Friday, 20 April 2018

प्रश्न - ऑफिस टेंशन को कैसे झेलें?

ऑफिस को धरती में ही रहने दीजिए, मन में ऑफिस मत बनाइये। वरना ऑफिस बड़ा कष्ट देगा। चलो घर तक लाये तो जूतों की तरह ऑफिस की टेंशन शू रेक में रख देना, सुबह जाते वक्त पुनः पहन लेना।

जब तक पैर में जूते हों ऑफिस की खूब टेंशन लो, जूतों को उतार के टेंशन उतार दो। परिवार के साथ समय बिता लो, कुछ अच्छी पुस्तकों उदाहरण अखण्डज्योति से मिनरल, विटामिन रूपी सद्विचार लेकर मन की मरम्मत कर लो। एक नयापन ला लो, फिर जूते पहनो और एक नई ऊर्जा के साथ ऑफिस का काम सम्हालने निकलो।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...