Tuesday 16 August 2022

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं


जिंदगी कोई मंजिल नहीं,

एक सफ़र है, 

मंजिल तो मौत है,

जहां जिंदगी के सफर का अंत है।


जिंदगी के सफ़र में,

तकलीफों का मजा लीजिए,

भगवान कृष्ण की तरह,

एक सच्ची मुस्कान होठों पर सजा लीजिए।


जन्म जेल में, और माता से दूर पले,

जन्म से ही रक्षसों से खूब लड़ें,

एक पल भी चैन से न जिए,

फिर भी हमेशा मुस्कुराते रहे।


जिस राधा से प्रेम किया,

उसके साथ जीवन भर रह न सकें,

राक्षसों से मुक्त कराई स्त्रियों की जान बचाने के लिए,

उन सबके मजबूरी में पति बने।


महाभारत युद्ध में अर्जुन के सारथी बने,

युद्ध के मैदान में ही अर्जुन को गीता ज्ञान दिए,

छल का जवाब छल से दिए,

फिर भी धैर्य नहीं खोए व मुस्कुराते रहे।


अनुरोध करती है 'श्वेता',

श्रीकृष्ण से जीवन जीने की कला सीखो,

विपरीत परिस्थितियों में धैर्य रखना सीखो,

तकलीफों के बीच भी मुस्कुराना सीखो।


कृष्ण भक्त हो तो गीता का स्वाध्याय करो,

जीवन प्रबंधन का गुण श्रीकृष्ण से सीखो,

सुख हो या दुःख मुस्कुराते रहो,

जीवन के सफ़र में तकलीफों व तनाव को हंसी में उड़ाते रहो।


🙏श्वेता चक्रवर्ती

डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...