Monday 20 January 2020

आत्मसंतुष्टि व आनन्द पाने के दो उपाय

*आत्मसंतुष्टि व आनन्द पाने के दो उपाय*

1-  किसी से बदले में कुछ न चाहना और पीड़ित मानवता की देवता बन निःश्वार्थ सेवा करना।

2- भगवान से भी कुछ न चाहना बस केवल उनके प्रेम में डूबकर समर्पित हो उनमें ही खो जाना। उनसे कहना- हे ईश्वर, तेरी इच्छा हो पूर्ण हो, मुझसे जो चाहे वो सेवा ले लो।

🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...