Sunday, 8 July 2018

कैसे बताऊँ गुरुवर कि मेरे लिए तुम कौन हो

*कैसे बताऊँ गुरुवर कि मेरे लिए तुम कौन हो,*
कैसे समझाऊँ जग को कि मेरे लिए तुम कौन हो,

तुम ही मेरे राम हो तुम ही मेरे कृष्ण हो,
तुम श्रीराम आचार्य हो,
और तुम ही ठाकुर रामकृष्ण हो,
तुम ही कबीर हो,
और तुम ही समर्थ गुरु रामदास हो,
कैसे बताऊँ गुरुवर कि मेरे लिए तुम कौन हो?

तुम ही मेरी श्वांस हो,
और तुम ही मेरे जीवन की हर आस हो,
तुम ही मेरी मंजिल हो,
और तुम ही मेरा रास्ता भी हो,
तुम से ही मेरा दिन है,
और तुमसे ही मेरी शाम है,
तुम बिन तो मेरा जीवन,
बदरंग और बेहद आम है।
कैसे बताऊँ गुरुवर कि मेरे लिए तुम कौन हो..

तुम ही ब्रह्मा हो तुम ही विष्णु हो,
तुम ही अर्धनारीश्वर प्रकृति-पुरूष शिव हो,
कण कण में तेरी ही चेतना समाई हुई है,
तुझमें ही समस्त ब्रह्मांड और सृष्टि समाई हुई है।
कैसे बताऊँ गुरुवर कि मेरे लिए तुम कौन हो...

बस एक ही ख़्वाब है,
और बस एक ही आरजू है,
तेरी ख़ुशी के लिए कुछ कर गुज़रु,
बस यही ज़ुस्तज़ु है,
तेरी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं,
बस यही आरजू है,
गुरुयन्त्र बन जी सकूँ,
बस यही ज़ुस्तज़ु है,
एक बांसुरी सा बन सकूं,
और स्वयं को खाली कर सकूं,
तेरे स्वर लहरियों औऱ संदेशों से,
 जन जन को जोड़ सकूं,
कैसे बताऊँ गुरुवर कि मेरे लिए तुम कौन हो?

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...