Sunday 23 July 2023

हम युगऋषि का आह्वाहन पत्र हैं

 *हम युगऋषि का आह्वाहन पत्र हैं*


जानती हूँ दुनियां में कई लोग,

हमारी तरह जरूर होंगे,

पेट प्रजनन और अर्जन से ऊपर भी,

कुछ लोग सोच रहे होंगे...


उन्हें भी कुछ न कुछ,

लोकहित करने की चाह होगी,

उनकी आत्मा को भी,

सत्य धर्म के मार्ग की तलाश होगी...


बस उन्हीं लोगों के लिए,

हम रोज लिखते हैं,

बस उन्ही लोगों के लिए,

यूट्यूब चैनल चलाते हैं...


गुरुदेव के साहित्य के ख़ज़ाने से,

उन्हें ही पुस्तकों नाम बताते हैं,

उन्हीं के लिए 50% डिस्काउंट में,

ब्रह्मभोज में साहित्य दिलाते हैं...


हमें पता है यह परिवर्तन की बेला है,

कलियुग का अंत और सतयुग की प्रभात बेला है,

कई श्रेष्ठ आत्माओं ने जन्म ले लिया है,

कुछ श्रेष्ठ आत्माएं जन्म लेने वाली हैं,

युगऋषि गुरुदेव ने,

जिनका हाथ पहले ही थाम लिया है...


हम तो युगऋषि के निमित्त मात्र हैं,

उन आत्माओं के लिए युगऋषि की चिट्ठी मात्र हैं,

जो श्रीराम के कार्य के लिए ही जन्मी हैं,

उन आत्माओं के लिए आह्वाहन पत्र मात्र हैं...


आओ मिलकर अध्यात्म के मर्म को जाने,

अध्यात्म की रौशनी से कलियुग के अंधकार को भगाएं,

ख़ुद जागें लोगों को जगाएं,

सतयुग की वापसी का माहौल बनाएं...


सप्त आंदोलन और शत सूत्रीय कार्यक्रम को जाने,

जिसमे भी योगदान दे सकें उसको अपनाएं,

तन मन धन से युगनिर्माण में जुट जाएं,

सृजन सैनिक की योग्यता स्वयं में लाएं।


🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती

डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...