Thursday 25 October 2018

अपनी संतान को आज गीता पढ़ाईये ताकि कल किसी कोर्ट में गीता पर हाथ न रखना पड़े

*अपनी संतान को आज गीता पढ़ाईये ताकि कल किसी कोर्ट में गीता पर हाथ न रखना पड़े।*

*संस्कार ही अपराध रोक सकते हैं, प्रशासन नहीं।*

युगसाहित्य औऱ गायत्री साधना रूपी खाद बालक मन रूपी वृक्ष को देंगे तभी भविष्य में उसके मन रूपी वृक्ष की छाया में आराम कर सकेंगे। अन्यथा पछतावे के अलावा कुछ हाथ न लगेगा।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...