Wednesday, 11 July 2018

प्रश्न - धरती में सुख कैसे पाएं

अपनी अपनी ख़ुशी पति-पत्नी ढूंढेगे तो कलह होगी, पति-पत्नी एक दूसरे की ख़ुशी ढूंढेगे तो आनंदमय जीवन और धरती का स्वर्ग पाएंगे।

अपनी ख़ुशी आत्मा ढूंढेगी तो कष्ट और पीड़ा में होगी, परमात्मा की ख़ुशी ढूंढेगी तो परमानन्द पायेगी।

शिष्य मिशन में अपनी ख़ुशी तलाशेगा तो कलह और कष्ट पायेगा , गुरु की ख़ुशी तलाशेगा तो बड़े से बड़ा काम सहज कर पायेगा, परमानन्द पायेगा।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...