विद्यार्थी को जीवन में होशपूर्वक रहना चाहिए, नशे के गर्त में डूबने से बचना चाहिए।
हमेशा लक्ष्य प्राप्ति के लिए एक से अधिक मार्ग का ज्ञान होना चाहिए, यदि एक लक्ष्य बन्द हो जाये तो दूसरे को चुन सकें।
विद्यार्थी को कभी हार नहीं मारनी चाहिए।
एक रोटी जलने का रोना मत रोओ(एक हार पर मत रोओ), अभी तवा गरम(युवा हो खून गर्म है) है और आटा बाकी(उम्र बाकी है) है पुनः रोटियां बनाओ(पुनः प्रयास करो) और भोजन का आनन्द लो (जीवन का आनन्द लो)।........
इंटरव्यू में जॉब की नीलामी होती है, जो सबसे अधिक योग्यता की बोली लगाता है, वह जॉब ले जाता है। अतः ऊँची बोली योग्यता की लगाओ, मन पसन्द जॉब व व्यवसाय को हासिल करो।
जंगल मे शेर के आने पर उसी हिरण की जान बचती है, जो अन्य हिरणों से तेज दौड़ता है। किसी भी कार्य क्षेत्र में वही व्यक्ति सफल होता है, जो अपने कार्यक्षेत्र के कर्मियों से अधिक योग्य और जानकर होता है, साथ ही दोगुनी मेहनत करता है। दोगुनी मेहनत करो, सफल बनो।
No comments:
Post a Comment