Thursday, 14 January 2021

प्रश्न - मुझे सद्गुरु से मिलना है? उन्हें पाने की विधि क्या है?

 प्रश्न - मुझे सद्गुरु से मिलना है? उन्हें पाने की विधि क्या है?


उत्तर- एक बार शान्तिकुंज हरिद्वार जाकर 9 दिन की साधना कीजिये। साधना का लक्ष्य सद्गुरु प्राप्ति रखियेगा, आपके सद्गुरु आपको शीघ्र मिलेंगे।


कभी शिष्य को सद्गुरु ढूढ़ना पड़ता है, तो कभी सद्गुरु स्वयं शिष्य को तलाशता हुआ उस तक पहुंचता है। सद्गुरु शरीरधारी एवं अशरीरी दोनों हो सकते हैं।


जब शिष्य सद्गुरु प्राप्ति की प्रबल इच्छा रखता है, तो सारी कायनात उसे उसके सद्गुरु से मिलाने में मदद करती है।


मन मे प्रबल इच्छा सद्गुरु की कीजिए और नित्य 3 माला (324) गायत्रीमंत्र उगते सूर्य का ध्यान करते हुए कीजिये। जिससे मन सधे व सद्गुरु को पहचान सकें। क्योंकि सद्गुरु को पहचानने की योग्यता आपको स्वयं में विकसित करनी होगी।


संग में पुस्तक - गुरुगीता और शिष्य संजीवनी का स्वाध्याय लाभदायक होगा।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...