Friday 20 April 2018

प्रश्न - ऑफिस टेंशन को कैसे झेलें?

ऑफिस को धरती में ही रहने दीजिए, मन में ऑफिस मत बनाइये। वरना ऑफिस बड़ा कष्ट देगा। चलो घर तक लाये तो जूतों की तरह ऑफिस की टेंशन शू रेक में रख देना, सुबह जाते वक्त पुनः पहन लेना।

जब तक पैर में जूते हों ऑफिस की खूब टेंशन लो, जूतों को उतार के टेंशन उतार दो। परिवार के साथ समय बिता लो, कुछ अच्छी पुस्तकों उदाहरण अखण्डज्योति से मिनरल, विटामिन रूपी सद्विचार लेकर मन की मरम्मत कर लो। एक नयापन ला लो, फिर जूते पहनो और एक नई ऊर्जा के साथ ऑफिस का काम सम्हालने निकलो।

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...