Wednesday, 4 April 2018

कोई एक वजह तो तलाशो

हज़ार बहाने है,
अस्तव्यस्त रहने के,
कोई एक वज़ह तो तलाशो,
व्यवस्थित और स्वस्थ रहने का।

हज़ार बहाने हैं,
मुंह लटकाने के,
कोई एक वज़ह तो तलाशो,
जी भर मुस्कुराने का।

हज़ार बहाने हैं,
स्वार्थ में रमने का,
कोई एक वज़ह तो तलाशो,
समाज हेतु कुछ करने का।

हज़ार बहाने हैं,
दुनियां को कोसने के,
कोई एक वज़ह तो तलाशो,
दुनियां को संवारने का।

हज़ार तरीक़े हैं,
दूसरों के दोष गिनाने के,
कोई एक वज़ह तो तलाशो,
स्वयं को सुधारने का।

ध्यान रखो.....

मनःस्थिति बदलेगी,
तो ही परिस्थिति बदलेगी,
हमारी अंदरूनी शांति से ही,
सर्वत्र आनंदानुभूति होगी।

बदलाव चाहते है तो,
बदलाव का हिस्सा बनना होगा,
दुनियां को सुधारने हेतु,
पहले स्वयं ही सुधरना होगा।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...