Wednesday 31 January 2018

जन्मदेने वाली स्त्री अपवित्र और उससे जन्म लेने वाला पुरुष पवित्र कैसे?

स्री की कोंख में 9 महिना मुफ्त खाने वाला 
पोषण लेने वाला पुरुष बच्चा बाहर आते ही पवित्र बन जाता है और जन्म देने वाली स्री अपवित्र 
धर्मगुरु पंडिट पादरी मौलाना पवित्र होते है लेकिन उनकी माता नही
जिनके प्रवेस करने से धर्मस्थल दूषित होता है 
लानत है ऐसी धर्म की सामाजिक व्यवस्था पर 😌 
माँ जग जननी की जय हो

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...