Thursday, 7 February 2019

प्रश्न - *दी, हमारे नज़दीकी रिश्तेदारों ने हमारे लिए रिश्ता लाया। लड़की ग्रेजुएशन कर रही थी। हम जब देखने गए थे हमने उसकी सहमति पूंछी भी थी। उसने हाँ कहा, शादी से पहले हम कई बार मिले भी। कार्ड छप गए और सबकुछ ठीक था, आज सुबह को लड़की एक व्हाट्सएप मैसेज की कि वो हमसे शादी नहीं कर सकती,

प्रश्न - *दी, हमारे नज़दीकी रिश्तेदारों ने हमारे लिए रिश्ता लाया। लड़की ग्रेजुएशन कर रही थी। हम जब देखने गए थे हमने उसकी सहमति पूंछी भी थी। उसने हाँ कहा, शादी से पहले हम कई बार मिले भी। कार्ड छप गए और सबकुछ ठीक था, आज सुबह को लड़की एक व्हाट्सएप मैसेज की कि वो हमसे शादी नहीं कर सकती, और उसने अपने कोचिंग पढ़ाने वाले सर से मन्दिर में शादी कर ली और अपनी फ़ोटो अपने घरवालों और मुझे भेज दिया। कल 8 फ़रवरी क को हमारी शादी होनी थी। मेरा दिमाग़ दर्द से फटा जा रहा है, लग रहा है या तो मैं आत्महत्या कर लूँ या उसको बर्बाद करने के लिये कुछ करूँ। घर से बाहर दोस्त के घर पर रुका हूँ, घर में रिश्तेदारों की बहस सुन सुन कर और गुस्सा आ रहा है। पूरे गाँव में लोग कानाफूसी कर रहे हैं। गुस्सा शांत नहीं हो पा रहा।*

उत्तर- आत्मीय भाई, मुझे दुःख हुआ यह जानकर।

तुम्हारे साथ उस लड़की ने बहुत बुरा किया, तुम बदले की भावना से उसे बर्बाद कर दो या नुकसान पहुंचा दो, इसके बाद वो और उसके घरवाले तुमको जेल भेज देंगे। इससे क्या जो हुआ वो ठीक हो जाएगा, तुम्हें कोई लाभ मिलेगा?

बेटे, आत्महत्या का कोई फ़ायदा नहीं, जो मानसिक पीड़ा अभी है वो शरीर नष्ट होने के बाद भी तुम्हारे साथ जाएगा। शरीर मरता है भावनाएं और यादें नहीं। शरीर नया तो तभी मिलेगा जब तुम्हारी उम्र पूरी होगी। तबतक केवल भटकन हाथ आएगी। तुम्हारी मृत्यु से उस लड़की को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन तुम्हारे माता-पिता जो तुमसे प्रेम करते है वो जीते जी मर जायेंगे। तड़फते रहेंगे। गैर के लिए अपनों को कष्ट देना क्या न्याय संगत है?

अच्छा गुस्सा तुम कर रहे हो, उससे उस लड़की को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा है, बेटे गुस्सा भी अपनों पर किया जाता है गैरों से नहीं। वो दूसरे की हो चुकी है। उसके इस ग़लत हरकत के लिए ईश्वर दण्ड देगा, उसे उसके हाल पर छोड़ दो। पुस्तक - *गहना कर्मणो गतिः* में युगऋषि ने कहा है कि कर्मफ़ल मिलकर रहता है, आज नहीं तो कल, मिलेगा जरूर।

रही बात लोग क्या कहेंगें... तो जो तुम्हारे शुभचिंतक हैं वो तुम्हारे साथ खड़े हैं वो कुछ कानाफूसी नहीं करेंगे। जो तुम्हारे शुभचिंतक नहीं हैं उनकी चुगलखोरी और बात को महत्त्व देने की जरूरत नहीं हैं।

तुम बड़े भाग्यशाली हो कि उस लड़की के रूप में विपत्ति तुम्हारे घर प्रवेश नहीं की, यदि वो परिवार के दबाव में तुमसे शादी करती और विवाह के बाद और बच्चे हो जाने के बाद घर से भागती या एक्सट्रा मैरिटल अफेयर उस लड़के से रखती तो तुम्हें ज्यादा नुकसान और परेशानी होती।

अतः तुम्हें आज भगवान को धन्यवाद देना चाहिए, मन्दिर में प्रसाद चढ़ाना चाहिए कि विपत्ति थोड़े में निपट गयी। मृत्यु सम कष्ट मात्र काँटे की चोट में निकल गया। बड़े भारी संकट से तुम निकल गए। दोस्तों के साथ कुछ अच्छा मंगवा के बाहर से खाओ और चैन से सो जाओ।

लोगों की बकबक कुछ दिन में शांत हो जाएगी। जैसे बरसात का पानी सूर्य निकलने से सूख जाता है वैसे ही कुछ दिनों में सब ठीक हो जाएगा।

बेटे जैसे पुरुषों में भगवान श्रीराम और राक्षस रावण दोनों की वैरायटी मिलती है, वैसे ही लड़कियों में भी भगवती सीता और राक्षसी सूर्पनखा की वैरायटी मिलती है। वो लड़की तुम्हारे जीवन की सूर्पनखा थी जो तुम्हारे लिए बर्बादी लाती, बहुत बड़ा प्रारब्ध था जो थोड़े से मानसिक पीड़ा से कट गया।। अतः ईश्वर से प्रार्थना करते है कि तुम्हे चाहने वाली भगवती सीता जैसी कन्या तुम्हें शीघ्र मिले, जो तुम्हारे लिए बनी हो।

बेटे, नफ़रत औऱ प्रेम ये दो दरवाज़े हैं, जिनसे कोई प्रवेश करके हमारे दिलों दिमाग़ पर कब्ज़ा करता है। प्रेम में खुशी और नफ़रत में पीड़ा देता है। अतः अपने मन मन्दिर और दिलो दिमाग से उस लड़की का चिंतन हटाने के लिए नफ़रत का गेट भी बन्द कर दो। बदले की भावना निकाल दो। ज़िंदगी मे आगे बढ़ो और नए सिरे से जिंदगी जियो। कठिन है यह सब करना, लेक़िन असम्भव नहीं है। आम जनता युध्द के वक्त भयग्रस्त होती है, लेकिन सैनिक वीरता से युद्ध करता है। अतः वीर सृजन सैनिक बनों, स्वयं को सम्हालो और अपने परिवारवालों को सम्हालो और यह भावनात्मक युद्ध वीरता पूर्वक जीतो।

भगवान अपने भक्तों की हमेशा रक्षा करता है। नित्य उपासना-साधना-आराधना करते रहो, जीवन को साक्षीभाव से जियो।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...