Thursday 10 October 2019

प्रश्न - *हिंसा, अहिंसा, कायरता, कितनी उचित, कितनी अनुचित ?*

प्रश्न - *हिंसा, अहिंसा, कायरता, कितनी उचित, कितनी अनुचित ?*

उत्तर - आत्मीय बहन,

कर्म(Action) के पीछे उद्देश्य(intention) क्या है? वो तय करेगा कि हिंसा, अहिंसा में क्या उचित है या अनुचित है।

यदि किसी की जान बचाने, किसी की इज्जत बचाने या स्वयं की जान बचाने के लिए हिंसा करते हो, तो वो उचित है।

यदि किसी की जान बचाने, किसी की इज्ज़त बचाने या स्वयं की जान बचाने के लिए भी कुछ न कर अहिंसा का पालन करते हो तो वो अनुचित है।

कायरता सर्वदा अनुचित है, अकर्मण्यता का प्रतीक है।

यदि लूटपाट व किसी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से हिंसा हुई तो वो अनुचित है। स्वार्थपूर्ति हेतु हिंसा अनुचित है।

 किसी आततायी की क्रूरता के प्रति असहयोग आंदोलन हेतु व विरोध प्रदर्शन हेतु अहिंसा का पालन उचित है।

धर्म के रक्षार्थ व क्रूर आतताईयों को दंडित करने के लिए हिंसा उचित है। देश के रक्षार्थ दुश्मनों की हिंसा उचित है।

🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - जप करते वक्त बहुत नींद आती है, जम्हाई आती है क्या करूँ?

 प्रश्न - जप करते वक्त बहुत नींद आती है, जम्हाई आती है क्या करूँ? उत्तर - जिनका मष्तिष्क ओवर थिंकिंग के कारण अति अस्त व्यस्त रहता है, वह जब ...