*हसरतें कुछ और हैं*
*वक्त की इल्तजा कुछ और है*
*कौन जी सका है..ज़िन्दगी अपने मुताबिक*
*दिल चाहता कुछ और है!*
*होता कुछ और है!*
*दूसरे के मन को अपनी मर्ज़ी से चलाने की सोचते हैं*
*मग़र ख़ुद के मन पर नियंत्रण नहीं रख पाते, उसके ग़ुलाम बन जाते हैं*
*मन बहुत ख़तरनाक व नुकसानदेह स्वामी(मालिक) व शासक है, मग़र मन को यदि साध लो तो इससे बेहतर और उत्तम ग़ुलाम व नौकर कोई और नहीं।*
मन के स्वामी बनोगे तो हमेशा ख़ुश रहोगे,
मन के ग़ुलाम बनोगे तो हमेशा दुःख सहोगे।
स्वर्ग व नर्क परिस्थिति नहीं है ज़नाब,
यह तो आपकी मनःस्थिति है जो स्वर्ग व नरक के लिए जिम्मेदार है।
जीने के लिये खाओ, अतः खाने के लिए मत जियो।
जीने के लिए कमाओ, अतः कमाने के लिए मत जियो।
जीवन को समझो, जीवन को भरपूर आनन्द से जियो। स्वयं में पूर्ण रहो।
पुष्प की तरह मुस्कुराते रहो, स्वयं के जीवन से आत्मियता व प्रेम-सम्वेदना की खुशबू बिखेरते रहो।
जब खिला हुआ पुष्प चाहते हो, मुरझाया पुष्प पसन्द नहीं करते, फिर दूसरे भी तो तुम्हारा खिला हुआ मुस्कुराता चेहरा पसन्द करेंगे, तनावग्रस्त मुर्झाया चेहरा नहीं।
सबसे बड़ी सुंदरता, खिलता व मुस्कुराता निश्छल चेहरा।
🙏🏻श्वेता, DIYA
*वक्त की इल्तजा कुछ और है*
*कौन जी सका है..ज़िन्दगी अपने मुताबिक*
*दिल चाहता कुछ और है!*
*होता कुछ और है!*
*दूसरे के मन को अपनी मर्ज़ी से चलाने की सोचते हैं*
*मग़र ख़ुद के मन पर नियंत्रण नहीं रख पाते, उसके ग़ुलाम बन जाते हैं*
*मन बहुत ख़तरनाक व नुकसानदेह स्वामी(मालिक) व शासक है, मग़र मन को यदि साध लो तो इससे बेहतर और उत्तम ग़ुलाम व नौकर कोई और नहीं।*
मन के स्वामी बनोगे तो हमेशा ख़ुश रहोगे,
मन के ग़ुलाम बनोगे तो हमेशा दुःख सहोगे।
स्वर्ग व नर्क परिस्थिति नहीं है ज़नाब,
यह तो आपकी मनःस्थिति है जो स्वर्ग व नरक के लिए जिम्मेदार है।
जीने के लिये खाओ, अतः खाने के लिए मत जियो।
जीने के लिए कमाओ, अतः कमाने के लिए मत जियो।
जीवन को समझो, जीवन को भरपूर आनन्द से जियो। स्वयं में पूर्ण रहो।
पुष्प की तरह मुस्कुराते रहो, स्वयं के जीवन से आत्मियता व प्रेम-सम्वेदना की खुशबू बिखेरते रहो।
जब खिला हुआ पुष्प चाहते हो, मुरझाया पुष्प पसन्द नहीं करते, फिर दूसरे भी तो तुम्हारा खिला हुआ मुस्कुराता चेहरा पसन्द करेंगे, तनावग्रस्त मुर्झाया चेहरा नहीं।
सबसे बड़ी सुंदरता, खिलता व मुस्कुराता निश्छल चेहरा।
🙏🏻श्वेता, DIYA
Keeping all these things in mind Negative energy removal is very important for a person and for a place. If Negative energy affects children then the elders must be very attentive and must take an immediate step. Children will face a lot of troubles such as setback in studies, sicknessand so on.
ReplyDeleteNegative Energy Removal in Oregon