Sunday, 7 January 2018

राजेश्वरी दी कोलकाता

गुरुदेव की समर्पित शिष्या और आत्मीय बड़ी दी राजेश्वरी दी को जन्मदिन की बधाई।

दी का संक्षिप्त परिचय जो भाई बहन उनके बारे में नहीं जानते उनके लिए :-
She is a  psychotherapist specializing in Nutrition and mental health. Practises freelance and has been working with children of all ages for around 35 years including as a therapist in Montessori schools. Lives in Kolkata and runs a center called Sneh Sri, which is centered on empowering women from low income backgrounds by training them to make utility products and handicrafts. Also a motivational speaker conduct workshops on effective parenting and healing meditation around the country.
Also conducted nutrition and lifestyle management workshop and mind training workshop to engineers, different professionals , students and home makers.

विनम्र स्वभाव की है, लेकिन गुरुकार्य में परफेक्शन इन्हें पसन्द है। जब दी से हमने अनुरोध किया कि एक ऐसी बाल संस्कार शाला की वेबसाइट बनाये जिनमें हिंदी और इंग्लिश दोनो के कंटेंट उपलब्ध हो। देश विदेश को लोग http://www.balsanskarshala.com इस वेबसाइट से कंटेंट लेकर बच्चो को पढ़ा सकें। दीदी सहर्ष तैयार हो गयी। दिन रात गुरुकार्य की क्षेत्रीय व्यस्तता के बाद भी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख रही हैं। दीपक भैया वेबसाइट की डिजाइन कर रहे हैं। सबके लिए यह वेबसाईट शीघ्र उपलब्ध होगी।

इतने सारे लोगों को मनोरोगों से मुक्त कर चुकी हैं। कोलकाता में रहती हैं।

गुरुकृपा दी पर यूँ ही बरसती रहे, हम लोगों की प्रेरणा स्रोत दी हमेशा खुश रहें और उनके शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास और स्वास्थ्य की महाकाल से प्रार्थना है।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...