प्रश्न - *पहले मुर्गी आई या अंडा, या पहले बीज बना या पौधा? यह प्रश्न मेरे कॉलेज में बहुत लोग पूंछते है? इसका सही उत्तर क्या होगा?*
उत्तर - आत्मीय भाई, किसी भी प्रोडक्ट का ऑटोमेशन तब तक नहीं हो सकता जब तक वो प्रोडक्ट फाइनलाईज़ न हो जाये।
इसी तरह किसी भी फ़ूड आइटम की रेसिपी बुक तब नहीं लिखी जा सकती जब तक वो आईटम फाइनलाईज़ न हो जाये कि यह बनकर यह स्वाद देगा और ऐसा ही दिखेगा।
इसी तरह अंडा अर्थात मुर्गी के reproduction को automate करना। बीज अर्थात पौधे के reproduction को automate करना। इन दोनों ही केस में क्लियर पिक्चर चाहिए कि अंडे से कौन सा पक्षी निकलेगा जिसके रूप, रँग, आकर, प्रकार और गुण किस प्रकार का होगा। यही नियम बीज पर है कि कौन सा वृक्ष इस बीज से निकलेगा।
अतः भगवान जैसे सुपर इंजीनियर और सुपर वैज्ञानिक ने पहले मुर्गी और पौधा बनाया, उनके रूप,रंग, आकार, प्रकार और गुण तय किये, उनकी फाइनल टेस्टिंग की। फिर उसके बाद फाइनल होने पर ही उसे ऑटोमेट करके उसकी रिप्रोडक्शन सायकिल तैयार कर दी।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
उत्तर - आत्मीय भाई, किसी भी प्रोडक्ट का ऑटोमेशन तब तक नहीं हो सकता जब तक वो प्रोडक्ट फाइनलाईज़ न हो जाये।
इसी तरह किसी भी फ़ूड आइटम की रेसिपी बुक तब नहीं लिखी जा सकती जब तक वो आईटम फाइनलाईज़ न हो जाये कि यह बनकर यह स्वाद देगा और ऐसा ही दिखेगा।
इसी तरह अंडा अर्थात मुर्गी के reproduction को automate करना। बीज अर्थात पौधे के reproduction को automate करना। इन दोनों ही केस में क्लियर पिक्चर चाहिए कि अंडे से कौन सा पक्षी निकलेगा जिसके रूप, रँग, आकर, प्रकार और गुण किस प्रकार का होगा। यही नियम बीज पर है कि कौन सा वृक्ष इस बीज से निकलेगा।
अतः भगवान जैसे सुपर इंजीनियर और सुपर वैज्ञानिक ने पहले मुर्गी और पौधा बनाया, उनके रूप,रंग, आकार, प्रकार और गुण तय किये, उनकी फाइनल टेस्टिंग की। फिर उसके बाद फाइनल होने पर ही उसे ऑटोमेट करके उसकी रिप्रोडक्शन सायकिल तैयार कर दी।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
No comments:
Post a Comment