प्रश्न - *क्या छोटे बच्चे को कमर में व गले में काला धागा पहनाना चाहिए? इससे बच्चे को कुछ लाभ होगा?*
उत्तर - बच्चा छोटा है तो काले धागे को हाथ मे लेकर 24 बार गायत्री मंत्र व 5 बार महामृत्युंजय मंत्र पढ़कर कमर व गले मे पहना दो। इस अभिमंत्रित धागे से गर्दन व कमर में प्राणिक विद्युत ऊर्जा संग्रहित होगी व बच्चे को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
नित्य जब भी वक्त मिले अपने बच्चे को गोद में लेकर उन धागों का स्पर्श करते हुए गायत्री चालीसा या 24 गायत्री मंत्र व 5 महामृत्युंजय मंत्र जप दें। जिससे वह मन्त्रो की शक्ति से अभिमंत्रित रहे।
यज्ञ भष्म भी नित्य गायत्री मंत्र बोलकर बच्चे के मष्तिष्क जहाँ टीका लगाते हैं वहाँ, गले में, दाहिने कंधे व हृदय में लगा दें।
यदि बच्चा माँ के दूध पर हो तो गायत्री मंत्र मन ही मन जपते हुए व उगते सूर्य का ध्यान करते हुए दूध पिलाएं। यदि बच्चा बड़ा हो गया है व बाहर का अन्न, जल व दूध ले रहा है तो भोजन खिलाने से पूर्व उसे देखते व उस बर्तन को स्पर्श करते हुए मन ही मन गायत्री मंत्र बोले, और खिलाये व पिलाये। इससे भोजन की कारण ऊर्जा बढ़ेगी व बच्चे के स्वास्थ्य का संवर्धन करेगी।
यदि बच्चा 5 वर्ष से बड़ा है तो उसे कमर व गर्दन में धागे की जरूरत नहीं। वही कार्य गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित कलावे को बांधकर व नित्य यज्ञभष्म लगाकर सुरक्षा पाई जा सकती है। बच्चे को कम से कम नित्य 24 गायत्री मंत्र जपवा कर ही स्कूल भेजने की आदत डालें।
बच्चे को गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित चाँदी का कोई आभूषण कंगन या चूड़ा या गले मे लॉकेट पहनाने से भी उसकी मानवीय प्राणिक विद्युत ऊर्जा मे लाभ होता है।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
उत्तर - बच्चा छोटा है तो काले धागे को हाथ मे लेकर 24 बार गायत्री मंत्र व 5 बार महामृत्युंजय मंत्र पढ़कर कमर व गले मे पहना दो। इस अभिमंत्रित धागे से गर्दन व कमर में प्राणिक विद्युत ऊर्जा संग्रहित होगी व बच्चे को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
नित्य जब भी वक्त मिले अपने बच्चे को गोद में लेकर उन धागों का स्पर्श करते हुए गायत्री चालीसा या 24 गायत्री मंत्र व 5 महामृत्युंजय मंत्र जप दें। जिससे वह मन्त्रो की शक्ति से अभिमंत्रित रहे।
यज्ञ भष्म भी नित्य गायत्री मंत्र बोलकर बच्चे के मष्तिष्क जहाँ टीका लगाते हैं वहाँ, गले में, दाहिने कंधे व हृदय में लगा दें।
यदि बच्चा माँ के दूध पर हो तो गायत्री मंत्र मन ही मन जपते हुए व उगते सूर्य का ध्यान करते हुए दूध पिलाएं। यदि बच्चा बड़ा हो गया है व बाहर का अन्न, जल व दूध ले रहा है तो भोजन खिलाने से पूर्व उसे देखते व उस बर्तन को स्पर्श करते हुए मन ही मन गायत्री मंत्र बोले, और खिलाये व पिलाये। इससे भोजन की कारण ऊर्जा बढ़ेगी व बच्चे के स्वास्थ्य का संवर्धन करेगी।
यदि बच्चा 5 वर्ष से बड़ा है तो उसे कमर व गर्दन में धागे की जरूरत नहीं। वही कार्य गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित कलावे को बांधकर व नित्य यज्ञभष्म लगाकर सुरक्षा पाई जा सकती है। बच्चे को कम से कम नित्य 24 गायत्री मंत्र जपवा कर ही स्कूल भेजने की आदत डालें।
बच्चे को गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित चाँदी का कोई आभूषण कंगन या चूड़ा या गले मे लॉकेट पहनाने से भी उसकी मानवीय प्राणिक विद्युत ऊर्जा मे लाभ होता है।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
No comments:
Post a Comment