री परिवार की कौन सी है?*

उत्तर - मुख्य् वेबसाईट
http://www.awgp.org

युवा आंदोलन - डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन वेबसाईट
http://www.diya.net.in

देवसंस्कृति विश्वविद्यालय वेबसाईट
http://www.dsvv.ac.in


🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इंडिया यूथ एसोसिएशन

क्या जो चाहते हैं उसके हम योग्य हैं?

*जो जॉब या कुर्सी हम चाहते हैं स्वयं से पूँछे क्या हम उसके योग्य हैं?*

*जिस कुर्सी पर हम बैठे उस कुर्सी को भी गर्व हो क़ि एक महान् और योग्य व्यक्ति मुझपर बैठा है।*

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इंडिया यूथ एसोसिएशन

त्रिविध भवबंधन एवं उनसे मुक्ति

*त्रिविध भवबंधन एवं उनसे मुक्ति*

सृंगार भी स्वस्थ शरीर पर सजता है शोभनीय लगता है। रुग्ण शरीर पर श्रृंगार शोभा नहीं देता।

जीवन देवता की साधना ही साधक का स्वास्थ्य है, पूजा अर्चना उसका सृंगार। स्वास्थ्य हो और सृंगार न हो तो चलेगा, लेकिन सृंगार हो और स्वास्थ्य न हो तो बिल्कुल नहीं चलेगा। योग्यता-पात्रता हो तो स्वतः अनुदान-वरदान बरसते हैं। गिड़गिड़ाने भीख़ मांगने पर अनुदान-वरदान नहीं मिलता। योग्य-सुपात्र बनने के लिए स्वयं के जीवन को साधना पड़ता है।

दो प्रकार के नास्तिक दुनियां में है पहले जो 100% नास्तिक है और दूसरे टाइप के नास्तिक मनोकामना पूरी होने पर 100% आस्तिक होते हैं, मनोकामना मांगते वक़्त 50-50% नास्तिक होते हैं, मनोकामना पूरी न होने पर 100% नास्तिक बन के भगवान को गाली देने लगते हैं। भगवान के साथ व्यापार करता है। इनसे जीवन साधना सम्भव नहीं।

लोभ, मोह और अहंकार के तीन भारी पत्थर जिन्होंने सिर पर लाद रखे हैं, उनके लिये जीवन साधना की लम्बी और ऊँची मंजिल पर चल सकना, चल पड़ना असम्भव हो जाता है। भले ही कोई कितना पूजा- पाठ क्यों न करता रहे! जिन्हें तथ्यान्वेषी बनना है, उन्हें इन तीन शत्रुओं से अपना पीछा छुड़ाना ही चाहिये।

    हलकी वस्तुएँ पानी पर तैरती हैं, किन्तु भारी होने पर वे डूब जाती हैं। जो लोभ, मोह और अहंकार रूपी भारी पत्थर अपनी पीठ पर लादे हुए हैं, उन्हें भवसागर में डूबना ही पड़ेगा। जिन्हें तरना, तैरना है, उन्हें इन तीनों भारों को उतारने का प्रयत्न करना चाहिये।

अनेकानेक दोष- दुर्गुणों कषाय- कल्मषों का वर्गीकरण विभाजन करने पर उनकी संख्या हजारों हो सकती है, पर उनके मूल उद्गम यही तीन लोभ, मोह और अहंकार हैं। इन्हीं भव बन्धनों से मनुष्य के स्थूल, सूक्ष्म और कारण शरीर जकड़े पड़े हैं। इनका उन्मूलन किये बिना आत्मा को उस स्वतन्त्रता का लाभ नहीं मिल सकता जिसे मोक्ष कहते हैं। इन तीनों पर कड़ी नजर रखी जाय। इन्हें अपना संयुक्त शत्रु माना जाये। इनसे पीछा छुड़ाने के लिये हर दिन नियमित रूप से प्रयास जारी रखा जाये। एकदम तो सब कुछ सही हो जाना कठिन है, पर उन्हें नित्यप्रति यथासम्भव घटाते- हटाते चलने की प्रक्रिया जारी रखने पर सुधार क्रम में सफलता मिलती ही चलती है और एक दिन ऐसा भी आता है, जब इनसे पूरी तरह छुटकारा पाकर बन्धन मुक्त हुआ जा सके।

*योग्य और मनोवांछित गुणों युक्त सन्तान चाहिए तो गर्भवती माता को स्वयं के जीवन को साधना होगा। जिससे श्रेष्ठ गर्भ में श्रेष्ठ सन्तान अवतरित हो सके*।

रेफेरेंस पुस्तक - http://literature.awgp.org/book/The_Spiritual_Training_and_Adoration_of_Life_Deity/v6.3

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

Friday 22 December 2017

जब सबकुछ ऑनलाइन उपलब्ध है तो पुस्तकों से पढ़ने की क्या जरूरत

*जब सबकुछ ऑनलाइन उपलब्ध है तो पुस्तकों से पढ़ने की क्या जरूरत*

हमने Human Psychology से ग्रेजुएशन किया है। Psychology की पढ़ाई के दौरान हम लोगों ने तीन ग्रुप एक ही उम्र के बच्चों को लिया। तीनों ग्रुप का IQ और रेलेवेन्ट अन्य टेस्ट किया।

एक ग्रुप को टीवी से वही ज्ञान दिया

एक ग्रुप को रेडियो से वही ज्ञान दिया

एक ग्रुप को पुस्तकों से वही ज्ञान दिया।

तीन महीने के बाद, सबसे ज्यादा IQ लेवल पुस्तक पढ़ने वाले बच्चों का बढ़ा क्यूंकि उनकी आँख, मष्तिष्क, कल्पनाशीलता और सूक्ष्म श्र्वनेंद्रिया तन्मयता से पुस्तक पढ़ने से बढ़ी।

रेडियो सुनने वाले बच्चों की पुस्तक पढ़ने वालों से कम और टीवी देखने वाले बच्चों से ज्यादा IQ पाया गया।

टीवी देखने वाले बच्चों के IQ में कोई बढ़ोत्तरी नोटिस नहीं हुई।

जो साहित्य हम लोग साहित्य स्टाल में लगाते हैं, इनमे कोई विज्ञापन नहीं होता।

जब आप तन्मयता से इसे पढ़ते हैं तो पुस्तक जो कहना चाहती है वो मनःसंस्थान में क्लियर पॉइंटर के साथ अंकित होता है। मन जो पढ़ते हैं वो मन में बोलता है मन ही सुनता है और मन कल्पना भी करता चलता है।

जबकि ऑनलाइन पढ़ते वक़्त वह तन्मयता हम नहीं रख पाते चाह कर भी, क्यूंकि LED लाइट अंजाने में डिस्ट्रक्शन पैदा करती ही है। साथ में फ़ोन में निरन्तर आते मेसेज, व्हाट्स अप और फ़ोन कॉल डिस्टर्ब करते हैं। उदाहरण अच्छी फ़िल्म देखते हुए बार बार यदि लाईट जाए भले ही 1 मिनट के लिए ही आप डिस्टर्ब हो जाएंगे। इसी तरह पढ़ते वक़्त भी 1 मिनट का व्यवधान भी डिस्टर्ब करता है।

किताबों और मष्तिक की प्रोग्रामिंग का लोहा विदेशी भी मानते हैं, वहां की सरकारी लाइब्रेरी और लोगो का साहित्य के प्रति रूचि प्रशंशनीय हैं।

हमारे भारत देश की सरकारें वोट कमाने में और भारतीय शिक्षक और माता पिता नोट कमाने में व्यस्त है। मनःसंस्थान और स्नायुसंस्थानो की उचित प्रोग्रामिंग और गहन ज्ञान की सर्वत्र उपेक्षा हो रही है।

सब अपने बच्चों के लिए धन-जायजाद की वसीयत के लिए व्यस्त हैं, बच्चों और स्वयं के आत्मकल्याण, आत्मज्ञान और संस्कृतिक विरासत बनाने की ओर तो किसी का ध्यान भी नहीं है।

पश्चिम पूर्व की तरफ़ ज्ञानार्जन हेतु बढ़ रहा है, लेकिन दुर्भाग्य यह है क़ि पूर्व पश्चिम की नकलची बन्दर की तरह नकल कर रहा है बिना पूर्ण ज्ञान  के। पूरा पश्चिम के जैसे बन जाए तो भी भला हो जाएगा लेकिन पूर्व की भगौलिक स्थिति में पश्चिम फिट नहीं बैठेगा। पश्चिम की तरह तो पश्चिम की भौगोलिक स्थिति में ही रहा जा सकता है।

उम्मीद है भारतीय माता पिता बच्चों के अच्छे भविष्य के प्रति सम्वेदनशील हों और घर में बच्चों के लिए लाइब्रेरी जरूर बनाये भले ही जूते के छोटे से बॉक्स में ही क्यूँ न हो। उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करें। पुस्तकों से स्वाध्याय करने वाले बच्चे के अंदर डले अच्छे संस्कार कृष्ण की तरह मित्रता निभाएंगे। अन्तः और बाहर दोनों का महाभारत जितवायेंगे।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

Thursday 21 December 2017

नुक्कड़ नाटक - हम सुधरेंगे - युग सुधरेगा

*नुक्कड़ नाटक - हम सुधरेंगे - युग सुधरेगा*

9 वर्षीय आदित्य ने अपनी क्लास 4 की अध्यापिका से स्कूल में लगा सदवाक्य *हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, हम बदलेंगे युग बदलेगा* देखकर पूंछा। मैंडम ये युग हमारे बदलने से कैसे बदलेगा? युग वास्तव में क्या है?

मैडम ने सभी बच्चों को पास बुलाया और कहा चलो आज एक प्रैक्टिकल करते हैं।

अच्छा आज सब अपनी पेंसिल और कागज़ का कचड़ा क्लास में नीचे गिराएंगे।

थोड़ी देर में क्लास पूरी गन्दी हो गयी। मैडम ने दूसरे क्लास के कुछ बच्चों औए मैडम को बुलाया और पूंछा आपको ये क्लास कैसी लगी। बच्चों ने कहा छी छी कितनी गन्दा क्लास् रूम है।

अब मैंडम् ने दूसरे क्लास के बच्चों को वापस भेज दिया। और आदित्य के क्लास के बच्चों से कहा अब आप लोग वो कचरा उठा लो जो आपने किया था। सबने कागज और पेन्सिल का कचरा उठा के डस्टबीन में डाल दिया। अब पुनः दूसरी क्लास की मैडम और बच्चों को देखने के लिए बुलाया। दूसरी क्लास के बच्चों ने कहा वाह कितनी साफ़ सुथरी क्लास है।

अब आदित्य और उसकी क्लास के बच्चों को मैडम ने कहा - आप में से प्रत्येक ने कचरा किया तो क्लास गन्दी हो गयी और आपने अपना अपना एरिया साफ़ किया तो क्लास साफ़ सुथरी सुन्दर हो गयी। इसी तरह हम में से प्रत्येक गन्दगी न करे तो ये देश भी साफ़ सुथरा हो जाएगा।

इसीलिए युगऋषि कहते हैं हम सुधरेंगे युग सुधरेगा,
हम बदलेंगे युग बदलेगा।

हम सब से मिलकर समाज बना है, और हमारे समाज से ही राष्ट्र और सभी राष्ट्रों से युग अर्थात् एक समय काल।

यदि हम सब सुधर जाएँ, गन्दगी और प्रदूषण न फैलायें, वैचारिक प्रदूषण न फैलायें तो समाज सुधर जाएगा - युग सुधर जाएगा।

मैडम ने पूंछा - अच्छा ये बताओ दीपावली के दिन जो देश जगमगाता है। बताओ कैसे?

आदित्य और बच्चे बोल पड़े सब सिर्फ अपने अपने घर में दीपक और लाईट सजाते हैं। क्यूंकि सब एक दिन एक साथ एक समय जलाते हैं इसलिए पूरा देश उस समय जगमगा जाता है।

मैडम ने बच्चों के लिए तालियां बजाई। बोला इसी तरह यदि हम सब अपने अपने कर्तव्य का पालन करे और हम सब सुधर जाएँ तो युग सुधर जाएगा। बच्चों को बात समझ आ गई...

और बच्चे जोर से और उत्साह में बोल उठे -
हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा।
हम बदलेंगे, युग बदलेगा।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन

युवाओं का आदर्श कौन हो? कैसा हो?

*युवाओं का आदर्श कौन हो? कैसा हो?*

यह महत्वपूर्ण प्रश्न आज युया, माता-पिता और समाज तीनों द्वारा उपेक्षित है। इसलिए वर्तमान समाज में इतनी उलझन और अस्तव्यस्तता है। युवा अपने भावी जीवन और अस्तित्व के बारे में जागरूक ही नहीं है।

भारतीय संस्कृति गुरुकुल परम्परा में ईष्ट निर्धारण करने को कहती थी, फ़िर उस ईष्ट को अपना भावी जीवन का आदर्श मानकर उसके जैसा बनने का और उसके गुण बालक में धारण करने हेतु माता-पिता और सद्गुरु मदद करते थे। घड़ी में रिमाइंडर की तरह  उस ईष्ट की फ़ोटो आदर्शों की याद दिलाती थी क़ि लक्ष्य भूलना नहीं चाहिए। उन दिव्य गुणों को स्वयं में धारण करने हेतु उसका गायत्री मन्त्र जपते हुए ध्यान किया जाता था, स्वयं को उसी के अनुरूप साधा जाता था, और आराधना में उसी के जैसे गतिविधियों को अपनाया जाता था।

राम को ईष्ट चुना तो मर्यादित जीवन और असुरता के नाश हेतु संकल्पित जीवन होता था, यदि कृष्ण को चुना तो नीति पुरुष और धर्म रक्षण, शिव को चुना तो उदार और लोकसेवा जीवन लक्ष्य होता था, दुर्गा को चुना तो शक्ति सम्पन्न और दुष्टता का नाश, सरस्वती तो ज्ञानी बनना और समाज का मार्गदर्शन करना। इन्हीं ईष्ट की फ़ोटो रूम में भी लगाते थे क़ि सुबह उठते ही जीवन लक्ष्य और आदर्श याद रहे।

लेकिन आज युवाओं ने अंजाने में विकृत आदर्श चुन रखे हैं, उनके कमरे में देशी-विदेशी खिलाड़ी, फ़िल्म एक्टर और ऐक्ट्रेस की अश्लील बॉडी दिखाती इत्यादि की फ़ोटो रखते हैं, दिन भर फ़िल्मी गाने सुनते हुए उनका चिंतन करते हैं। उसी के जैसे कपड़े उसी के जैसे हाव भाव् व्यसन नशे की नकल करते हैं। चिंतन चरित्र सब प्रभावित होता है।

माता पिता इसी से खुश होते हैं क़ि पेट-प्रजनन हेतु पढ़ाई कर रहा है यही काफ़ी है। चरित्र निर्माण में तो आज किसी माता पिता का ध्यान ही नहीं। सब धन-वसीयत बनाने में लगे हैं सद्गुणों की विरासत बनाने का तो किसी को ध्यान ही नहीं है।

ऐसे विकृत आदर्श को चुनने पर विकृत युवा का चरित्र बनना तो स्वभाविक है।

जब किसी भी युवा के कमरे में जाईये और देखिये क़ि आसपास आपको देवी देवता, सद्गुरु युगऋषि, विवेकानन्द, दयानन्द सरस्वत्ती, भगत सिंह, सुभाष इत्यादि की फ़ोटो नहीं दिखेगी। तो समझ लीजिये आदर्श इस युवा ने ग़लत चुना है तो जीवन डिस्टर्ब होना स्वभाविक है। यह विकृत दृष्टिकोण/Attitude का निर्माण करेगा।

ऐसे विकृत युवा विकृत परिवार और समाज का निर्माण करेंगे।

आदर्श समाज के निर्माण हेतु युवाओं द्वारा श्रेष्ठ आदर्श का चुनाव अत्यंत आवश्यक है जीवन की सफ़लता हेतु। व्यक्ति के चरित्र चिंतन व्यवहार का प्रभाव समाज पर सीधा पड़ता है।

बच्चों और युवाओं के सफ़ल जीवन हेतु सही आदर्श के चुनाव को माता पिता को सुनिश्चित करना चाहिए। युग सृजेताओं को इस हेतु जनसम्पर्क व्यापक स्तर पर करना होगा।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन


















प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...