Saturday, 23 April 2022

जीवन यात्रा में यदि तुम आगे बढ़ नहीं रहे, तो तुम दूसरों से स्वतः पिछड़ रहे हो।

जीवन यात्रा में यदि तुम आगे बढ़ नहीं रहे, तो तुम दूसरों से स्वतः पिछड़ रहे हो। यदि दिशा सही नहीं तो भी मंजिल तक नहीं पहुँचोगे। होशपूर्वक चलो, सही दिशा की ओर योजना बनाकर आगे बढ़ो।

जो अनवरत सही दिशा की ओर बढ़ता चलता है, वह खरगोश हो या कछुआ मंजिल तक जरूर पहुंचता है। कोई जल्दी तो कोई देर से सफल होता है। 

मग़र जो रुका हुआ है या गलत दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है वह मंजिल तक कभी नहीं पहुंचता है।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...