Tuesday 18 August 2020

जानकारियों के ढेर को(lots of information) को बुद्धि (Intellect) समझने की भूल न करें।

 जानकारियों के ढेर को(lots of information) को बुद्धि (Intellect) समझने की भूल न करें। Google के पास जानकारी है बुद्धि नहीं। बुद्धि बढ़ाने के लिए एकाग्रता से एक विषय वस्तु पर मनन चिंतन का अभ्यास कीजिये। स्वयं को इतना योग्य बनाइये कि कम से कम 5 से 15 मिनट तक एकाग्र होकर एक ही विषय वस्तु पर चिंतन कर उसका समाधान स्वयं के भीतर खोज सकें।


💐श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...