Wednesday, 7 September 2022

साहित्य आतंकवादियों से सावधान

 साहित्य आतंकवादियों से सावधान


कुटिल चालबाज वकील कोर्ट में सत्य को परास्त झूठी दलील और झूठे गवाह से कर देता है। ऐसे ही चालबाज साहित्य आतंकी तथ्य को तोड़ मरोड़कर युवा के समक्ष हिंदू धर्म की वैज्ञानिकता को महिमा खंडित करता है। मक्कारो और साहित्य आतंकियों से सावधान रहें और इनसे साहित्यिक युद्ध को तैयार रहें।


यह युवाओं के मन में सनातन धर्म संस्कृति के विरुद्ध जहर घोलता है, इतिहास के सनातन हिंदू वीरों की वीरता को इतिहास से जन सामान्य के बीच आने नहीं देता। मुगल लुटेरों को हीरो बनाकर पेश करता है, उनके छल और षड्यंत्र को सही ठहराता है। ऐसे बड़ी बड़ी कॉलेज के डिग्रीधारी साहित्य आतंकियों से सावधान रहें,  हमारे युवाओं को दिग्भ्रमित करके उन्हे भटकाने और सनातन हिंदू धर्म के गौरव को युवाओं के समक्ष न आने देने के लिए इन्हे बहुत मोटी तनख्वाह मिलती है।


जिहाद और आतंक केवल हथियारों से नहीं हो रहा, अपितु कलम से भी हो रहा है, सोशल मीडिया पर यह आतंकवाद चल रहा। हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है एक जुट हो इससे लोहा लें, सारे धर्म ग्रंथ यदि न पढ़ सकें तो कम से कम गीता का स्वाध्याय अवश्य करें, हनुमान चालीसा पढ़े और बुद्धि को गायत्री मंत्र जपकर और उगते सूर्य का ध्यान कर पैना करें। ताकि इन्हे जवाब देने के लिए आप सृजन सैनिक बन सकें।


🙏श्वेता चक्रवर्ती , DIYA

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...