Thursday, 25 October 2018

अपनी संतान को आज गीता पढ़ाईये ताकि कल किसी कोर्ट में गीता पर हाथ न रखना पड़े

*अपनी संतान को आज गीता पढ़ाईये ताकि कल किसी कोर्ट में गीता पर हाथ न रखना पड़े।*

*संस्कार ही अपराध रोक सकते हैं, प्रशासन नहीं।*

युगसाहित्य औऱ गायत्री साधना रूपी खाद बालक मन रूपी वृक्ष को देंगे तभी भविष्य में उसके मन रूपी वृक्ष की छाया में आराम कर सकेंगे। अन्यथा पछतावे के अलावा कुछ हाथ न लगेगा।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...