Sunday, 3 February 2019

प्रश्न - *एक सवाल, हनुमान जी की भक्ति करने वाला भक्त क्या एक स्वस्थ और अच्छी नियत के साथ प्रेम कर सकता है और प्रेम-विवाह कर सकता है?*

प्रश्न - *एक सवाल, हनुमान जी की भक्ति करने वाला भक्त क्या एक स्वस्थ और अच्छी नियत के साथ प्रेम कर सकता है और प्रेम-विवाह कर सकता है?*

उत्तर - आत्मीय भाई, हनुमान जी की भक्ति करने वाला -  प्रेम विवाह के उद्देश्य से जिम्मेदारी के साथ अच्छी नियत के साथ प्रेम कर सकता है। विवाह के उद्देश्य के साथ मर्यादित स्वस्थ प्रेम प्रसंग चला सकता है और भविष्य में उसी कन्या से प्रेम-विवाह कर सकता है। हनुमानजी के भक्त उनके आराध्य की तरह एक पत्नीव्रत धारण करके प्रेम विवाह कर  सकते हैं।

भगवान श्रीराम जी हनुमानजी के अराध्य हैं, वो मर्यादापुरुषोत्तम हैं।

यदि कोई पुरुष मर्यादा तोड़ता है औऱ केवल टाइमपास के लिए प्रेम करता है तो यह वर्जनीय है। पत्नी के रहते हुए किसी अन्य लड़की से प्रेम भी वर्जनीय है। मर्यादा तोड़ने वाले को हनुमान जी के कोप/गुस्से का भाजन/सामना करना पड़ेगा। दण्ड भुगतना पड़ेगा।

ध्यान रखें, यह उपरोक्त मर्यादा स्त्री और पुरुषों दोनों पर लागू होती है।  गायत्री साधक हो या श्रीराम भक्त हो या हनुमानभक्त हो या शिवभक्त या किसी अन्य देवी देवता का भक्त उसे मर्यादाओं को पालना और वर्जनाओं से बचना होगा। स्वयं का आत्मशोधन करना होगा। स्वस्थ गृहस्थी का अनुपालन करना होगा।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...