प्रश्न - *दी, यदि कोई कार्यकर्ता हमारे एरिया में है या नहीं, ये पता न हो, तो स्कूल में यज्ञ कैसे अकेले कैसे करवाएं? क्योंकि अकेले बाल सँस्कार शाला चला लेती हूँ, लेकिन यज्ञ में साथ कि जरूरत होती है। स्कूल में गुरुसन्देश क्या दें और स्कूल की उन्नति हेतु प्रार्थना में क्या करवाएं?*
उत्तर - *जब कोई साथ न मिले तो भी अकेले चलो आगे बढ़ो, गुरुदेव मदद को अदृश्य पांच गण भेजते हैं वो किसी न किसी रूप में आकर आपकी मदद करेंगे।*
एक पत्र में स्कूल का नाम लिख के पूरी कार्य योजना लिख के गुरुदेव की फोटो के सामने रख दें और घी का दीपक जलाकर यज्ञ में सहायता हेतु सहायक मांगे और मन ही मन प्रार्थना करें कि आप हमारे भीतर शक्ति सामर्थ्य दो यज्ञ करवाने का, और कुछ मिनट शांत चित्त से ध्यान करें।
स्कूल में कुछ बच्चे और अध्यापक चयन करके उन्हें यज्ञ की पूर्व तैयारी समझा दीजिये। साथ मे गायत्री परिवार के/दिया के ग्रुप में मेसेज यज्ञ का डाल दीजिए। कोई न कोई गुरुप्रेरणा पाकर और मेसेज पढ़कर आपका साथ देने जरूर आएगा।
एक कुंडीय या तीन कुंडीय यज्ञ निश्चित होकर करवाइये। यदि स्कूल वाले नवग्रह शांति की डिमांड करें तो नवग्रह शांति वाला मन्त्र पढ़कर तीन आहुति डलवा दीजिये। कम से कम 24 गायत्री मंत्र आहुति, और 5 महामृत्युंजय, 3 सरस्वती मन्त्र, 3 गणेश मन्त्र और 3 लक्ष्मी मन्त्र की आहुति डलवा दो।
सरस्वती माता का पूजन करवा दो।
समस्त मन्त्र कर्मकांड प्रदीप्त और मन्त्र सुमन में हैं।
शेर अकेला हो या समूह में निर्भय रहता है, दीप अकेला जले या समूह में प्रकाश देता है और अंधेरा मिटाता है। यदि आप अकेले पड़ो तो भी निर्भय होकर आगे बढ़ो, क्योंकि 5 अदृश्य सहायक जरूर गुरुदेव भेजते हैं।
ध्यान में जो विचार आएं वो सहज होकर बोल दीजिये। आपके मुंह से स्वतः युग्सन्देश आएगा।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
उत्तर - *जब कोई साथ न मिले तो भी अकेले चलो आगे बढ़ो, गुरुदेव मदद को अदृश्य पांच गण भेजते हैं वो किसी न किसी रूप में आकर आपकी मदद करेंगे।*
एक पत्र में स्कूल का नाम लिख के पूरी कार्य योजना लिख के गुरुदेव की फोटो के सामने रख दें और घी का दीपक जलाकर यज्ञ में सहायता हेतु सहायक मांगे और मन ही मन प्रार्थना करें कि आप हमारे भीतर शक्ति सामर्थ्य दो यज्ञ करवाने का, और कुछ मिनट शांत चित्त से ध्यान करें।
स्कूल में कुछ बच्चे और अध्यापक चयन करके उन्हें यज्ञ की पूर्व तैयारी समझा दीजिये। साथ मे गायत्री परिवार के/दिया के ग्रुप में मेसेज यज्ञ का डाल दीजिए। कोई न कोई गुरुप्रेरणा पाकर और मेसेज पढ़कर आपका साथ देने जरूर आएगा।
एक कुंडीय या तीन कुंडीय यज्ञ निश्चित होकर करवाइये। यदि स्कूल वाले नवग्रह शांति की डिमांड करें तो नवग्रह शांति वाला मन्त्र पढ़कर तीन आहुति डलवा दीजिये। कम से कम 24 गायत्री मंत्र आहुति, और 5 महामृत्युंजय, 3 सरस्वती मन्त्र, 3 गणेश मन्त्र और 3 लक्ष्मी मन्त्र की आहुति डलवा दो।
सरस्वती माता का पूजन करवा दो।
समस्त मन्त्र कर्मकांड प्रदीप्त और मन्त्र सुमन में हैं।
शेर अकेला हो या समूह में निर्भय रहता है, दीप अकेला जले या समूह में प्रकाश देता है और अंधेरा मिटाता है। यदि आप अकेले पड़ो तो भी निर्भय होकर आगे बढ़ो, क्योंकि 5 अदृश्य सहायक जरूर गुरुदेव भेजते हैं।
ध्यान में जो विचार आएं वो सहज होकर बोल दीजिये। आपके मुंह से स्वतः युग्सन्देश आएगा।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
No comments:
Post a Comment