प्रश्न - हमें किन लोगों के बीच नहीं जाना चाहिए?
उत्तर - आवत ही हर्षे नहीं, नैनन नहीं सनेह।
तुलसी तहां न जाइये, चाहे कंचन वर्षे मेह। ~ तुलसीदास
तुलसीदास जी कहते हैं कि उस स्थान पर कभी नहीं जाना चाहिए, जहां किसी को आपके आने से खुशी महसूस न हो, आपके लिए जहां आखों में स्नेह न हो।
नशेड़ी दोस्त काल समान हैं, ले लेंगे प्राण,
उनकी संगत छोड़िए, बनिये ज्ञान सुजान। ~ श्वेता
'श्वेता' कहती है कि नशेड़ी दोस्त नशा करवा कर आपके प्राण ले लेते हैं, उनकी संगत छोड़कर ज्ञानवान बनिये।
जीवन में अमीर बनने का शोर्टकट जो बताए,
बर्बाद होने से बचना है तो उनसे दूरी बनाएं। ~ श्वेता
'श्वेता' कहती है कि जो अमीर बनने का शॉर्टकट बता रहा है उससे दूरी बना लें, क्योंकि वह आपको लूटकर बर्बाद कर देगा।
No comments:
Post a Comment