Tuesday, 1 May 2018

प्रश्न - *यज्ञ एक विज्ञान है तो कॉस्मिक एनर्जी मापक यन्त्र(औरा स्कैनर) से कोई भी यज्ञ कभी भी करे एक जैसा रिज़ल्ट मिलेगा?*

*यज्ञ से सम्बंधित प्रश्न उत्तर* - भाग 2

प्रश्न - *यज्ञ एक विज्ञान है तो कॉस्मिक एनर्जी मापक यन्त्र(औरा स्कैनर) से कोई भी यज्ञ कभी भी करे एक जैसा रिज़ल्ट मिलेगा?*

उत्तर - यज्ञ एक विज्ञान है और यज्ञ एक कला भी है। विज्ञान परीक्षण के स्थूल क्रियाकलापों/मापों से एक जैसा रिज़ल्ट दे सकता है। लेकिन कला में एक जैसा रिज़ल्ट कभी नहीं आता, व्यक्ति की चेतना/मनोभाव और उसकी कुशलता से रिज़ल्ट बदल जाते हैं।

उदाहरण- पाक शास्त्र और संगीत वादन एक विज्ञान भी है लेकिन मुख्यतः कला भी है। पाक शास्त्र में मसाले और स्थूल भोज्य सामग्री विज्ञान के अंतर्गत आती है लेकिन जब भोजन पकाने की बात आती है तो एक ही जैसे मसाले और सब्जियों से बनी सब्जी में सबके स्वाद में अंतर थोड़ा बहुत मिलता ही है। क्योंकि भोजन में कुशलता के साथ मनोभाव भी पकता है। माँ के हाथ का स्वाद किसी रेस्टोरेंट में इसलिए नहीं मिल पाता क्योंकि कोई होटल वाला मां की तरह आपके लिए प्यार नहीं पकाता।

संगीत वादन में, संगीत यन्त्र तैयार करना एक विज्ञान है। लेकिन उसे बजाना एक कला। एक ही गुरु से सीखने और एक ही प्रकार के वाद्य यंत्र होते हुए भी सबकी स्वर लहरियां उसके भीतर के हृदय के मनोभावों से मिलकर बजती हैं। इसलिए तो सभी तानसेन नहीं बन पाते।

यही बात यज्ञ पर भी लागू है। यज्ञ कुंड का निर्माण, औषधियों का चयन, मन्त्र का चयन और कर्मकांड सबकुछ विज्ञान है। लेकिन क्योंकि यज्ञ एक कला भी है, इसलिए यज्ञ में अध्वर्यु, उद्गाता, ब्रह्मा, होता, आचार्य एवं यजमान ये याजक गण होते हैं। इन छह के आचार-विचार, व्यक्तित्व एवं चिंतन को मिलाकर यज्ञ का समग्र स्वरूप तैयार होता है। अतः इनकी वैयक्तिक ऊर्जा एवं मनोबल का संयुक्तिकरण कॉस्मिक एनर्जी(ब्रह्मांडीय ऊर्जा) को खींचने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अतः यन्त्र द्वारा मापी गयी कॉस्मिक ऊर्जा एक सा रिज़ल्ट सबके लिए नहीं देगी।

🙏🏻 श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

Reference Book - *यज्ञ : एक समग्र उपचार, पेज 3.44 से 3.46 तक

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...