जीवन यात्रा में यदि तुम आगे बढ़ नहीं रहे, तो तुम दूसरों से स्वतः पिछड़ रहे हो। यदि दिशा सही नहीं तो भी मंजिल तक नहीं पहुँचोगे। होशपूर्वक चलो, सही दिशा की ओर योजना बनाकर आगे बढ़ो।
जो अनवरत सही दिशा की ओर बढ़ता चलता है, वह खरगोश हो या कछुआ मंजिल तक जरूर पहुंचता है। कोई जल्दी तो कोई देर से सफल होता है।
मग़र जो रुका हुआ है या गलत दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है वह मंजिल तक कभी नहीं पहुंचता है।
No comments:
Post a Comment