Tuesday, 3 October 2023

कायर बनना है या बहादुर, तुम्हारा निर्णय ही तुम्हारी नियति तय करेगी....

 *कायर बनना है या बहादुर, तुम्हारा निर्णय ही तुम्हारी नियति तय करेगी....*


असल जीवन शुरू होता है,

जब डर का अंत होता है,

दिल आज़ाद महसूस करता है,

जब डर का अंत होता है...


मौत और बीमारी से डरो नहीं,

जब तक जीवन है, मजबूती से लड़ो,

शत्रु और विपरीत परिस्थितियों से डरो नहीं,

जब तक अंतिम श्वांस है, मजबूती से लड़ो...


भीतर साहस जगाओ, 

स्वयं की शक्तियों को पहचानों,

जब तक जीवन शेष है,

योद्धा बनने की ठानो...


डर डर कर मर मर कर जीना छोड़ दो,

साहसी बनकर जीवन युद्ध लड़ना शुरू कर दो,

हार जीत की परवाह मत करो,

लोग क्या कहेंगे यह मत सोचो...


सैनिक की तरह सोचो,

योद्धा की तरह जीवन जियो,

हार जीत की परवाह किये बिना,

बेख़ौफ़ जीवन युद्ध लड़ो....


मृत्यु तो एक दिन सबको आनी है,

बस फ़र्क यह होगा,

कोई कायर की मौत मरा,

कोई बहादुरी के साथ लड़कर शहीद हुआ...


जीवन में तो संघर्ष सबके है,

बस फ़र्क यह है,

कोई कायरता में घुटने टेक दिया,

कोई बहादुरी से जीवन योद्धा बन गया...



🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती

डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...