Friday, 23 October 2020

प्रश्न - असल में हमारा सबसे बड़ा शत्रु और सबसे बड़ा मित्र कौन है?

 प्रश्न - असल में हमारा सबसे बड़ा शत्रु और सबसे बड़ा मित्र कौन है?

उत्तर - अनियंत्रित बेकाबू हमारा मन सबसे बड़ा शत्रु है,

नियंत्रित सधा हुआ मन सबसे बड़ा मित्र है।

मन के पास ही स्वर्ग व नरक दोनों की चाबी है। मन ही जीवन की सफलता व असफलता के लिए उत्तरदायी है।


गायत्रीमंत्र जप, उगते सूर्य का ध्यान, प्रणाकर्षण प्राणायाम, अच्छी पुस्तको का नित्य स्वाध्याय मन को मित्र बनाने में सहायक है।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...