Monday 24 September 2018

प्रश्न - *श्वेता बहन गायत्री मंत्र के साथ बीज मंन्त्र का जप कैसे करेंगे?*



प्रश्न - *श्वेता बहन गायत्री मंत्र के साथ बीज मंन्त्र का जप कैसे करेंगे?*

उत्तर - आत्मीय भाई, नीचे लिखे विधि से करेंगे बीज मंन्त्र का जप:-

ॐ भूर्भुवः स्व: {इस जगह बीजमन्त्र तीन बार बोलेंगे} तत सवितुर्वरेण्य भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात {इस जगह पुनः बीज मंन्त्र तीन बार बोलेंगे} ॐ

उदाहरण काली माता का बीज मंन्त्र *क्लीं* है।

तो मंन्त्र इस प्रकार बोलेंगे/जपेंगे


ॐ भूर्भवः स्व: क्लीं क्लीं क्लीं तत सवितुर्वरेण्य भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात क्लीं क्लीं क्लीं ॐ

उदाहरण- लक्ष्मी माता का बीज मंन्त्र *श्रीं* है।
तो मंन्त्र इस प्रकार बोलेंगे/जपेंगे


ॐ भूर्भवः स्व:  श्रीं श्रीं श्रीं तत सवितुर्वरेण्य भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात  श्रीं श्रीं श्रीं ॐ

इसी तरह आप किसी भी देवता के बीज मंन्त्र का प्रयोग गायत्री मंत्र में कर सकते हैं।

~श्वेता, दिया


No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...