जिन लड़कियों के विवाह में देरी हो रही है, वो स्वयं या उनके लिए उनके माता-पिता *सवा लाख गायत्री मंत्र जप का एक अनुष्ठान* या *24 हज़ार गायत्री मंत्र के चार अनुष्ठान* कर दीजिए।
साथ ही जिनके विवाह में देरी हो रही है उन्हें प्रत्येक माह की हिंदी तिथि तृतीया का व्रत करना चाहिए, एक वक्त फल एवं एक वक्त मीठा आहार भगवान को अर्पित कर खाना चाहिए। आहार में व्रत के दिन नमक न खाएं। यदि बिना नमक तकलीफ हो रही हो तो सेंधा नमक पानी मे घोलकर पी लें, लेकिन भोजन में न खाए।- *गायत्री की कात्यायनी शक्ति धारा* से जुड़ने के लिए कीजिये। व्रत के दिन दस माला गायत्री मंत्र जपिये, और एक माला निम्नलिखित पार्वती मंन्त्र की जपिये:-
मंन्त्र-
*हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया ।*
*तथा मां कुरु कल्याणि कान्तकातां सुदुर्लभाम ॥*
भावार्थ - हे शिव की अर्द्धांगिनी गौरी माता, जिस प्रकार आप और शिव आदर्श गृहस्थ है। आप दोनों में प्रेम है। अपनी जैसी गृहस्थी हमारी भी बसाने की कृपा करें।हमारा भी विवाह करवा कर कल्याण करें।
👇🏻👇🏻👇🏻
*सुयोग्य जोड़ियाँ इस प्रकार मिलेगी, यह गुरूदेव का लेख अवश्य पढ़ें, वैवाहिक समस्याओं के समाधान के लिए*
👇🏻👇🏻👇🏻
http://literature.awgp.org/book/vivah_Sanskar/v1.85
साथ ही जिनके विवाह में देरी हो रही है उन्हें प्रत्येक माह की हिंदी तिथि तृतीया का व्रत करना चाहिए, एक वक्त फल एवं एक वक्त मीठा आहार भगवान को अर्पित कर खाना चाहिए। आहार में व्रत के दिन नमक न खाएं। यदि बिना नमक तकलीफ हो रही हो तो सेंधा नमक पानी मे घोलकर पी लें, लेकिन भोजन में न खाए।- *गायत्री की कात्यायनी शक्ति धारा* से जुड़ने के लिए कीजिये। व्रत के दिन दस माला गायत्री मंत्र जपिये, और एक माला निम्नलिखित पार्वती मंन्त्र की जपिये:-
मंन्त्र-
*हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया ।*
*तथा मां कुरु कल्याणि कान्तकातां सुदुर्लभाम ॥*
भावार्थ - हे शिव की अर्द्धांगिनी गौरी माता, जिस प्रकार आप और शिव आदर्श गृहस्थ है। आप दोनों में प्रेम है। अपनी जैसी गृहस्थी हमारी भी बसाने की कृपा करें।हमारा भी विवाह करवा कर कल्याण करें।
👇🏻👇🏻👇🏻
*सुयोग्य जोड़ियाँ इस प्रकार मिलेगी, यह गुरूदेव का लेख अवश्य पढ़ें, वैवाहिक समस्याओं के समाधान के लिए*
👇🏻👇🏻👇🏻
http://literature.awgp.org/book/vivah_Sanskar/v1.85
No comments:
Post a Comment