यदि चाहते हो आपकी कमाई आपको सुख दे, तो निम्नलिखित उपाय अपनाएं
1- जितना कमाए उसका एक अंश भगवान को दान दें।
2- एक अंश लोकहित लगाएं।
3- एक अंश से अच्छे साहित्य खरीद कर बच्चों को पढ़ने को दें।
4- परिवार पर जब भी धन ख़र्च करें तो कभी अहसान न जताएं।
5- जितनी भी सैलरी कमा रहे हैं उससे ज्यादा काम कम्पनी को कर के दें। जो अतिरिक्त काम का मूल्य आपने नही लिया वह कम्पनी को दान हुआ। इस तरह पुण्य मिलेगा।
🙏🏻 जहां रहे देवता बनकर रहें, हमेशा स्वभाव में दान प्रवृत्ति विकसित करें, अच्छे शब्दों को बोलकर शब्द दान करें, किसी को प्रोत्साहित करके प्रोत्साहन दान करें, किसी का आत्मविश्वास बढ़ाकर उसे आत्मविश्वास दान करें, किसी को सुविचार सत्संग में देकर अच्छे विचार दान करें, प्रेम आत्मियता से व्यवहार करके प्रेम व आत्मियता का दान करें, अपने से कम योग्य व्यक्ति को सम्मान देकर उन्हें सम्मान दान करें।🙏🏻
जो हृदय का राजा होता है वही दान दे सकता है और दानदाता हमेशा आनन्द में रहता है।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
1- जितना कमाए उसका एक अंश भगवान को दान दें।
2- एक अंश लोकहित लगाएं।
3- एक अंश से अच्छे साहित्य खरीद कर बच्चों को पढ़ने को दें।
4- परिवार पर जब भी धन ख़र्च करें तो कभी अहसान न जताएं।
5- जितनी भी सैलरी कमा रहे हैं उससे ज्यादा काम कम्पनी को कर के दें। जो अतिरिक्त काम का मूल्य आपने नही लिया वह कम्पनी को दान हुआ। इस तरह पुण्य मिलेगा।
🙏🏻 जहां रहे देवता बनकर रहें, हमेशा स्वभाव में दान प्रवृत्ति विकसित करें, अच्छे शब्दों को बोलकर शब्द दान करें, किसी को प्रोत्साहित करके प्रोत्साहन दान करें, किसी का आत्मविश्वास बढ़ाकर उसे आत्मविश्वास दान करें, किसी को सुविचार सत्संग में देकर अच्छे विचार दान करें, प्रेम आत्मियता से व्यवहार करके प्रेम व आत्मियता का दान करें, अपने से कम योग्य व्यक्ति को सम्मान देकर उन्हें सम्मान दान करें।🙏🏻
जो हृदय का राजा होता है वही दान दे सकता है और दानदाता हमेशा आनन्द में रहता है।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन
No comments:
Post a Comment