Wednesday 27 February 2019

जो जहाँ है वहाँ पर, देश के सिपाही बन जाओ, देश की सुरक्षा में, उनका आंख कान बन जाओ।

🇮🇳 *सृजन सैनिक* 🇮🇳

जो जहाँ है वहाँ पर,
देश के सिपाही बन जाओ,
देश की सुरक्षा में,
उनका आंख कान बन जाओ।

ट्रेन या बस में चल रहे हो तो,
हमेशा सतर्क रहो,
संदिग्ध समान और एक्टिविटी पर,
हमेशा ध्यान रखो,
जरूरत पड़ने पर,
100 नम्बर पर फ़ोन करो,
देश की सुरक्षा में,
अहम भागीदारी करो।

नया किराएदार,
जांच पड़ताल करके रखो,
पुलिस वेरिफिकेशन का,
क्लॉज इन्क्लूड करो,
आसपड़ोस में कोई नया पड़ोसी आये,
उस पर भी थोड़ी नज़र रखो।

टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हो तो,
अपना हुनर देशहित प्रयोग करो,
इंटरनेट पर हो रही,
संदिग्ध एक्टिविटी को रिपोर्ट करो,

डॉक्टर हो तो पेशेंट की बीमारी के साथ,
उसके हावभाव को भी थोड़ा नोट करो,
संदिग्ध तनिक भी लगे तो,
पुलिस को रिपोर्ट करो।

दुकानदार हो तो,
cctv दुकान में जरूर रखो,
खरीदार के हावभाव संदिग्ध लगे तो,
पुलिस को रिपोर्ट करो,

वकील हो तो,
देशहित ही केस लड़ो,
आतंकी को कोई वकील न मिले,
 यह सुनिश्चित करो,

महिलाएं देश की
आँख और कान बनो,
आसपास क्या चल रहा है,
उस पर भी तनिक ध्यान रखो।

बच्चे देश के नन्हे वीर सैनिक बने,
अजनबियों से हमेशा दूरी बना के रखें,
उनके हाथ का दिया कुछ न खाएँ,
बिना जान पहचान किसी के साथ न जायें।

कुछ भी संदिग्ध लगे तो,
माता-पिता को जरूर बताएं,
थोड़ी सी सतर्कता और बुद्धि से,
अपना देश बचाएं।

साधक है तो,
देशहित कुछ जप तप करें,
गायत्री मंत्र से,
देश को मनोबल और सुरक्षाकवच दें।

यह देश है हमारा,
आओ अपना अपना कर्तव्य निभाएं,
जो जहाँ है वहीं से,
देशहित अपना फ़र्ज़ निभाएं,
जब भी वीर सैनिक कोई,
पास से गुजरे,
खड़े होकर सम्मान दें,
और उसके लिए तालियाँ बजाएं।

🙏🏻🇮🇳 श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...