Friday 9 February 2018

स्वयं बुद्ध बनके ही,
अंगुलीमाल को,
अहिंसक में बदला जाएगा,
भीतर ठहर के ही,
दूसरे को अनाचार करने से,
कोई रोक पायेगा।

कानून परशुराम की तरह,
अपराधी मिटाएगा,
बुद्ध की तरह,
केवल अपराध मिटा न पाएगा।

युगऋषि बुद्ध की राह पर चलके,
अनेकों सद्गृहस्थ भिक्षुक,
तैयार कर रहे हैं,
विचारक्रांति की तलवार थामने को,
सबल साधक कलाई,
नित्य गढ़ रहे रहे हैं।

अनेकों अंगुलिमालों को अहिंसक बनाना है,
हर भूले भटके को सही राह दिखाना है,
पापवृत्ति को जड़ से मिटाना है,
गायत्री परिवार को यह कार्य करके दिखाना है,
स्थूल में हम सबको प्रयास करना है,
सूक्ष्म में तो गुरुचेतना को ही विचार बदलना है।

No comments:

Post a Comment

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...