Monday, 26 November 2018

भोजन प्रसाद से पूर्व प्रार्थना

*भोजन प्रसाद से पूर्व प्रार्थना*

धन्यवाद ईश्वर,
जो मुझे यह आहार दिया,
धन्यवाद ईश्वर,
जो मुझे यह भोजन प्रसाद दिया।

इसके सेवन से मुझे,
अतुलित शक्ति, सामर्थ्य और शरीर बल मिले,
इसके पाचन से मुझे,
श्रेष्ठ चिंतन, सद्बुद्धि और मानसिक बल मिले।

मुझमें देवत्व जागे,
मैं प्रकाश का सिपाही बनूँ,
राष्ट्र समाज का रक्षक,
एक समर्थ युगनिर्माणि बनूँ।

धन्यवाद ईश्वर,
जो मुझे यह आहार दिया,
धन्यवाद ईश्वर,
जो मुझे यह भोजन प्रसाद दिया।

ॐ भूर्भुवः स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात।

🙏🏻श्वेता #DIYA

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - जप करते वक्त बहुत नींद आती है, जम्हाई आती है क्या करूँ?

 प्रश्न - जप करते वक्त बहुत नींद आती है, जम्हाई आती है क्या करूँ? उत्तर - जिनका मष्तिष्क ओवर थिंकिंग के कारण अति अस्त व्यस्त रहता है, वह जब ...