Friday, 4 September 2020

आर्ट ऑफ थिंकिंग - सोचने की कला में माहिर बनिये।

 मन विचारों, अनुभवों और यादों से निर्मित होता है। यदि मन को दूषित करना है तो भी विचारों का ही सहारा लेना पड़ेगा, यदि मन को शुद्ध करना है तो भी विचार ही मदद करेंगे। मन के बल मनोबल को तोड़ना है तो भी विचार ही सहायक हैं, मन के बल मनोबल को बढ़ाना है मजबूत बनाना है तो भी विचार ही सहायक होंगे। विचारों की सृजनात्मक शक्ति को समझिए, स्वयं के जीवन को मनचाही दिशा विचारों के प्रयोग से दीजिये। आर्ट ऑफ थिंकिंग - सोचने की कला में माहिर बनिये।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...