Wednesday 11 July 2018

प्रश्न - धरती में सुख कैसे पाएं

अपनी अपनी ख़ुशी पति-पत्नी ढूंढेगे तो कलह होगी, पति-पत्नी एक दूसरे की ख़ुशी ढूंढेगे तो आनंदमय जीवन और धरती का स्वर्ग पाएंगे।

अपनी ख़ुशी आत्मा ढूंढेगी तो कष्ट और पीड़ा में होगी, परमात्मा की ख़ुशी ढूंढेगी तो परमानन्द पायेगी।

शिष्य मिशन में अपनी ख़ुशी तलाशेगा तो कलह और कष्ट पायेगा , गुरु की ख़ुशी तलाशेगा तो बड़े से बड़ा काम सहज कर पायेगा, परमानन्द पायेगा।

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...