Saturday, 16 February 2019

मानो तो शंकर और न मानो तो कंकर।

मानो तो शंकर और न मानो तो कंकर।

मूर्ति में ईश्वर की प्राणप्रतिष्ठा और विश्वास करने पर वह मूर्ति ईश्वर हो जाती है, यदि ईश्वर की प्राणप्रतिष्ठा अपने सद्गुरु में श्रद्धा और विश्वास से कर लें तो गुरु पूजा ही सर्वफ़लदायी हो जाएगी। गुरु में ही परब्रह्म मिल जाएंगे।

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु , गुरुर देवो महेश्वरः।
गुरुरेव परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः।।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...