जिंदगी खूबसूरत उनके लिए है,
जो जीवन जीने की कला जानते हैं,
जीवन यात्रा उनकी सुखद है,
जो पुरुषार्थ व बुद्धिकुशल है।
जिंदगी मात्र बोझ उनके लिए है,
जो जीवन अनगढ़ अस्तव्यस्त जी रहे हैं,
जीवन यात्रा उनकी दुःखद है,
जो मन की ग़ुलामी कर रहे है।
जीवन जिससे है जो उस आत्मतत्व को जो जान गया,
उसका जीवन तो अनन्त ऊर्जा व परमाननंद से भर गया।
~श्वेता चक्रवर्ती,
अखिलविश्व गायत्री परिवार
No comments:
Post a Comment