Saturday, 7 November 2020

जिंदगी खूबसूरत उनके लिए है, जो जीवन जीने की कला जानते हैं,

 जिंदगी खूबसूरत उनके लिए है,

जो जीवन जीने की कला जानते हैं,

जीवन यात्रा उनकी सुखद है,

जो पुरुषार्थ व बुद्धिकुशल है।

जिंदगी मात्र बोझ उनके लिए है,

जो जीवन अनगढ़ अस्तव्यस्त जी रहे हैं,

जीवन यात्रा उनकी दुःखद है,

जो मन की ग़ुलामी कर रहे है।


जीवन जिससे है जो उस आत्मतत्व को जो जान गया,

उसका जीवन तो अनन्त ऊर्जा व परमाननंद से भर गया।


~श्वेता चक्रवर्ती,

अखिलविश्व गायत्री परिवार

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...