Thursday, 28 December 2017

अभ्यास और वैराग्य से ही मन और काम नियंत्रित किया जा सकता है।

बिल्ली को जितना भी दूध पिलाओ कभी तृप्त नहीं हो सकती, बकरी को कितना भी चारा खिलाओ हरा चारा देख के मुंह मारेगी ही। मनुष्य को जितना भी काम की छूट दो यदि व्यसनी हुआ तो मुंह मारेगा ही।

काम एक मानसिक पॉटी है, इसे अभ्यास से ही नियंत्रित किया जा सकता है, जहाँ तहाँ खुले में पॉटी करने नहीं दिया जा सकता।

भगवान ने गीता में कहा था मात्र अभ्यास और वैराग्य से ही मन और काम नियंत्रित किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...