प्रश्न - नकल कोई क्यों करता है?
उत्तर - प्रत्येक व्यक्ति नकलची नहीं होता।
नकल + अक्ल = सफल
नकल + बेअक्ल = विफ़ल (असफल)
जब मनुष्य के अंदर आत्मविश्वास व बुद्धिकुशलता की कमी होती है तब वह नकल करता है।
बचपन मे सभी बड़ो की नकल करते हैं, पर ज्यों ज्यों बुद्धि बढ़ती है नकल बन्द हो जाती है।
बड़े होने पर भी कोई नकलची बंदर है तो इसका अर्थ है वह बुद्धि विकास में पीछे हैं।
एग्जाम में वही नकल करेगा जिसकी एग्जाम की तैयारी न होगी।जीवन में वही नकल करेगा जिसके जीवन की समझ न होगी।
No comments:
Post a Comment