Thursday, 2 November 2023

कल के भुलावे में मत जियो,

 कल के भुलावे में मत जियो,

इस क्षण और इस पल में जियो,

बीते कल का रोना मत रोवो,

वो तो गुजर गया वापस न आएगा,

आने वाले कल की चिंता में मत जियो,

वो तो अभी आया ही नहीं है...


आज इस क्षण में जो कर रहे हो,

वही तुम्हारा बीता हुआ कल बनेगा,

आज इस क्षण में जो कर रहे हो,

वहीं तुम्हारे आने वाले कल का आधार बनेगा...


न बीते कल में सुख है, न हीं आने वाले कल में सुख है,

सुख तो इसी पल इसी क्षण में है,

यदि तुम होशपूर्वक जी रहे हो, स्थितप्रज्ञ हो,

तो तुम आनन्द में हो, क्योंकि तुम इस पल में चैतन्य हो..


तुम यदि किसी से कुछ पाने की अपेक्षा में हो,

तो तुम कल भी दुःखी थे, आज भी दुःखी हो 

और आने वाले कल में भी दुःखी ही रहोगे...

यदि तुम किसी से कुछ भी अपेक्षा नहीं रखते,

स्वयं पर और उस परम् पिता पर विश्वास रखते हो तो,

तो तुम कल भी सुखी थे, आज भी सुखी हो 

और आने वाले कल में भी सुखी ही रहोगे...


क्रोध मोह और लोभ के बंधन में तुम नहीं हो,

साथ ही इच्छाओं वासनाओं से परे हो तो,

जीवित रहते हुए ही तुम स्वर्ग में हो,

तुम बंधन मुक्त हो और तुम मोक्ष को प्राप्त हो..


💐श्वेता चक्रवर्ती

गायत्री परिवार, गुरुग्राम, हरियाणा, भारत

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...