Tuesday, 10 December 2019

पूर्णिमा पर अखण्डजप का महात्म्य

*पूर्णिमा पर अखण्डजप का महात्म्य*

अखण्डज्योति में एक आर्टिकल बहुत पहले पढ़ा था कि सुहागिन स्त्रियों व सौभाग्यशाली पुरुषों के लिए पूर्णिमा के दिन व्रत व जप अत्यंत शुभ है।

इस दिन अखण्डजप का शुभ सङ्कल्प आपके मन मे उभरा है यह दैवीय प्रेरणा ही है।

जिस उद्देश्य से अखण्डजप होगा वह तो पूर्ण होगा ही। लेकिन अगर निम्नलिखित कार्य भी कर लें तो सोने पे सुहागा हो जाएगा।

सुबह नहाते समय गंगा स्नान का पुण्य लाभ लेने के लिए तीन या पांच बार बोलें:-

ॐ ह्रीं गंगायै, ॐ ह्रीं स्वाहा

आज घर घर में क्लेश व जॉब में तनाव है,मन में सर्वथा शांति का अभाव है। जिन रिश्तों में मधुरता नहीं, वहाँ चन्द्र दोष होता है ऐसा ज्योतिष मानता है।

मन का स्वामी चन्द्रमा है, पूर्णिमा के चाँद का ध्यान करते हुए गायत्रीमंत्र जप दोगुना फ़ल देगा, जिससे मन में शांति व रिश्तों में मधुरता आएगी।

यदि सम्भव हो तो पके चावल में मिश्री व दूध मिला के गाढ़ा कर थोड़ी खीर पूर्णिमा के दिन बना लें। व उससे ही बलिवैश्व यज्ञ करने के बाद उसी में निम्नलिखित चन्द्र गायत्री मंत्र से आहुति दे दें:-

ॐ क्षीरपुत्राय विद्महे, अमृतत्त्वाय धीमहि, तन्नो चन्द्र: प्रचोदयात स्वाहा इदम् चन्द्राय इदम् न मम्।

चन्द्रोदय के बाद चाँदी या स्टील की कटोरी या ग्लास से चन्द्रमा को कच्चे दूध का अर्घ्य चन्द्र गायत्री मंत्र बोलते हुए दे दीजिए।

अखण्डजप से पुण्य तो अनेक गुना मिलेगा ही। यदि एक समय निराहार व्रत-उपवास कर लें व चन्द्रोदय के बाद अर्घ्य देकर भोजन कर सके तो उत्तम होगा। यदि निराहार व्रत उपवास में दिक्कत हो तो सुबह चावल की खीर व फल इत्यादि खा लें और शाम को पूरा भोजन कर लें।

दिन में एक बार निम्नलिखित वीडियो में श्रद्धेय द्वारा बताई विधि से चन्द्रमा का ध्यान कर लीजिए।

https://youtu.be/umAfVbaGWhw

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...