Tuesday, 30 October 2018

पूजा और ध्यान में मन नहीं लगता, मन मेरी सुनता नहीं

*पूजा और ध्यान में मन नहीं लगता, मन मेरी सुनता नहीं*

अच्छा मन नहीं सुनता, लेकिन तन तो सुनता है न। जहाँ जाना चाहो जाता है कि नहीं , ग्लास उठाने को बोलो उठाता है कि नहीं।

हांजी तन तो सुनता है। अब एक काम करिये 15 दिन तक शरीर को भोजन पानी मत दीजिये। फिर 16वे दिन पैर को चलने को बोलो और हाथ को उठाना चाहो। तन सुनेगा। नहीं न।

इसी तरह मन को भी भोजन चाहिए। अच्छे विचारों, सत्संग, स्वाध्याय का, यदि मन को नियमित यह आहार नहीं दोगे। तो मन विद्रोह करेगा और आपकी कभी नहीं सुनेगा।

तन को सन्तुलित आहार दो,
मन को सन्तुलित विचार दो,
 जीवन को सन्तुलित विहार दो,
आनन्दमय जीवन की बहार लो।

🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...