Wednesday, 31 January 2018

जन्मदेने वाली स्त्री अपवित्र और उससे जन्म लेने वाला पुरुष पवित्र कैसे?

स्री की कोंख में 9 महिना मुफ्त खाने वाला 
पोषण लेने वाला पुरुष बच्चा बाहर आते ही पवित्र बन जाता है और जन्म देने वाली स्री अपवित्र 
धर्मगुरु पंडिट पादरी मौलाना पवित्र होते है लेकिन उनकी माता नही
जिनके प्रवेस करने से धर्मस्थल दूषित होता है 
लानत है ऐसी धर्म की सामाजिक व्यवस्था पर 😌 
माँ जग जननी की जय हो

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...