Thursday, 16 January 2020

प्रश्न - *शिक्षक और गुरु मे क्या अंतर है?*

प्रश्न - *शिक्षक और गुरु मे क्या अंतर है?*

उत्तर - *शिक्षक* वह होता है जो जॉब करने योग्य पाठ्यक्रम की पुस्तकों को पढ़ाये और सांसारिक योग्यता बच्चों के भीतर लाये।

*गुरु* वह होता है जो शिष्यों के जीवन का अंधेरा मिटाये, उनकी आत्म चेतना को रौशन करे। उन्हें शिक्षा के सदुपयोग हेतु तैयार करे, उन्हें बुद्धि के सही प्रयोग बताये, उनके  श्रेष्ठ व्यक्तित्व व चरित्र को गढ़े और संसार के प्रबंधन के साथ साथ मन प्रबन्धन भी सिखाये।

शिक्षक *साक्षर* बनाता है और इन्फॉर्मेशन भरता है, शिक्षा का वह सदुपयोग करेगा या दुरुपयोग करेगा यह शिक्षक नहीं बताता।

गुरु श्रेष्ठ *व्यक्तित्व व चरित्र* गढ़ता है और सद्बुद्धि देकर सन्मार्ग की ओर प्रेरित करता है।

🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...