Monday, 16 April 2018

धर्म परिवर्तन के उपाय

दूसरे धर्म पर अपने धर्म को श्रेष्ठ बताने के लिए तीन उपाय हैं:-

1- लोककल्याणार्थ सेवा तर्क तथ्य प्रमाण देकर स्वयं के धर्म को सर्वश्रेष्ठ सिद्ध कर दिया जाय, विचारपरिवर्तन (भारतीय सनातन धर्म)

2- सेवा, हॉस्पिटल और अन्य आर्थिक उपक्रम से लाभ और लालच देकर धर्म परिवर्तन (...... धर्म)

3- तर्क तथ्य प्रमाण और ज्ञान का अभाव हो और पर्याप्त धन भी लालच देने हेतु न हो तो आतंकवाद द्वारा भय उतपन्न करो और दूसरे धर्म के धार्मिक स्थान पर कुकृत्य करके बदनाम करो (..........धर्म)

वैसे आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता लेकिन रिक्त स्थानों की पूर्ति में सभी धर्म का नाम लिख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...