Thursday, 14 January 2021

प्रश्न - दीदी, मै कुछ भी नया सीखता हूं तो मुझे समझ नहीं आता या फिर भूल जाता हूं जैसे मै अभी एक्सेल सीखने जा रहा हूं लेकिन घर आकर मैं भूल जाता हूं..

 प्रश्न - दीदी, मै कुछ भी नया सीखता हूं तो मुझे समझ नहीं आता या फिर भूल जाता हूं जैसे मै अभी एक्सेल सीखने जा रहा हूं लेकिन घर आकर मैं भूल जाता हूं..


उत्तर- मष्तिष्क किसी नई चीज को जब तक रुचि न हो सीखना नहीं चाहता। उसे जल्दी भूल जाता है।


उदाहरण - किसी ने आपको गाली दी, वह आप नहीं भूलते जल्दी। किसी ने आपको सम्मान दिया, वह भी आप नहीं भूलोगे। लेकिन यदि किसी ने कोई सामान रखने को दिया तो आप भूल जाओगे।


क्योंकि जिनसे हृदय की भावना नहीं जुड़ी वह जल्दी देर तक मष्तिष्क में याद नहीं रहता। भावना प्रेम भी हो सकता है व नफ़रत भी, दोनो में बात व सीखा हुआ नहीं भूलता।


तो कुछ नया सीखने के लिए, पहले उस विषय के प्रति हृदय में प्रेम उतपन्न कीजिये। उसे सीखकर आप क्या क्या लाभ पाएंगे उसे सोचिए। एक नई टेक्नोलॉजी को सीखने के लिए मन में जुनुन भरिये। स्वयं को उत्साहित कीजिए।


जो सीखा है, उसका प्रैक्टिकल कई बार कीजिये। जो सीखा है उसका नोट्स बनाइये व उसे कई बार दोहराइये। 


सुपर जीनियस मान लो एक बार में याद कर लेता है, तो आम जनता को 7 बार प्रयास में याद होता है। यदि आप दस बार दोहरा के याद कर लें, तो आप सुपर जीनियस से ज्यादा उस विषय को जान लेंगे।


बस सुपर जिनियस से आगे बढ़ने के लिए शरीर से दोगुनी, मन से चौगुनी और हृदय से छः गुनी मेहनत शुरू कर दीजिए। सफ़लता सिर्फ आपकी ही होकर रहेगी।


🙏🏻श्वेता, DIYA

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - जप करते वक्त बहुत नींद आती है, जम्हाई आती है क्या करूँ?

 प्रश्न - जप करते वक्त बहुत नींद आती है, जम्हाई आती है क्या करूँ? उत्तर - जिनका मष्तिष्क ओवर थिंकिंग के कारण अति अस्त व्यस्त रहता है, वह जब ...