Thursday 12 July 2018

सम्हलो, ये वक़्त गुज़र जाएगा

*सम्हलो, ये वक़्त गुज़र जाएगा*

वक्त अच्छा हो या बुरा,
दोनों वक़्त गुज़र जायेगा,
कोई गोरा हो या काला,
इक मुट्ठी भर राख बन जायेगा।

कोई धनवान हो या कंगाल,
दोनों ख़ाली हाथ ही जायेगा,
इस दुनियाँ का कमाया धन,
इस दुनियां में ही रह जायेगा।

पूर्णिमा हो या अमावस्या,
दोनों रात ढल जायेगी,
सूरज के उगने पर,
सुनहरी धूप घर आएगी।

आने जाने का क्रम,
यूँ ही चलता रहेगा,
केवल अच्छे-बुरे कर्मो का वजूद,
युगों तक बना रहेगा।

समय बड़ा बलवान है,
इससे दोस्ती कर लो,
एक एक पल का सदुपयोग कर,
एक नया इतिहास रच दो।

🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाइन इंडिया यूथ असोसिएशन

1 comment:

  1. If there is one Best Indian astrologer in Manhattan who can cater to all your needs and solve all the issues of your life related to personal and family matters, professional matters, love matters, and various other significant issues like black magic removal, negative energy removal, etc then he has to be the Famous Indian astrologer in Manhattan, Astrologer Pandit Ramdial Ji.

    Best Indian Astrologer in Manhattan

    ReplyDelete

प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद्यमहे’, ' धीमही’ और 'प्रचोदयात्’ का क्या अर्थ है?

 प्रश्न - रुद्र गायत्री मंत्र में *वक्राय* (vakraya) उच्चारण सही है या *वक्त्राय* (vaktraya) ?किसी भी देवताओं के गायत्री मंत्र में ' विद...