Friday, 24 July 2020

अर्जुन सा विजेता बनने का फार्मूला

*अर्जुन सा विजेता बनने का फार्मूला*

अर्जुन बनना है तो,
कृष्ण को तो नित्य सुनना पड़ेगा,
बुद्धि रथ का सारथी व जीवन मित्र,
भगवान श्री कृष्ण को बनाना होगा..

जीवन के महाभारत में,
अपना युद्ध तो स्वयं लड़ना होगा,
मोह व निराशा को छोड़ने हेतु,
श्रीमद्भागवत गीता का एक अध्याय,
नित्य अर्जुन बन पढ़ना होगा।

गौ, गंगा, गीता व गायत्री का,
आशीर्वाद तो लेना होगा,
मन को ऊर्जावान बनाने हेतु बन्धुवर,
 गायत्री मन्त्र तो नित्य जपना होगा।

भावनात्मक रूप से,
आत्मनिर्भर तो बनना होगा,
मजबूत मन करके,
हर आसक्ति से मुंह मोड़ना होगा।

अर्जुन बनने हेतु,
कर्मयोग तो अपनाना पड़ेगा,
प्रत्येक कर्म में कुशलता के लिए,
नित्य ध्यान-योग- प्राणायाम तो करना पड़ेगा।

अर्जुन की तरह,
जीवन लक्ष्य पर केंद्रित होना होगा,
प्रत्येक क़दम अपना,
जीवन लक्ष्य की ओर ही बढ़ाना होगा।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...