प्रश्न - *मेरा बेटा दसवी कक्षा मै पढ रहा है वह पहले की अपेक्षा पढाई मे कम धयान देता और मोबाइल में लगा रहता उसे किस तरीके से समझाऊ आप बताएं दी*
उत्तर - आत्मीय बहन, समस्या जहां है समाधान वहीं है।
लोहा जैसे लोहे को काटता है, वैसे ही मोबाइल ही मोबाईल से मुक्ति देगा।
बंदर का ध्यान मत करो बोलोगे तो बंदर ही हर वक्त याद आएगा। मोबाईल प्रयोग बंद करने को बोलोगे तो बच्चा हाथ मे मोबाइल लिए ही नज़र आएगा। अतः कुछ मना करने की जगह कुछ नया करने को बोलिये।
बच्चा बड़ा हो गया है, लेक्चर उसे देने से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन यदि वही इस विषय पर लेक्चर खुद रिसर्च करके दे तो बहुत फर्क पड़ेगा।
आप व आपके पति से बात कीजिये। और आप दोनों अपने बेटे को कहिये कि वो आपकी मदद करे, मोबाईल से सम्बंधित समस्त जानकारी निकाल कर आपको दें। आपको कहीं प्रेजेंट करना है, अतः बेटे तुम आज के युवा हो तो तुम रिसर्च करके प्रेसेंटेशन दो, और हम वही कॉपी करके अपने ऑफिस में दे देंगे या गायत्री परिवार के अवेयरनेस प्रोग्राम में दे देंगे।
जैसे मोबाइल का अविष्कार कब और कैसे हुआ? इसका इतिहास और इसके बनने के पीछे की स्टोरी। पहले से अब तक कितने मोबाइल का टाइप बना? मोबाइल कैसे कार्य करता है? मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है? मोबाईल में सिम कैसे काम करता है? मोबाइल की एप कैसे कार्य करती है? मोबाइल की बैटरी के चार्ज का सिस्टम क्या है? मोबाईल के फायदे व मोबाइल के नुकसान क्या है?
मोबाईल युवाओं को कैसे बर्बाद कर रहा है? मोबाइल रेडिएशन क्या है, इससे होने वाली बीमारियां कौन कौन सी है? इससे बचाव के उपाय क्या है?
मोबाइल गेम कैसे बनते हैं? इसमें कौन सा सॉफ्टवेयर उपयोग होता है? मोबाइल गेम बनाने के लिए क्या पढ़ाई पड़नी पढ़ेगी? चिप इंजीनियरिंग करने के लिए क्या पढ़ना होगा? मोबाईल की शॉप खोलने के लिए क्या ख़र्च आता है? मोबाइल में नॉर्मल कॉल और वीडियो कॉल में क्या अंतर है? दोनों में क्या खर्च आता है? इत्यादि इत्यादि इतने सारे प्रश्न पूँछो कि बेटा जैसे ही मोबाईल देखे ये प्रश्न उसे याद आ जाएं...
रोज़ मोबाईल सम्बन्धी प्रश्नो के उत्तर के कंटेंट उससे मांगो...
इससे क्या होगा...
या तो उसे मोबाइल से चिढ़ हो जाएगी वो उसे स्वतः छोड़ देगा
या वो मोबाइल इंडस्ट्री का ज्ञाता बन जायेगा जो कैरियर बिल्डिंग में नींव का पत्थर साबित होगा
या
कम से कम आपके सामने मोबाईल नहीं छुएगा क्योंकि मोबाइल देखते ही हाथ मे आप प्रश्न पूंछने लग जाओगे..
😂😂😂 आज की जनरेशन के दिमाग़ में प्रवेश करें, उनसे ही उनकी समस्या का समाधान पूँछे। ख़ुद प्रश्न पूँछे उत्तर उनसे ही बुलवाएं 😂😂😂
स्मार्ट पेरेंटिंग टेक्निक आधुनिक बच्चो के लिए अपनाएं।
रोज शाम को प्यार से उनके सर पर हाथ फेरना न भूलें। मन ही मन गायत्री मंत्र जपें। उन्हें मंन्त्र जपने व स्वाध्याय के लिए प्रेरित करें।
🙏🏻 श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
उत्तर - आत्मीय बहन, समस्या जहां है समाधान वहीं है।
लोहा जैसे लोहे को काटता है, वैसे ही मोबाइल ही मोबाईल से मुक्ति देगा।
बंदर का ध्यान मत करो बोलोगे तो बंदर ही हर वक्त याद आएगा। मोबाईल प्रयोग बंद करने को बोलोगे तो बच्चा हाथ मे मोबाइल लिए ही नज़र आएगा। अतः कुछ मना करने की जगह कुछ नया करने को बोलिये।
बच्चा बड़ा हो गया है, लेक्चर उसे देने से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन यदि वही इस विषय पर लेक्चर खुद रिसर्च करके दे तो बहुत फर्क पड़ेगा।
आप व आपके पति से बात कीजिये। और आप दोनों अपने बेटे को कहिये कि वो आपकी मदद करे, मोबाईल से सम्बंधित समस्त जानकारी निकाल कर आपको दें। आपको कहीं प्रेजेंट करना है, अतः बेटे तुम आज के युवा हो तो तुम रिसर्च करके प्रेसेंटेशन दो, और हम वही कॉपी करके अपने ऑफिस में दे देंगे या गायत्री परिवार के अवेयरनेस प्रोग्राम में दे देंगे।
जैसे मोबाइल का अविष्कार कब और कैसे हुआ? इसका इतिहास और इसके बनने के पीछे की स्टोरी। पहले से अब तक कितने मोबाइल का टाइप बना? मोबाइल कैसे कार्य करता है? मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है? मोबाईल में सिम कैसे काम करता है? मोबाइल की एप कैसे कार्य करती है? मोबाइल की बैटरी के चार्ज का सिस्टम क्या है? मोबाईल के फायदे व मोबाइल के नुकसान क्या है?
मोबाईल युवाओं को कैसे बर्बाद कर रहा है? मोबाइल रेडिएशन क्या है, इससे होने वाली बीमारियां कौन कौन सी है? इससे बचाव के उपाय क्या है?
मोबाइल गेम कैसे बनते हैं? इसमें कौन सा सॉफ्टवेयर उपयोग होता है? मोबाइल गेम बनाने के लिए क्या पढ़ाई पड़नी पढ़ेगी? चिप इंजीनियरिंग करने के लिए क्या पढ़ना होगा? मोबाईल की शॉप खोलने के लिए क्या ख़र्च आता है? मोबाइल में नॉर्मल कॉल और वीडियो कॉल में क्या अंतर है? दोनों में क्या खर्च आता है? इत्यादि इत्यादि इतने सारे प्रश्न पूँछो कि बेटा जैसे ही मोबाईल देखे ये प्रश्न उसे याद आ जाएं...
रोज़ मोबाईल सम्बन्धी प्रश्नो के उत्तर के कंटेंट उससे मांगो...
इससे क्या होगा...
या तो उसे मोबाइल से चिढ़ हो जाएगी वो उसे स्वतः छोड़ देगा
या वो मोबाइल इंडस्ट्री का ज्ञाता बन जायेगा जो कैरियर बिल्डिंग में नींव का पत्थर साबित होगा
या
कम से कम आपके सामने मोबाईल नहीं छुएगा क्योंकि मोबाइल देखते ही हाथ मे आप प्रश्न पूंछने लग जाओगे..
😂😂😂 आज की जनरेशन के दिमाग़ में प्रवेश करें, उनसे ही उनकी समस्या का समाधान पूँछे। ख़ुद प्रश्न पूँछे उत्तर उनसे ही बुलवाएं 😂😂😂
स्मार्ट पेरेंटिंग टेक्निक आधुनिक बच्चो के लिए अपनाएं।
रोज शाम को प्यार से उनके सर पर हाथ फेरना न भूलें। मन ही मन गायत्री मंत्र जपें। उन्हें मंन्त्र जपने व स्वाध्याय के लिए प्रेरित करें।
🙏🏻 श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
No comments:
Post a Comment