Tuesday, 29 November 2022

प्रश्न - हम युवा कम बजट में डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन से जुड़कर क्या क्या गुरु कार्य कर सकते हैं?

 प्रश्न - हम युवा कम बजट में डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन से जुड़कर क्या क्या गुरु कार्य कर सकते हैं?


उत्तर - भाई, एक दिन की वर्षा में बाढ़ नहीं आती, एक दिन के कार्य में अपेक्षित सफ़लता नहीं मिलती।


कोशिश कीजिये कि आपकी टीम में कम से कम दो से तीन बंदे जरूर हों। ताकि यदि कोई व्यस्त है या तबियत खराब है तो वह आराम कर सके और दूसरा उसका कार्य सम्हाल ले।


कुछ कार्य जो अत्यंत कम बजट और कम समय दान में अनवरत शुरू किए जा सकते हैं वह इस प्रकार हैं:-

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

1- साहित्य विस्तार - चलता फिरता पुस्तकालय


कार्य - साप्ताहिक

समय - दो घण्टे

जगह - मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, मार्किट, मंदिर के पास

एक बार का खर्च - एक फोल्डिंग प्लास्टिक टेबल, स्टूल इत्यादि

साप्ताहिक खर्च - 200 रुपये आने जाने का किराया


यदि आपके पास बाइक या कार है तो उसके ऊपर भी साहित्य दो घण्टे के लिए लगाया जा सकता हैं।


हमारी साहित्य विस्तार टीम तरफ से आपको सहयोग - 50% कीमत पर साहित्य आपके पास पहुंचेगा। डाक खर्च भी आपको नहीं देना है। शुरुआती स्थापना में चाहें तो 2000 रुपये का साहित्य निःशुल्क काम शुरू करने हेतु मिल जाएगा। प्रमाणिकता के लिए आपको हमें साहित्य विस्तार के कार्य की तस्वीर और लोकेशन भेजनी होगी।


👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻


2- माता भगवती भोजनालय - 1 रुपये में खिचड़ी पुलाव 



कार्य - साप्ताहिक

समय - दो घण्टे

जगह - मंदिर के पास, झुग्गी झोपड़ी के पास

एक बार का खर्च - एक फोल्डिंग प्लास्टिक टेबल, दो बड़े बर्तन, भोजन बनाने वाले से कॉन्ट्रैक्ट, स्टूल इत्यादि

साप्ताहिक खर्च - 1600 रुपये 


हमारी माता भगवती अन्नदान टीम की तरफ से शुरुआती मदद कर दी जाएगी, प्रमाणिकता हेतु भोजनालय कहाँ चल रहा है, कितने लोगों ने खाया इत्यादि की तस्वीर शेयर करनी होगी।

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻


3-  स्कूल लाइब्रेरी में गुरुदेव के साहित्य की स्थापना


कार्य - प्रत्येक माह

समय - दो घण्टे

जगह - स्कूल

प्रत्येक माह का खर्च - साहित्य मंगवाना 50% डिस्काउंट में खर्च आप 2000 रुपये करेंगे और साहित्य आपको 4000 रुपये का हमारी साहित्य विस्तार टीम भेजेगी

आने जाने का खर्च - 500 रुपये आने जाने का


प्रमाणिकता हेतु जिस स्कूल में साहित्य स्थापित कर रहे हैं उसकी डिटेल भेजनी होगी।


यदि आप अभी पढ़ाई करने वाले युवा हैं, फंड नहीं है तो भी कोई समस्या नहीं, आप मात्र समयदान कीजिये और स्कूल तक आने जाने की व्यवस्था कीजिये। हमारी साहित्य विस्तार टीम आपको साहित्य निःशुल्क भेज देगी। प्रमाणिकता हेतु आपको कॉलेज की आई डी कार्ड और जिस स्कूल में साहित्य स्थापित करेंगे वहां की डिटेल और तस्वीर भेजनी होगी।


👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻


4-  स्कूल में बाल संस्कार शाला चलाना और माह में एक बार जन्मदिन मनाना


कार्य - प्रत्येक माह

समय - दो घण्टे

जगह - नज़दीकी प्रायमरी सरकारी स्कूल

प्रत्येक माह का खर्च -  पूजन सामग्री 200 रुपये और चॉकलेट-बिस्किट 500

मन्त्रलेखन - हमारी साहित्य विस्तार टीम आपको निःशुल्क भेजेगी यदि आपके पास बजट नहीं है।

आने जाने का खर्च - आपको वहन करना होगा


प्रमाणिकता हेतु जिस स्कूल में कार्यक्रम कर रहे हैं उसकी डिटेल और तस्वीर हमें भेजनी होगी।


सामान्य ज्ञान का कम्पटीशन आयोजित कीजिये और पेन कॉपी गिफ्ट में जीतने वाले को दीजिये। प्रतिस्पर्धा स्वस्थ हो तो मृत प्राय व्यक्ति में भी ऊर्जा भर देती है।


स्कूल में बाल संस्कार में क्या और कैसे पढ़ाना है उसकी समस्त मदद की जाएगी।


https://youtu.be/NP2U1HfD0rA


🙏🏻  श्वेता चक्रवर्ती

डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...