प्रश्न - घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है क्या करें?
उत्तर - अंधेरा बताता है कि प्रकाश का प्रबंध नहीं है। नकारात्मक ऊर्जा बताती है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रबंध नहीं है।
सकारात्मक ऊर्जा के जबरजस्त स्रोत - यज्ञ व गायत्री मंत्र जप है। 40 दिन तक नित्य दस माला गायत्री मंत्र जप के साथ सात्विक हवन सामग्री से किया दैनिक यज्ञ घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ा देगा और नकारात्मक ऊर्जा स्वतः क्षीण होकर विदा हो जाएगी। समस्या पुरानी है तो छः मास यह प्रयत्न करना होगा।
षट्कर्म व गुरु आह्वाहन, देव आह्वाहन के बाद नित्य जप में दस माला गायत्री मंत्र की एवं एक माला क्लीं बीज मन्त्रयुक्त महाकाली गायत्री मन्त्र की करनी है। नित्य 11 बार अनुलोम विलोम प्राणायाम, उगते सूर्य का 15 मिनट ध्यान करना है। जप के बाद यज्ञ होगा। अंत में सूर्य भगवान को जल चढ़ेगा और थोड़ा जल बचा लें व उसमें एक चुटकी यज्ञ भष्म मिलाकर समस्त घर में छिड़क दें।
यज्ञ हेतु पुस्तक - "सरल हवन विधि" का प्रयोग करें
यज्ञ में 24 गायत्री मंत्र आहुति, 11 महामृत्युंजय मंत्र आहुति, 3 क्लीं बीज मंत्र आहुति, 3 शान्तिमन्त्र आहुति दें
मन्त्र निम्नलिखित हैं-
गायत्रीमंत्र -
ॐ भूर्भुवः स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात ॐ स्वाहा इदं गायत्र्यै इदं न मम्
क्लीं बीज मंत्र युक्त महाकाली गायत्रीमंत्र -
ॐ भूर्भुवः स्व: क्लीं क्लीं क्लीं तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात क्लीं क्लीं क्लीं ॐ
ॐ स्वाहा इदं महाकाली इदं न मम्
महामृत्युंजय मंत्र -
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
ॐ स्वाहा इदं रुद्रायै इदं न मम्
शांति मन्त्र -
ॐ शं नः मित्रः शं वरुणः । शं नः भवतु अर्यमा । शं नः इन्द्रः बृहस्पतिः । शं नः विष्णुः उरुक्रमः
ॐ स्वाहा इदं दिवंगत आत्मनाम शांत्यर्थम् इदं न मम्
No comments:
Post a Comment